RRB Group D

RRB Group D Sports GK: चाहते हैं ग्रुप डी में अच्छे नंबर तो स्पोर्ट्स जीके के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

Published

on

MCQ on Sports GK For RRB Group D: रेलवे में सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के लिए लगभग 1.03 लाख पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा । यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको अभी से अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए प्रैक्टिस सेट का नियमित रूप से अभ्यास करना चाहिए , ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके। यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए स्पोर्ट्स जीके से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन करेंगे। जो कि आगामी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है।

परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता पाने के लिए पढ़ें स्पोर्ट्स जीके के यह सवाल— Important Sports GK Questions For RRB Group D Exam 2022

1. एटीपी टूर्नामेंट 2020 किसने जीता?

(a) राफेल नडाल

(b) डेनियल मेदवेदेव

(c) रोजर फेडररा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans-(b)

2. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाला पहला भारतीय था।

(a) वी मर्चेंट

(b) पी. के. बनर्जी

(c) मिहिर सेन

(d) आरती साह

Ans-(c)

3. ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान?

(a) साक्षी मलिक,

(b) बबीता कुमारी

(C) विनेश फोगट

(d) गीता फोगट

Ans-(a)

4. श्नाइडर कप किस खेल के लिए और किस देश के लिए खेला जाता है?

(a) बाइक रेस (भारत)

(b) हॉर्स रेस (इंग्लैंड)

(c) नौका दौड़ (अमेरिका)

(d) सी प्लेन रेस (यूके)

Ans-(d)

5. मर्डेका किस खेल और किस महाद्वीप के लिए खेला जाता है ?

(a) फुटबॉल (एशियाई)

(b) टेनिस (यूरोप)

(c) क्रिकेट (ऑस्ट्रेलिया)

(d) गोल्फ (अमेरिका)

Ans-(a)

6. हिमा दास एक है?

(a) निशानेबाज

(b) तैराक

(c) धावक

(d) भारोत्तोलक

Ans-(c)

7. एमआरएफ विश्व कप के लिए कौन सा खेल खेला जाता है ?

(a) हॉकी

(b) रग्बी

(c) क्रिकेट और मुक्केबाजी

(d) कुश्ती

Ans-(c)

8. टाइगर वुड्स…………से संबंधित है?

(a) फुटबॉल

(b) टेनिस

(c) गोल्फ

(d) शतरंज

Ans-(c)

9. आइजनहावर ट्रॉफी किस खेल के लिए खेली जाती है?

(a) गोल्फ-पेशेवर

(b) गोल्फ-शौकिया

(c) घुड़दौड़

(d) रग्बी

Ans-(b)

10. आप कोनेरू हम्पी का नाम किस खेल से जोड़ते हैं?

(a) शतरज

(b) वॉलीबॉल

(c) टेबल टेनिस

(d) बास्केटबॉल

Ans-(a)

11. ग्रैंड नेशनल के लिए कौन सी दौड़ आयोजित की जाती है?

(a) पोलो

(b) घुड़दौड़ (सामान्य)

(c) हॉर्स स्टीपल चेस रेस

(d) लॉन टेनिस

Ans-(c)

12.जूल्स रिमेट ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है? 

(a) सॉकर

(b) गोल्फ

(c) बैडमिंटन

(d) टेनिस

Ans-(a)

13. किंग्स कप का संबंध किस खेल से है?

(a) स्केटिंग

(b) पैराग्लाइडिंग

(c) वायु दौड़

(d) रग्बी

Ans-(d)

14. निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया था?

(a) अनिर्बान चटर्जी

(b) पंकज आडवाणी

(c)  दुती चांडी 

(d) विनेश फोगट

Ans-(d)

15. कोलंबो कप (एशिया) किस खेल के लिए खेला जाता है?

(a) बेसबॉल

(b) फुटबॉल

(c) गोल्फ़

(d) टेनिस

Ans-(b)

16. एशेज किस खेल के लिए खेली जाती है?

(a) बेसबॉल

(b) क्रिकेट

(c) नौका दौड़

(d) टेनिस

Ans-(b)

17. अपूर्वी चंदेला निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?

(a) कुश्ती

(b) एथलेटिक्स

c) मुक्केबाजी

d) रॉइफल शूटिंग

Ans-(d)

18. पी वी सिंधु का संबंध किससे है ?

(a) टेनिस

(b) जिम्नास्टिक

(c) भारोत्तोलन

(d) बैडमिंटन

Ans-(d)

19. थॉमस कप किस खेल से संबंधित है?

(a) वर्ल्ड टेबल टेनिस

(b) विश्व क्रिकेट

(c) विश्व बैडमिंटन

(d) विश्व टेनिस

Ans-(c)

20. कौन सा क्रिकेटर 400 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने?

(a) रोहित शर्मा

(b) विराट कोहली

(c) शिखर धवन

(d) एमएस धोनी

Ans-(a)

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: स्पोर्ट्स करंट अफेयर के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़ें

RRB Group D 2022 Sports GK Question: रेलवे की पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं स्पोर्ट्स से ये सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये स्पोर्ट्स जीके से संबंधित के कुछ (MCQ on Sports GK For RRB Group D) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version