RRB Group D

RRB NTPC CBT-2 GA MCQ: परीक्षा के अंतिम दिनों में जरूर पढ़ें ‘जनरल अवेयरनेस’ के यह संभावित प्रश्न

Published

on

RRB NTPC CBT-2 GA MCQ: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC CBT 2) की परीक्षा का आयोजन 12 जून से किया जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा देना होगा, जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए जनरल अवेयरनेस के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं.। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

GA Important MCQ For RRB NTPC CBT 2 —एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है GA के यह सवाल

Q. नई दिल्ली के प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?/ What has been renamed as ‘Pragati Maidan Metro Station’ of New Delhi?

(a) हुड्डा स्टेशन / Hooda Station

(b) विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन / University Metro Station

(c) सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन / Supreme Court Metro Station

(d) प्रगति चौक स्टेशन/ Pragati Chowk station

Ans:- ©

Q. केलकर समिति का गठन निम्न में से किस मुद्दे के लिए किया गया था?/ The Kelkar Committee was constituted for which of the following issues?

(a) विद्युत् क्षेत्र में सुधार

(b) पिछड़ी जातियों पर पहली समिति

(c) प्राकृतिक गैस मूल्य

(d) कृषि विपणन

Ans:- (b)

Q. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ‘मोटेरा स्टेडियम (सरदार वल्लभ भाई पटेल)’ का नाम क्या रखा गया है ?/ What is the name of the world’s largest cricket stadium ‘Motera Stadium (Sardar Vallabhbhai Patel)’?

(a) अरुण जेटली / Arun Jaitley

(b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi 

(c) राम नगर / Ram Nagar

(d) अरुण जेटली / Arun Jaitley

Ans:- (b)

Q. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?/ Ujjain is situated on the banks of which river?

(a) टाइग्रिस

(b) क्षिप्रा

(c) विस्चुला

(d) स्वान

Ans:- (b)

Q. असम कैबिनेट ने ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा है ?/ Assam cabinet has renamed ‘Rajiv Gandhi National Park’ as what is the new name?

(a) इंदिरा राष्ट्रीय उद्यान / Indira National Park

(b) अकबर राष्ट्रीय उद्यान / Akbar National Park

(c) अकबर राष्ट्रीय उद्यान / Akbar National Park

(d) ओरंग राष्ट्रीय उद्यान / Orang National Park

Ans:- (d)

Q. चम्बल नदी के किनारे कौन सा शहर बसा है?/ Which city is situated on the banks of river Chambal?

(a) खारतूम /Khartoum

(b) कोटा/ Kota

(c) अस्वान (मिस्र)/Aswan (Egypt)

(d) बगदाद/ Baghdad

Ans:-(b)

Q. तुहिन ए सिन्हा और अंकिता वर्मा ने मिलकर निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक लिखी?/Tuhin A Sinha & Ankita Verma together wrote which of the following books?

(a) The Maverick Effect 

(b) The Legend of Birsa Munda

(c) Tomb of Sand

(d) Decoding Indian Babudom

Ans:- (b)

Q. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ? Recently who has been honored with the United Nations Women’s Award 2021?

(a)  पूर्णिमा श्रीकांत/ Poornima Srikanth  

(b) नमिता विकास/ Namita Vikas

(c) अनुपमा शास्त्री/Anupama Shastri

(d) दिव्या हेगडे/ Divya Hegde

Ans:- (d)

Q. अंडमान निकोबार के ‘नील द्वीप’ का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?/ What has been renamed as ‘Neil Island’ of Andaman and Nicobar?

(a) शहीद द्वीप / Shaheed Island

(b) भगत द्वीप / Bhagat Island 

(c)  सफेद द्वीप / White Island

(d) अटल द्वीप / Atal Island

Ans:- (a)

Q. ‘अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2022’ किस देश में आयोजित किया जाएगा ? / In which country will the ‘U-17 Women’s Football World Cup 2022’ be held?

(a) श्रीलंका / Sri Lanka

(b) दक्षिण अफ्रीका/ South Africa

(c) भारत/ India

(d) पाकिस्तान/ Pakistan

Ans:- (c)

Read More:-

RRB NTPC CBT 2 General Awareness MCQ: 12 जून से आयोजित होने वाली CBT 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं GA के ऐसे प्रश्न

RRB NTPC CBT 2 Science and Technology MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

रेलवे भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट व प्रैक्टिस तक प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version