RRB Group D
RRB Group D Static GK Practice Set 21: ‘स्टैटिक जीके’ से संबंधित इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अवश्य पढ़ें
RRB Group D Static GK: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन संभवत: जुलाई माह में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी अभी से प्रारंभ करें जिससे की परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की जा सके । हमारे द्वारा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट एवं जनरल अवेयरनेस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम स्टैटिक जीके (RRB Group D Static GK) पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे है। जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें ।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे स्टैटिक जीके कि ऐसे सवाल—RRB Group D Static GK Expected Questions
Q. निम्न में से किसे ‘चिकित्सा शास्त्र का जनक ‘कहा जाता है?
(a) कन्फ्यूशियस
(b) हिरोडोटस
(c) एरेटोस्थेनज
(d) हिप्पोक्रेटीज
Ans:- (d)
Q. यूनान में ‘पेशेवर शिक्षकों’ को कहा गया है?
(a) बॉक्सर
(b) सोफिस्ट
(c) मंदारिन
(d) प्लेबियन
Ans:- (b)
Q. कौन सा बंदरगाह ‘यूरो पोर्ट’ के नाम से जाना जाता है?
(a) हैम्बर्ग
(b) लिस्बन
(c) रॉटरडम
(d) लंदन
Ans:- (c)
Q. स्वेज नहर के उत्तरी प्रवेश द्वार पर स्थित बंदरगाह कौन सा है?
(a) पोर्ट अलेक्जेंड्रिया
(b)कैरों
(c) स्वेज
(d) पोर्ट सईद
Ans:- (d)
Q. निम्न में से किस इमारत को ‘सफेद संगमरमर मुगल वास्तुकला ‘ के रूप में जाना जाता है?
(a) ताजमहल
(b)हंपी
(c) अजंता
(d) खजुराहो
Ans:- (a)
Q. जब सोडियम बाई कार्बोनेट को अत्यधिक गर्म किया जाता है तो क्या उत्पाद बनता है?
(a)सोडियम मोनोऑक्साइड
(b)सोडियम पेरॉक्साइड
(c)सोडियम हाइड्रोक्साइड
(d)सोडियम कार्बोनेट
Ans:- (d)
Q. किस भारतीय को विशेष ऑस्कर पुरस्कार दिया गया?
(a)मीरा नायर
(b) भानु अथैया
(c) एआर रहमान
(d) सत्यजीत रे
Ans:- (d)
Q. समुद्र की एक जोड़ी उपखाड़ी जो आकार में अवतार हो क्या कहलाती है?
(a) खाडी
(b) जलसंयोजी
(c)जलडमरूमध्य
(d)उनके बीच में समुद्री रास्ता
Ans:- (a)
Q. यदि चालू खाता पर सरकारी खर्च सरकारी राजस्व से अधिक हो तो क्या स्थिति होगी?
(a)शून्य आधारित बजट
(b)निष्पादन आधारित बजट
(c)घाटा बजट
(d)अधिशेष बजट
Ans:- (c)
ये भी पढे :-
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।