RRB Group D

RRB Group D Static GK: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘ओलंपिक खेलों’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जरूर पढ़ें

Published

on

Olympic Games Important MCQ For RRB Group D: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से ऑनलाइन मोड में कराने जा रहा है। इस परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कॉन्पिटिशन बहुत टफ रहने वाला है। यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं।

 इसी कड़ी में आज हम स्टैटिक जीके के अंतर्गत ओलंपिक खेलो पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बता दें की रेलवे द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में स्पोर्ट्स पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लें जिससे कि ग्रुप डी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ओलंपिक गेम्स से संबंधित यह प्रश्न—Olympic Games Related Questions For RRB Group D Exam 2022

Q. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) के अध्यक्ष है ?/ Who is the current President of International Olympic Committee (IOC)?

(a) थॉमस बाच/Thomas Bach

(b) सेर्गेय बबका/Sergey Babka

(c) पुएतों रोको रिचर्ड/Puerto Roc Richard

(d) इनमे से कोई नहीं/None of these

Ans. a

Q. ओलंपिक शब्द ओलंपस से आया है जो नाम है ?/ The word olympic comes from olympics which is the name?

(a) मस्स्थल का/of the site

(b) झील का/of lake

(c) नदी का/ River’s

(d) एक पर्वत का/ famountain

Ans. d

Q. किस वर्ष भारत ने ओलंपिक खेलों में हॉकी का पहला गोल्ड मेडल जीता था?/ In which year India won the first gold medal of hockey in Olympic Games 

(a) 1928 में

(b) 1936 में

(c ) 1940 में

(d) 1956 में

Ans. a

Q. 2024 में Summer Olympics खेलों का आयोजन कहां किया जाना है?/ Where are the Summer Olympics Games to be held in 2024

(a) रियो डी जेनेरो (ब्राजील)/ Rio de Janeiro (Brazil)

(b) पेरिस (फ्रांस)/Paris (France)

(c) लंदन (ब्रिटेन)/ London (UK)

(d) मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)/ Melbourne (Australia)

Ans. b

Q. ओलंपिक खेलों में पहली बार महिलाओं को शामिल किया गया था ?/ For the first time women were included in the Olympic Games?

(a) पेरिस औलपिक (1900)/ Paris Auspique (1900)

(b) एमेस्टरडम ओलंपिक (1928)/ Amsterdam Olympics (1928)

(c) मेलवर्न ओलंपिक (1956)/ Melbourne Olympics (1956)

(d) एस ओलंपिक (1896)/ Ace Olympics (1896)

Ans. a

Q. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत पदक तालिका में कौन से स्थान पर रहा है ?

What is the rank of India in the medal tally of Tokyo Olympics 2020?

(a) 47

(b) 48

(c) 49

(d) 50

Ans. b

Q. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कौन सा देश पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा है ?/ Which country has topped the medal tally in Tokyo Olympics 2020?

(a) अमेरिका/ America

(b) चीन/ China

(c) जापान/Japan

(d) इटली/ Italy

Ans. a

Q. वर्तमान भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान है?/ Who is the current captain of Indian women’s hockey team?

(a) रानी रामपाल/ Rani Rampal

(b) गुरजीत कौर/ Gurjit Kaur

(c) वंदना कटारिया/ Vandana Kataria

(d) सुशीला चानू/ Sushila Chanu

Ans. a

Q. 2020 टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर था?

What was the mascot of the 2020 Tokyo Olympics?

(a) Miraitowa

(b) Vinicius des Moraes

(c) Soohorang

(d) Huanhuan

Ans. a

Q. चर्चा में रही अदिति अशोक किस खेल से संबंधित हैं?/ Aditi Ashok, who was in the news, is related to which sport ?

(a) कुश्ती/ Wrestling

(b) बॉक्सिंग/ Boxing

(c) गोल्फ/ Golf

(d) हॉकी/ Hockey

Ans. c

Q. भारत ने ओलंपिक खेलों में सबसे पहले भाग किस वर्ष लिया था?/ In which year did India participate for the first time in the Olympic Games ?

(a) मेलबर्न ओलंपिक (1956)/ Melbourne Olympics (1956)

(b) पैरिस ओलंपिक (1900)/ Paris Olympics (1900)

(c) एथेस ओलंपिक (1896)/ Athens Olympics ( 1896 )

(d) एम्स्टर्डम ओलंपिक (1928)/Amsterdam Olympics (1928)

Ans. b

Q. आधुनिक ओलंपिक खेलों का प्रथम आयोजन कब हुआ था ?/ When was the first modern Olympic Games held?

(a) 1896 में

(b) 1996 में

(c) 1906 में

(d) 1928 में

Ans. a

Q. किस महाद्वीप में अब तक एक भी बार ओलंपिक खेल का आयोजन नहीं किया गया है?/ Which continent has not hosted the Olympic Games even once?

(a) एशिया/ Asia

(b) अमेरिका/America

(c) ऑस्ट्रेलिया/ Australia

(d) अफ्रीका/ Africa

Ans. d

Q. लवलीन बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में कौन सा मेडल जीता ?/ Which medal did Lovleen Borgohain win in boxing?

(a) स्वर्ण पदक/ Gold Medal

(b) रजत पदक/ Silver Medal

(c) कांस्य पदक/ Bronze Medal

(d) कोई भी पदक प्राप्त नहीं किया / did not receive any medals

Ans. c

Read More:-

RRB Group D Science Practice Set 1: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के संभावित प्रश्न!

RRB Group D Static GK Practice Set 1: ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘स्टैटिक जीके’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version