RRB NTPC

RRB NTPC Answer Key 2022: कल जारी होगी NTPC CBT 2 परीक्षा की Answer Key, लेवल 3, 2 व 5 के लिए कराई गई थी परीक्षा

Published

on

RRB NTPC CBT 2 Answer Key: रेलवे रिक्रुटमेन्ट बोर्ड यानि RRB द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की कम्प्युटर आधारित टेस्ट 2 (CBT 2) की परीक्षा 12 जून से 17 जून 2022 के बीच आयोजित कराई गई थी। ये परीक्षा पे लेवल 2, 3 व 5 के पदों पर नियुक्ति के लिए थी। बता दें, कि बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की आन्सर की कल शाम 05:00 बजे जारी की जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा की आन्सर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर डाउन्लोड कर सकेंगे।

कल शाम 05:00 बजे जारी होगी आन्सर की, केवल 27 जून 2022 तक ही दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

परीक्षा की आन्सर की कब जारी की जाएगी, इसकी जानकारी बोर्ड नें आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के जरिये दी है। नोटिफ़िकेशन के अनुसार प्रश्न पत्र व आन्सर की देखने के लिए लिंक 22 जून 2022 को शाम 05:00 बजे से एक्टिवेट की जाएगी, तथा 27 जून 2022 को रात 11:55 पर लिंक बंद कर दी जाएगी। अभ्यर्थी प्रश्न पत्र या आन्सर की के संबंध में आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। 

अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की आपत्ति 22 जून 2022 शाम 05:00 बजे से 27 जून 2022 रात 11:55 तक दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 50 रु. शुल्क देना होगा। आपको बता दें, कि यदि अभ्यर्थी द्वारा दर्ज की गई शिकायत सही साबित होती है, तो इस स्थिति में अभ्यर्थी को शुल्क वापिस कर दिया जाएगा। 

कुल 35,208 पदों पर नियुक्ति के लिए कराई जा रही है परीक्षा

रेलवे रिक्रुटमेन्ट बोर्ड यानि RRB द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की ये परीक्षाएँ क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रेफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस एवं स्टेशन मास्टर जैसे कुल 35,208 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Biology Practice MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पौधों के वर्गीकरण’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें

RRB Group D Exam 2022: जुलाई माह से आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘GS’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़िए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version