RRB Group D

RRB Group D 2022 Science Most Expected MCQ: ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘विज्ञान’ के यह प्रश्न

Published

on

Science Expected MCQ For RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का इंतजार कर रहे है लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब कुछ ही दिनों बाद समाप्त होने वाला है रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा 4 मार्च के बाद ग्रुप डी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी को जारी रखें ताकिपरीक्षा में वह अच्छे अंको से सफलता प्राप्त कर सकें I यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है I यहां पर हमने जनरल साइंस के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं, जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करें I

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़ें विज्ञान के ये 15 महत्वपूर्ण सवाल— Science Important Questions For Railway Group D Exam 2022

Q1. कोशिका में पाए जाने वाला अनुवांशिक पदार्थ है?

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट

(c) DNA

(d) RNA

Ans:- (c)

Q2. मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है?

(a) प्रोटोजोआ

(b) एनीलिडा

(c) पोरिफेरा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q3. निम्न में से कौन मानव मात्र के लिए उपयोग नहीं है?

(a) मधुमक्खी

(b) रेशम कीट

(c) फीता कृमि

(d) केंचुआ

Ans:- (c)

Q4. समुद्री सर्प को कहा जाता है?

(a) कटल फिश

(b) सिल्वर फिश

(c) डेविल फिश

(d) हाइड्रो फिश

Ans:- (c)

Q5. आधुनिक एंटीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है?

(a) लिस्टर

(b) हार्वे

(c) पाश्चर

(d) जेनर

Ans:- (a)

Q6. निम्न में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उत्तरदाई है?

(a) वसामय उत्तक

(b) रोम

(c) स्वेद ग्रंथियां

(d) संयोजी उत्तक

Ans:- (a)

Q7. क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है?

(a) पाईरुविक अम्ल

(b) फ़्यूमेरिक अम्ल

(c) लैक्टिक अम्ल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q8. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस में बदल जाते हैं?

(a) वसा

(b) एमिनो अम्ल

(c) शर्करा

(d) ग्लूकोज

Ans:- (b)

Q9. किस अम्ल के मांसपेशियों में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है ?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) साइट्रिक अम्ल 

(c) यूरिक अम्ल

(d) ये सभी

Ans:- (a)

Q10. मानव का मस्तिष्क कितने ग्राम का होता है?

(a) 1350

(b) 1230

(c) 1100

(d) 1500

Ans:- (a)

Q11. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र कहां पर है?

(a) अनुमस्तिष्क में

(b) कशेरुक रज्जु में 

(c) तंत्रिका कोशिका में

(d) प्रमस्तिष्क में

Ans:- (b)

Q12. हाइड्रोफाइट कहते हैं?

(a) एक जलीय पौधे को

(b) एक सामूहिक जानवर को

(c) एक पौधीय रोग को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q13. निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है?

(a) जेट उड़ान

(b) पॉप संगीत

(c) निर्वाचन सभायें

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q14. रक्त में एंटीबॉडी एवं एंटीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं?

(a) बायोलॉजी

(b) हिस्टोलॉजी

(c) गायनेकोलॉजी

(d) सीरोलॉजी

Ans:- (d)

Q15. सबसे खोजा गया हार्मोन कौन-सा है?

(a) इन्सुलिन

(b) ऑक्सीटोसिन

(c) सिक्रिटीन

(d) थायरोक्सिन

Ans:- (c)

Read More:-

RRB Group D Physics Practice Set 6: ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘भौतिक विज्ञान’ के यह प्रश्न डालें एक नजर!

RRB Group D Biology प्रैक्टिस सेट 8: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे जीव विज्ञान के ऐसे प्रश्न डालें एक नजर

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये ‘विज्ञान’ से संबंधित के कुछ ( Science Expected MCQ For RRB Group D) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version