RRB Group D

RRB Group D Indian Festivals: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे ‘भारत के त्योहारों’ से जुड़े यह 15 सवाल अभी पढ़ें

Published

on

Questions on Indian Festivals For RRB Group D: 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी । रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वालेअभ्यर्थियों के लिए भारत के प्रमुख त्योहारों से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं। पहले वह दूसरे चरण की परीक्षा में यहां से लगभग हर शिफ्ट में 1 से 2 सवाल पूछे गए थे। ऐसे में अभ्यर्थी जो तीसरे चरण की परीक्षा में बैठने वाले हैं उनके लिए इन प्रश्नों को जरुर पढ़ लेना चाहिए ताकि ग्रुप डी परीक्षा में अच्छा स्कोर किया जा सके ।

Read Also:-RRB Group D Exam: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित की जा रही ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘विज्ञान’ की कुछ ऐसे ही प्रश्न

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़ें भारत के त्योहार से संबंधित प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 MCQ Questions on Indian Festivals

1. बगवाल मेला’ किस स्थान पर लगता है? / At which place ‘Bagwal Mela’ is held?

(a) लोहाघाट Lohaghat

(b) बागेश्वर Bageshwar 

(c) चम्पावत Champawat

(d) देवीधुरा Devidhura

Ans- d 

2. अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध ‘सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला’ किस जिले में लगता है? / In which district the international famous ‘Surajkund Craft Mela’ is held?

(a) सिरसा Sirsa

(b) पानीपत Panipat

(c) फरीदाबाद Faridabad

(d) रोहतक Rohtak

Ans- c 

3. ‘अच्छी उपज के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किस राज्य के लोगों के द्वारा प्रसिद्ध त्यौहार ‘त्सोकुम समाई’ मनाया जाता है / The famous festival of Tsokum Samai’ is celebrated by the  people of which state to invoke blessings for a rich harvest?

(a) Mizoram / मिजोरम 

(b) Assam/असम 

(c) Meghalaya/ मेघालय 

(d) Nagaland  / नागालैंड 

Ans- d 

4. ‘हरेला’ क्या है / What is ‘Harela’?

(a) त्योहार Festival

(b) स्थान Location

(c) सब्जी Vegetable

(d) फल Fruit

Ans- a

5. पुरी की ‘रथ यात्रा’ किनके सम्मान में निकाली जाती है / ‘Rath Yatra’ of Puri is taken out in whose honor?

(a) राम Ram

(b) कृष्ण Krishna

(c) विष्णु Vishnu

(d) कृष्ण, सुभद्रा व बलराम Krishna, Subhadra and Balaramaa 

Ans- d  

6. हॉर्नबिल महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है / The Hombill Festival is celebrated in which state?

(a) Assam/ असम 

(b) Meghalaya/ मेघालय 

(c) Nagaland/नागालैंड 

(d) Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश

Ans- c 

7. कौन-सा हिन्दू पर्व ‘थारू’ जनजाति द्वारा शोक पर्व के रूप में मनाया जाता है / Which Hindu festival is celebrated by the ‘Tharu’ tribe as a mourning festival?

(a) होली Holl

(b) दीपावली Diwali

(c) नागपंचमी Nagpanchami

(d) दशहरा Dussehra

Ans- b 

8. छठ पर्व में किस देवता की पूजा होती है / Which deity is worshiped in Chhath festival?

(a) शिव  Shiva

(b) दुर्गा Durga

(c) सूर्य Surya 

(d) चाँद Moon

Ans- c 

9. जनजातीय त्यौहार ‘भगत परब’ कौन से राज्य में मनाया जाता है / Bhagta Parab’, a tribal festival that is celebrated between the period of spring and summer originated in the state of –

(a) Jharkhand / झारखंड 

(b) Mizoram / मिजोरम 

(c) Maharashtra / महाराष्ट्र 

(d) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश 

Ans- b 

10. महाराष्ट्र में ‘शिवाजी उत्सव’ एवं ‘गणेश चतुर्थी किसने शुरू कराया था / Who started ‘Shivaji Utsav’ and ‘Ganesh Chaturthi’ in Maharashtra? 

(a) बाला साहब ठाकरे Balasaheb Thackeray 

(b) एम. जी. राणाडे M. G. ranade

(c) बी. जी. तिलक B. G. Tilak

(d) छत्रपति शिवाजी Chhatrapati Shivaji

Ans- c 

11. जन्माष्टमी के दिन किसका जन्मोत्सव मनाया जाता है ./ Whose birth anniversary is celebrated on Janmashtami?

(a) श्रीराम Shriram

(b) श्रीकृष्ण Shri Krishna

(c) शिव Shiva

(d) गणेश Ganesh

Ans- a 

12.———— का त्यौहार देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों को समर्पित है / The festival of ———–  is dedicated to Goddess Durga and her nine avatars.

(a) Holi / होली 

(b) Navratri / नवरात्रि 

(c) Diwali / दिवाली 

(d) Sankranti / संक्रांति 

Ans- b 

13. ‘किस राज्य में “तरणेतर” मेला प्रतिवर्ष मनाया जाता है / In which state is the Tametar “fair celebrated annually?

(a) Gujarat / गुजरात 

(b) Telangana / तेलंगाना 

(c) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश 

(d) Manipur / मणिपुर

Ans- a 

14. कौन सा त्योहार तिब्बत के नए साल की शुरुआत को दर्शाता है?

(a) Saga Dawa Festival / सागा दबा त्यौहार

(b) Losar festival / लोसर त्यौहार

(c) Shoton Festival / शोटोन  त्योहार 

 (d) Ongkor Festival / ऑकोर  त्योहार 

Ans- b

15. देवीधुरा मेला’ लगता है / ‘Devidhura Mela’ takes place in –

(a) चित्तौड़गढ़ जनपद में Chittorgarh District

(b) चम्पावत जनपद में Champawat District 

(c) हरिद्वार जनपद में Haridwar District 

(d) उधम सिंह नगर में Udham Singh Nagar

Ans- b

ये भी जाने:-

[1 September Analysis] RRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में 1 सितंबर को पूछे गए GK/GS के सभी सवाल यहां पढ़े!

RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप डी फेज-3 में पूछे जा सकते हैं ‘ब्रांड एंबेसडर’ से जुड़े 1 से 2 सवाल अभी पढ़ें!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया। रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version