RRB Group D

RRB Group D Static GK Practice Set 14: रेलवे में अपनी जॉब पक्की करने के लिए ‘स्टैटिक जीके’ के इन प्रश्नो पर डाले एक नजर

Published

on

RRB Group D Static GK Revision MCQ: रेलवे में नौकरी करना हर किसी का सपना होता है। चाहे वह ग्रुप डी की नौकरी क्यों ना हो रेलवे द्वारा एक लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी के पदों पर भर्ती की जानी है।जिसके लिए परीक्षा की तिथि शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है I यहां पर हमने स्टैटिक जीके के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं , जो आगामी ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं । परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम आ सकता है।

ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं स्टैटिक जीके के ऐसे प्रश्न— Static GK Important MCQ For Railway Group D

Q1. Vijayakrishna passed away in June 2021. He was related to which sport?/ बी. विजयकृष्ण का जून 2021 में निधन हो गया। वह किस खेल से संबंधित थे?

(a) Football / फुटबॉल

(b) Cricket / क्रिकेट

(c) Basketball / बास्केटबॉल

(d) Chess / शतरंज

Ans. (b)

Q2. ‘World Habitat Day is celebrated on of every year. विश्व पर्यावास दिवस प्रत्येक वर्ष के को मनाया जाता है।

(a) First Monday of October / अक्टूबर का पहला सोमवार

(b) 1st October / 1 अक्टूबर

(c) Second Sunday of October / अक्टूबर का दूसरा रविवार

(d) 2nd October / 2 अक्टूबर

Ans. (a)

Q3. The PM of which country resigned in June 2021, one week after he lost a vote of confidence?/ विश्वास मत हारने के एक सप्ताह बाद जून 2021 में किस देश के प्रधान मंत्री ने इस्तीफा दे दिया?

(a) Denmark / डेनमार्क

(b) Norway / नॉर्वे

(c) Sweden / स्वीडन

(d) Finland / फिनलैंड

Ans. (c)

Q4. Who among the following Sportsperson is not a recipient of the Khel Ratna award 2021?/ निम्नलिखित में से कौन खेल रत्न पुरस्कार 2021 का प्राप्तकर्ता नहीं है?

(a) Manish Narwal / मनीष नरवाल

(b) Sumit Antil / सुमित अंतिल

(c) R. Ashwin / आर आश्विन

(d) Sunil Chhetri / सुनील छेत्री

Ans. (c)

Q5. Which of the following is the winner of the Padma Bhushan Award 2021? (Nov 2021)/ निम्नलिखित में से कौन पद्म भूषण पुरस्कार 2021 का विजेता है?

(a) M.C Mary Kom / एम सी मैरी कोमो

(b) P.V Sindhu / पी.वी सिंधु

(c) Kangna Ranaut / कंगना रनौत

(d) Adnan Sami / अदनान सामी

Ans. (b)

Q6. If Reserve Bank of India increases the cash reserve ratio, then which of the following is a likely outcome?/ यदि भारतीय रिजर्व बैंक नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि करता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा संभावित परिणाम है?

(a) The commercial banks will have less money to lend. / वाणिज्यिक बैंकों के पास उधार देने के लिए कम धन होगा।

(b) The union government will have less money to lend. सरकार के पास उधार देने के लिए धन कम होंगे।

केंद्र

(c) The union government will have more money to lend. / सरकार के पास उधार देने के लिए अधिक धन होगा।

केंद्र

(d) The commercial banks will have more money to lend. / वाणिज्यिक बैंकों के पास उधार देने के लिए अधिक धन होगा।

Ans. (a)

Q7. When is “World Health Day celebrated?/ “विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 7th March / 7 मार्च

(b) 7th April / 7 अप्रैल

(c) 7th May / 7 मई

(d) 7th June / 7 जून

Ans. (b)

Q8. Who has won the Sushila Devi Award 2021 for the Best Book of Fiction in December 2021?/ दिसंबर 2021 में बेस्ट बुक ऑफ फिक्शन के लिए सुशीला देवी पुरस्कार 2021 किसने जीता है?

(a) Anmol Singh / अनमोल सिंह

(b) Nilotpal Mrinal / नीलोत्पल मृणाल

(c) Bhikhari Thakur / भिखारी ठाकुर

(d) Anukrti Upadhyay / अनुकृति उपाध्याय

Ans. (d)

Q9. How many types of emergencies have been envisaged by the Constitution?/ संविधान के द्वारा कितने प्रकार की आपात स्थितियों की परिकल्पना की गयी है?

(a) Only one / केवल एक

(b) Two / दो

(c) Three / तीन

(d) Four / चार

Ans. (c)

Q10. Justice Rajinder Sachar Committee was set up to study/ न्यायमूर्ति राजिंदर सच्चर समिति का गठन, ……..के अध्ययन के लिए किया गया था।

(a) the environmental issues of the western ghats in India / भारत में पश्चिमी घाट के पर्यावरणीय मुद्दे

(b) the impact of globalisation on India / भारत पर वैश्वीकरण का प्रभाव

(c) the standards maintained by government hospitals in India । भारत में सरकारी अस्पतालों द्वारा बनाए गए मानक

(d) the socio-economic status of Muslim community in India / भारत में मुस्लिम समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति

Ans. (d)

Q11. Helsinki is the capital city of which country?/ हेलसिंकी किस देश का राजधानी शहर है?

(a) Finland / फ़िनलैंड

(b) Norway / नॉर्वे

(c) Denmark / डेनमार्क

(d) Sweden / स्वीडन

Ans. (a)

Q12. Bishkek is the capital of which country?/ बिश्केक किस देश की राजधानी है?

(a) Uzbekistan / उज्बेकिस्तान

(b) Kyrgyzstan / किर्गिस्तान

(c) Kazakhstan / कजाखस्तान

(d) Tajikistan / ताजिकिस्तान

Ans. (b)

Q13. What is Disguised Unemployment refers to ?/ प्रच्छत्र बेरोजगारी का अर्थ क्या है?

(a) It is a situation wherein the number of workers in a job is less than required to do the job / यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक काम करने के लिए नौकरी में श्रमिकों की संख्या आवश्यकता से कम होती है।

(b) It is a situation wherein the number of workers in a job is more than required to do the job / यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक कार्य करने की आवश्यकता से नौकरी में श्रमिकों की संख्या अधिक होती है

(c) It is a situation wherein the number of skilled workers in a job is less than unskilled workers to do the job / यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक नौकरी में कुशल श्रमिकों की संख्या अकुशल श्रमिकों से कम है

(d) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (b)

Q14. Who assumed the appointment of Air Officer Commanding in Chief (AOC-in-C) of Western Air Command in October 2021?/ अक्टूबर 2021 में पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (AOC-in-C) की नियुक्ति किसने की?

(a) Vishnu Bhagat / विष्णु भगत

(b) Arun Prakash / अरुण प्रकाश

(c) Amit Dev / अमित देव

(d) Madhvendra Singh / माधवेंद्र सिंह

Ans. (c)

Q15. The Atal Pension Yojana was launched on/ अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया?

(a) 9th May 2015 / मई 9 2015

(b) 1st June 2015 / 1 जून 2015

(c) 9th November 2016 / 9 नवंबर 2016

(d) 25th December 2016 / 25 दिसंबर 2016

Ans. (a)

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: ‘General Science’ के 15 संभावित प्रश्न जो ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, जरूर पढ़े

RRB Group D Static GK प्रैक्टिस सेट 12: जल्द होगी ग्रुप डी परीक्षा, Static GK से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए ‘स्टैटिक जीके’ (RRB Group D Static GK Revision MCQ) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version