RRB Group D
RRB Group D Science प्रैक्टिस सेट 11: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ से इन लेवल के सवाल
Science MCQ For RRB Group D Exam 2022: काफी लंबे समय से टलती आ रही रेलवे ग्रुप डी परीक्षा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन संभवतः जुलाई माह से प्रारंभ हो जाएगा । जिसके लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी कर ली गई है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
सामान्य विज्ञान के प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें — Railway Group D Science Question
Q1.निम्न में से कौन सा कथन एक पारिस्थितिक तंत्र में एक जैविक घटक के साथ एक अजैविक घटक की प्रक्रिया को दर्शाता है?
(a) एक चूहा भोजन के लिए दूसरे चूहे से लड़ रहा है
(b) केंचुए मिट्टी में बिल बनाते हैं
(c) वर्षा का पानी झील में गिर रहा है
(d) एक टिड्डा जो एक पत्ते पर भोजन करता है
Ans:- (b)
Q2._____पृथ्वी से लेकर सूर्य तक की अनुमानित दूरी की लंबाई की यूनिट है?
(a) केल्विन
(b) जूल
(c) एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट
(d) लाइट इयर्स
Ans:- (c)
Q3.मुंह की परत____ से बनी होती है।
(a) पपड़ीदार उपकला (squamous epithelium)
(b) स्तंभाकार कला (columnar epithelium)
(c) घनाकार उपकला (cuboidal epithelium)
(d) स्यूडोस्ट्रेटिफाइड स्तंभाकार उपकला (pseudostratified columnar epithelium)
Ans:- (a)
Q4.मानव शरीर की त्वचा की सबसे बाह्म परत कहलाती है ?
(a) एपीडर्मिस
(b) इंडोडर्मिस
(c) हाइपोडर्मिस
(d) स्क्लेरा
Ans:- (a)
Q5.निम्न में से कौन सा ऊतक जड़ों के खाद्य पदार्थों का परिसंचरण करता है?
(a) कैम्बियम
(b) फ्लोयम
(c) जाइलम
(d) गतउंड टिश्यू
Ans:- (b)
Q6. ऑस्टियोपोरोसिस किस रोग से संबंधित है?
(a) फेफडे
(b) दिल
(c) गुर्दा
(d) हड्डी
Ans:- (d)
Q7. कवक की कोशिका भित्ति बनी होती है?
(a) लिग्रिन
(b) काइटिन
(c) हेमी – सेल्यूलोज
(d) सेल्यूलोज
Ans:- (b)
Q8.निम्न में से कौन सा किसी धातु का इलेक्ट्रानिक विन्यास नहीं है?
(a) 2,1
(b) 2,6
(c) 2,8,1
(d) 2,6
Ans:- (b)
Q9. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2 ,8,7 है , तो इसकी संयोजकता क्या होगी?
(a) आठ
(b) एक
(c) सात
(d) दो
Ans:- (b)
Q10.इनमें से कौन-सा एक विषमांगी मिश्रण है?
(a) दूध
(b) वायु
(c) पीतल
(d) पानी में चीनी का घोल
Ans:- (a)
ये भी पढे :-
RRB Group D Biology Practice Set 14: ‘मिरमेकोलोजी’ किसके अध्ययन से संबंधित है?
RRB Group D Science प्रैक्टिस सेट 10: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ से इस लेवल के सवाल
इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान (Science MCQ For RRB Group D) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया। रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
aastha jha
March 27, 2022 at 5:36 AM
STUDY OF ANTS