RRB Group D
RRB Group D Science Practice Set 23: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘विज्ञान’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें
Science Practice Set For RRB Group D: भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा एक लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी की भर्ती की जानी है । जिसके लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा । इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में आवेदकों की संख्या को देखते हुए यह अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है । यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की जा सके।
हमारे द्वारा प्रतिदिन ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं इसी संदर्भ में आज हम जनरल साइंस पर आधारित प्रैक्टिस सेट (Science Practice Set For RRB Group D) शेयर कर रहे है, जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण विज्ञान के यह सवाल—General Science Practice Set Paper For RRB Group D Exam 2022
Q. एक पूर्ण दोलन के दौरान एक सरल लोलक सत्र द्वारा किया गया कार्य किसके समतुल्य होगा?
a) एक के
b) दो के
c) शून्य के
d) तीन के
Ans. c
Q. ‘पिन्ना’ किसमें पाया जाता है?
a) सरीसृप
b) स्तनधारी
c) जलीय जीव
d) स्तनपायी
Ans. b
Q. इनमें से क्या अन्तः परासरण पर आधारित होता है?
a) रंध्र मुख
c) पत्तियाँ
b) फूल
d) तना
Ans. a
Q. वायु में नाइट्रोजन गैस के लिए प्रतिस्थापित निष्क्रिय गैस कौन-सा है जिसका प्रयोग गहरे समुद्र में गोताखोरों द्वारा किया जाता है?
a) हाइड्रोजन
b) हीलियम
c) आर्गन
d) कैल्सियम
Ans. b
Q. जन्तु कोशिका में केंद्रक के समीप पाये जाने वाला बेलनाकर सूक्ष्म कोशिकांग, जो कोशिका विभाजन के समय तुर्क तंतुओं के निर्माण में संलग्नल होता है?
(a) तारक केंद्र
b) कोशिकीय श्वसन
c) काइम
d) व्यत्यासिका
Ans. a
Q. किसी कण को साम्यावस्था में रखने के लिए बलों की न्यूनतम संख्या कितनी है?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
Ans. b
Q. धातु की शुद्धता का निर्धारण किस नियम की सहायता से किया जा सकता है?
a) पास्कल नियम
b) आर्कमिडीज़ नियम
c) न्यूटन नियम
d) कोशिकत्व नियम
Ans. b
Q. एक सजीव और एक निर्जीव के बीच की कड़ी क्या होती है?
a) जीवाणु
b) विषाणु
c) कवक
d) फफूंदी
Ans. b
Q. U परमाणु में न्यूट्रोन की संख्या कितनी है?
a) 92
b) 238
c) 146
d) 330
Ans. c
Q. एक कोशिका के बनने से लेकर उसके विभाजन दद्वारा संतति कोशिका बनने तक होने वाली प्रक्रियाओं को क्या कहते है?
a) कोशिकीय श्वसन
b) कोशिका चक्र
c) कोशिका रस
d) कैस्पेरियन स्ट्रिप
Ans. b
Q. एस. एच. एम. दर्शाने वाली प्रणाली में प्रत्यास्थता के साथ और क्या आवश्यक होना चाहिए?
a) घन
b) आयतन
c) जड़त्व
d) प्लवमान
Ans. c
Q. यदि पदार्थ के द्रव्यमान और वेग दोनों को उसके परिणाम ने दुगुना जाएगा दिया जाए तो गतिज ऊर्जा गुना
a) 2 गुना
b) 4 गुना
C) 8 गुना
d) 16 गुना
Ans. c
Q. अगर कचरा पीने के पानी में मिल जाए तो कौन सी बीमारी फैलेगी?
a) हैजा
b) लुजमोशन
c) चेचक
d) टाइफाइड
Ans. a
Read more:-
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।