RRB Group D
RRB GROUP D 2022: ‘सामान्य विज्ञान’ के इन प्रश्नों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें
General Science For RRB Group D Exam: अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त माह की 17 तारीख से किया जा रहा है। देश भर से इस परीक्षा के लिए करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जा रहा है। पहले दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी है। 19 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक चौथे चरण की परीक्षा आयोजित की जा रही है अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो कि आपको आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं विज्ञान के ये प्रश्न—General Science Multiple Choice Questions For RRB Group D Exam
1. मछलीयों के हृदय ………. कक्ष होते है।
Fishes have ………. Chambered heart.
a) तीन (three)
b) दो (two)
c) एक (one)
d) चार (four)
Ans- b
2. निम्न में से कौन सा एन्जाइम अग्न्याशय द्वारा स्त्रावित होता है ?
Which of the following enzymes is secreted by the pancreas?
a) माल्टेज (Maltase)
b) ट्रिपसीन (Trypsine)
c) लैक्टेस (Lactase)
d) सुक्रेस ( Sucrase)
Ans- b
3. वाहनों की हेडलाइट में प्रयुक्त दर्पण कौन-सा होता है ?
What is the mirror used in the headlight of vehicles?
a) समतल दर्पण (plane mirror)
b) समतल उत्तल दर्पण (plane-convex mirror)
c) उत्तल दर्पण (convex mirror)
d) अवतल दर्पण (concave mirror)
Ans- d
4. शरीर में कैल्शियम ऑक्सेलेट की बहुत ज्यादा मात्रा ………. का कारण बनती है।
The excessive amount of calcium oxalate in the……….body causes
a) ब्रोकाइटिस (Brochitis)
b) पथरी (Stones)
c) मधुमेह (Diabetes)
d) मेनिन्जाइटिस (Meningitis)
Ans- b
5. मानव शरीर में दो हड्डियाँ आपस में कैसे जुड़ी रहती है?
Two bones are connected in human body by:
a) जोड़ो से (Joints)
b) मांसपेशीयों से (Muscles)
c) अस्थि-बंध (Ligament)
d) छोटी हड्डियों से (Small bones)
Ans- c
6. रक्त का इनमें से कौन-सा घटक ऑक्सीजन का परिवहन करता है?
Which among these component of blood transports oxygen?
a) प्लेटलेट (Platelet)
b) प्लाज्मा (Plasma)
c) WBC
d) RBC
Ans- d
7.वेग-समय ग्राफ पर रेखा का ढलान कहलाता है।
What does the slope of velocity time graph represent ?
a) (distance)
b) (momentum)
c) (acceleration)
d) बल (force)
Ans- c
8. निम्नलिखित में से कौन सा विषमांगी मिश्रण है ?
Which of the following is a heterogeneous mixture?
a) पीतल (Brass)
b) पानी में चीनी का घोल (Sugar solution in water)
c) वायु (Air)
d) दूध (Milk)
Ans- c
9. …………… उभयधर्मी प्रकृति का होता है ?
……………….. is an amphoteric nature ?
a) SO₂
b) N₂O
c) Cao
d) ZnO
Ans- d
10. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में जिंक ऑक्साइड बनता है, जो एक सुरक्षा परत के रूप में कार्य करता है और जंग की रोकथाम करता है ?
In which of the following processes, zinc oxide is formed, which acts as a protection layer and prevents corrosion ?
a) टिन प्लेटिंग (Tin plating)
b) क्रोमियम प्लेटिंग (Chromium plating )
c) मिश्रधातु बनाना (Alloying)
d) गैल्वेनाईजेशन (Galvanization)
Ans- d
11. क्विक सिल्वर (Quick Silver) किसे कहते है ?
What is a quick silver?
a) टाईटेनियम (Titanium)
b) मर्करी (Mercury)
c) प्लेटिनम (Platinum)
d) रेडियम (Radium)
Ans- b
12. दांतो में सड़न शुरू हो जाती है जब मुंह का पी. एच. …………… से कम हो जाता है-
Tooth decay starts when ph of the mouth is lower than ……..
a) 5.7
b) 5.5
c) 5.6
d) 5.4
Ans- b
13. कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटिन और वसा का पूर्ण पाचन कहां पर होता है ?
Complete digestion of carbohydrates, proteins and fats takes place in ?
a) ग्रासनली में (Oesophagus)
b) पेट में (Stomach)
c) छोटी आंत में (Small intestine)
d) बड़ी आंत में (Large intestine)
Ans- c
14. प्रोटीन की कमी से निम्न मे से कौन सी बिमारी होती है ?
Which of the following diseases is caused by protein deficiency?
a) क्वाशीयोर्कर (kwashiorkor)
b) रीकेट्स (Rickets)
c) बेरी – बेरी (Berry-Berry)
d) स्कर्वी (Scurvy)
Ans- a
15. मछली से प्राप्त कॉड लिवर तेल किस विटामीन का समृद्ध स्त्रोत है ?
Cod liver oil obtained from fish, is a rich source of which vitamin?
a) विटामिन सी (Vitamin C )
b) विटामिल बी12 (Vitamin B12)
c) विटामिन डी (Vitamin D )
d) विटामिन बी 1 (Vitamin B1)
Ans- c
Read More:-
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।