RRB Group D

RRB Group D Static GK Practice Set 5: क्या आप जानते हैं विक्रमशिला गैंगेटिक डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ स्थित है? यहां जाने

Published

on

RRB Group D Practice Set 5 For Static GK: साल के लंबे इंतजार के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। 17 अगस्त 2022 से परीक्षा का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जाएगा। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं। और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर स्टैटिक जीके से जुड़ा प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। जिसका अभ्यास अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में मददगार साबित हो सकता है । इस प्रैक्टिस सेट में आप ऐसे रोचक सवाल को जानेंगे जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके से जुड़े 15 संभावित प्रश्न—Static GK objective Type Questions For RRB Group D Exam 2022

1. क्लीनिकी थर्मामीटर में प्रयुक्त द्रव कौन सा होता है?/What is the liquid used in clinical thermometer?

a. ऐल्कोहॉल/ alcohol

b. जल/water

c. पारा (मर्करी)/mercury (mercury) 

d. बेन्जीन/benzene

Ans- c

2. निम्नलिखित में से किस राज्य में दीपोर बील’ नामक रामसर वेटलैंड साइट है?/Which of the following state has Ramsar Wetland site named ‘Deepor Beel’?

a. पश्चिम बंगाल/West Bengal

b. ओडिशा/Odisha

c. असम/Assam 

d. छत्तीसगढ़/ Chhattisgarh

Ans- c

3.  सिंधु घाटी सभ्यता का स्थल धोलावीरा किस भारतीय राज्य में स्थित है?/Dholavira, the site of the Indus Valley Civilization, is located in which Indian state?

a. पंजाब/Punjab

b. राजस्थान /Rajasthan 

c. गुजरात/Gujarat 

d. उत्तर प्रदेश/Uttar Pradesh

Ans- c

4. चित्रकला ‘माई मदर’ किसने बनाई थी?/Who made the painting ‘My Mother’?

a. बंकिम चंद्र चटर्जी /Bankim Chandra Chatterjee

b. देवेंद्रनाथ टैगोर / debendranath tagore 

c. नंदलाल बोस / Nandlal Bose 

d. अबनिंद्रनाथ टैगोर/Abanindranath Tagore

Ans- d

5. 68वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (Best Feature Film) का अवॉर्ड के लिए ‘चुना गया?/Which film was selected for the Best Feature Film award at the 68th National Film Awards?

a. तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर/Tanhaji: The Unsung Warrior

b. सोरारई पोटरू/ soararai potru

c. मंडेला /Mandela

d. मलिक/ Malik

Ans- b

6. भारत में राजनीतिक दलों को किसके द्वारा मान्यता दी जाती है?/Political parties in India are recognized by whom?

a. भारत चुनाव आयोग /Election Commission of India

b. वित्त आयोग/ Finance Commission

c. राज्य चुनाव आयोग /state election commission 

d. इनमें से कोई भी नहीं/none of these

Ans- a

7. आपको भारत के किस राज्य में तीयी पर्वत मिलेगा?/In which state of India would you find Mount Tiyi?

a. अरुणाचल प्रदेश/Arunachal Pradesh

b. उड़ीसा/ Orissa

c. हिमाचल प्रदेश/Himachal Pradesh 

d. नागालैंड/ Nagaland

Ans- d

8.  हाल ही में, जारी वर्ष 2021 के “वैश्विक नवाचार सूचकांक’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?/What is the rank of India in the recently released “Global Innovation Index” for the year 2021?

a. 28वां/28th 

b. 41वां / 41st

c. 46वां /46th 

d. 52वां / 52nd

Ans- c

9. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘Best Book on Cinema’ अवॉर्ड के लिए चुना गया?/Selected for the ‘Best Book on Cinema’ award at the 68th National Film Awards?

a. Colour Photo

b. The Longest Kiss

c. Tak-Tak 

d. Funeral

Ans- b

10. निम्नलिखित में से कौन राजीव गांधी के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने?/Who among the following became the President of Indian National Congress after Rajiv Gandhi?

a. सीताराम केसरी /Sitaram Kesari 

b. पी. वी. नरसिम्हा राव/ PV Narasimha Rao

c. सोनिया गांधी / Sonia Gandhi 

d. मनमोहन सिंह/Manmohan Singh

Ans- b

11. पीलिया के रोगी की आँखे किस रंग की हो जाती है ?/What color do the eyes of a jaundiced patient turn?

a. संतरा /Orange 

b. पीले/Yellow

c. नीला /Blue

d. लाल/ red

Ans- b

12. अनुच्छेद 161 किसके बारे में बताता है?/What does Article 161 tell about?

a. राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति/pardoning power of the president  

b. राज्यपाल की क्षमादान शक्ति/ pardoning power of governor 

c. सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति की शक्ति /Power of President to consult Supreme Court

d. राज्यपाल की नियुक्ति/appointment of governer

Ans- b

13. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards ) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) अवॉर्ड के लिए किसे चुना गया?/Who was selected for the Best Actor Award at the 68th National Film  Awards? 

a. सूर्या और अक्षय कुमार/ Suriya and Akshay Kumar

b. अनीश और सलमान खान/Anish and Salman Khan

c. सूर्या और अजय देवगन/ Suriya and Ajay Devgan 

d. अक्षय कुमार और धनुष/ Akshay Kumar and Dhanusn

Ans- c

14. विक्रमशिला गैंगेटिक डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ स्थित है?/ Where is Vikramshila Gangetic Dolphin Sanctuary located?

a. झारखंड/Jharkhand

b.  बिहार/ A state in Eastern India 

c. पश्चिम बंगाल/ West Bengal

d. ओडिशा/Odisha

Ans- b

15. हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित खिलाड़ी ‘ब्रेंडन टेलर’ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है? /Recently, Brendan Taylor, a player belonging to which country has retired from international cricket?

a इंग्लैंड/England

b जिम्बाब्वे / Zimbabwe

c. आयरलैंड/ Ireland

d. ऑस्ट्रेलिया/Australia 

Ans- b

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: क्या आप जानते हैं भारत के प्रसिद्ध मंदिरों से जुड़े इन सवालों के जवाब?

RRB Group D Mountain Passes (दर्रे): रेलवे परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं इस टॉपिक से 1 से 2 सवाल जरूर पढ़ें!

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version