RRB NTPC
RRB NTPC CBAT Exam Date 2022: 30 जुलाई को होगा पे लेवल 4 व 6 के पदों के लिए एप्टिट्यूड टेस्ट
RRB NTPC CBAT 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) परीक्षा के कम्प्युटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) की तिथि घोषित कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा ये एप्टिट्यूड टेस्ट परीक्षा 30 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थी जो पे लेवल 4 व 6 के पदों के लिए हुई सीबीटी 2 परीक्षा में चयनित हुए हैं, केवल वे ही वे 30 जुलाई 2022 को होने वाले एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए योग्य माने जाएंगे।
बोर्ड द्वारा पे लेवल 4 व 6 के पदों के लिए एनटीपीसी सीबीटी 2 की परीक्षाएँ 9 व 10 मई 2022 को आयोजित कराई गई थी। तथा इस सीबीटी 2 परीक्षा का रिज़ल्ट बोर्ड नें 8 जून 2022 को जारी किया था। सीबीएटी परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सीबीएम में प्रवेश के समय निर्धारित प्रारूप (सीईएन 01/2019 के अनुलग्नक VI) के मूल रूप में विज़न प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उन्हें सीबीएटी परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
35 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए कराई जा रही है परीक्षा
आरआरबी द्वारा एनटीपीसी की परीक्षा पे लेवल 2, 3, 4, 5 व 6 के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जा रही है। इस परीक्षा में स्टेशन मास्टर, क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रेफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट एवं कमर्शियल अप्रेंटिस आदि पदों को शामिल किया गया है। इस वर्ष इस परीक्षा के द्वारा एनटीपीसी के लगभग 35,208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी।
RRB NTPC 2022 Posts involving Computer Based Aptitude Test (CBAT)
Name of Graduate Posts | Number of Vacancies | Level in 7th CPC |
Station Master | 6865 | 6 |
Traffic Assistant | 161 | 4 |
बता दें, कि सीबीएटी परीक्षा केवल उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित कराई जा रही है, जिनहोनें स्टेशन मास्टर व ट्रेफिक असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। परीक्षा के जरिये स्टेशन मास्टर के कुल 6865 पद तथा ट्रेफिक असिस्टेंट के कुल 161 रिक्त पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें-
- RRB Group D Science: रेलवे परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘मानव रक्त’ पर आधारित एक से दो प्रश्न अभी पढ़ें
- RRB Group ‘D’ Admit Card: जानें कब जारी हो सकते हैं एड्मिट कार्ड, जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में हो सकती है परीक्षा