RRB Group D

RRB Group D 2022: ‘अम्ल, क्षार और लवण’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में अभी पढ़ें!

Published

on

Acid Base and Salts MCQ For RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी Phase 1 की परीक्षाएं 26 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है। वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , उनके लिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। यहां पर हम जानेंगे अम्ल क्षार एवं लवण से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं। प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा में इस टॉपिक से एक से दो प्रश्न पूछे जा रहे हैं। आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जा सकते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अम्ल क्षार और लवण से जुड़े यह सवाल—RRB Group D Exam Acid Base and Salts Question

Q1. आमाशय रस में कौन-सा अम्ल है ?/ Which acid is present in gastric juice?

(a) ऐसीटिक अम्ल /acetic acid

(b) नाइट्रिक अम्ल/ nitric acid

(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल /Hydrochloric acid

(d) सल्फ्यूरिक अम्ल/Sulfuric acid

Ans- c  

Q2. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है?/Another name for hydrochloric acid is

(a) मैलिक अम्ल/ Malic Acid  

(b) पिक्रिया अम्ल/Picric Acid

(c) म्यूरिएटिक अम्ल/muriatic acid

(d) क्लोरिक अम्ल/chloric acid

Ans- c

Q3. बिच्छू बूटी (नेटॉल) की पत्तियों के छू जाने पर जलन पैदा होती है। यह किसके अन्तः क्षेपण के कारण होता है ?/A burning sensation occurs when the leaves of nettle nettle are touched. Whose injection is this due to?

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल/hydrochloric acid 

(b) मेथेनोइक अम्ल / Methanoic acid

(c) सिट्रिक अम्ल/ Citric acid

(d) सल्फ्यूरिक अम्ल/sulfuric acid

Ans- b

Q4. गन्ने के रस को किण्वन द्वारा बनाया जाता है। इसमें पाया जाता है/Sugarcane juice is made by fermentation. is found in –

(a) पिक्रिक अम्ल/picric acid

(b) लैक्टिक अम्ल/Citric acid

(c) सिट्रिक अम्ल / lactic acid 

(d) ऐसीटिक अम्ल/Acetic acid

Ans- d 

Q5. विटामिन C किस नाम से जाना जाता है ?/By what name is Vitamin C known?

(a) ऐमीनों अम्ल/amino acid

(b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल /ascorbic acid

(c) ऐसीटिक अम्ल /acetic acid

(d) ऑक्सेलिक अम्ल/oxalic acid

Ans- b

Q6. निम्नलिखित में से ऐसीटिक अम्ल किसका अन्य नाम है?/Which of the following is another name for acetic acid?

(a) सिरका/Vinegar

(b) बेकिंग सोडा/Baking Soda 

(c) कॉपर सल्फेट/copper sulphate

 (d) आमाशय रस/gastric juice

Ans- a 

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उच्चतम मात्रा में हाइड्रोजन आयन (H) देता है? /Which one of the following gives the highest amount of hydrogen ion (H+ )? 

(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन/sodium hydroxide solution

(b) दूधिया मैग्नीशिया (मिल्क ऑफ मैग्नीशिया)/Milky Magnesia (Milk of Magnesia)

(c) नींबू रस/ lemon juice

(d) आमाशय रस/ gastric juice

Ans- d 

 Q8. लेड बैटरियों में प्रयुक्त किया जाने वाला अम्ल है? /The acid used in lead batteries is?

(a) नाइट्रिक अम्ल / nitric acid

(b) सल्फ्यूरिक अम्ल /sulfuric acid

(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल/ hydrochloric acid  

(d) ये सभी/ all of them

Ans-  b 

Q9. निम्नलिखित में दुर्बल अम्ल है? 

Which of the following is a weak acid?

(a) HCI

(b) HCN

(c) HNO3

(d) H₂SO4

Ans- b 

Q10. प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है? /Which one is in excess in aqueous solution of strong acid?

(a) H+ आयनों का/H+ions

(b) CI आयनों का/Cl-ions

(c) OH- आयनों का /OH- ions 

(d) Na+ आयनों का/Na+ ions

Ans-  a

Q11. निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए।/Select the false statement from the following. 

(a) सल्फ्यूरिक अम्ल के सम्पर्क में आने पर कपड़ा, कागज आदि नष्ट हो जाते हैं।/On coming in contact with sulfuric acid, cloth, paper etc. get destroyed.

(b) अम्ल सक्रिय धातुओं से क्रिया करके हाइड्रोजन मुक्त करते हैं। /Acids react with active metals to liberate hydrogen.

(c) क्षारक जल में विलेय करने पर OF आयन देते हैं। /Bases on dissolving in water give OH-ions.

(d) टूथपेस्ट हल्का-सा अम्लीय होता है।/Toothpaste is slightly acidic.

Ans- d

Q12.  बोतलों के नाम पत्र (लेबल) पर कुछ मृदु पेय दावा करते हैं कि वे अम्लीयता नियामक है। वे अम्लीयता नियमन किसका प्रयोग करते हैं?/Some soft drinks claim on the label of the bottle that they are acidity regulators. What do they use to regulate acidity?

(a) कार्बन डाइ ऑक्साइड /carbon dioxide

(b) बाइकार्बोनेट लवण/bicarbonate salt 

(c) (a) और (b) दोनों/ both (a) and (b)

(d) कार्बन डाइ ऑक्साइड और लाइम/carbon dioxide and lime

Ans- c 

Q13. नींबू के रस में pH का अनुमान कितना होता है ?/What is the approximate pH of lemon juice?

(a) 7 से अधिक /greater than 7 

(b) 7 के बराबर नहीं /equal to 7 

(c) पूर्वानुमान सम्भव/not predictable

(d) 7 से कम/ less than 7

Ans- d 

Q14.  ताजे दूध का pH मान 6 हैं। जब यह खट्टा हो जाता है, तो pH मान -/The pH value of fresh milk is 6. When it turns sour, the pH value

(a) < 6 हो जाता है /becomes < 6

(b) वही रहता है (अर्थात् 6) /remains the same (ie 6)

(c) > 6 हो जाता है/> becomes 6

(d) उदासीन हो जाता है (अर्थात् 7 )/ becomes indifferent (ie 7 )

Ans- a 

Q15. pH स्केल का परिसर है –

The range of pH scale is –

(a) 0-7

(b) 8-14 

(c) 0-14

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these 

Ans-  c

Read More:-

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी फेस-2 परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे, फिजिक्स के यह स्कोर बूस्टर सवाल, अभी पढ़ें

RRB Group D 2022: लेंस और दर्पण से जुड़े बेहद बेसिक लेवल के सवाल, जो रेलवे ग्रुप डी की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़े

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”अम्ल, क्षार और लवण” से जुड़े महत्वपूर्ण (Acid Base and Salts MCQ For RRB Group D Exam 2022) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version