RRB Group D

[11 April 2022] RRB NTPC CBT 2/Group D: आज के समसमायकी प्रश्न, परीक्षा से पहले जरूर पढ़ लेवें

Published

on

GA for RRB Exams 2022: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 तथा आरआरबी ग्रुप डी आयोजित की जानी है इन दोनों परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे  रेलवे में सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे  युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. 

आरआरबी द्वारा आयोजित होने वाली इन दोनों परीक्षाओं में जनरल अवेयरनेस विषय से कई सवाल पूछे जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थी को हाल ही में घटित घटनाओं पर आधारित सवालों का अध्ययन करते रहना चाहिए. इस आर्टिकल में हम 11 अप्रैल 2022 के समसामयिकी सवाल शेयर कर रहे हैं यह प्रश्न आगामी रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

RRB NTPC CBT 2/Group D 11 April 2022 General Awareness Questions- रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे ये सवाल (GA for RRB Exams 2022)

प्रश्न- प्रतिवर्ष केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) का शौर्य दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 08 अप्रैल

(b) 09 अप्रैल

(c) 10 अप्रैल

(d) 11 अप्रैल

उत्तर- b

  • 9 अप्रैल सन 1965 के दिन गुजरात के कच्छ के रण में CRPF की छोटी टुकड़ी पर पाकिस्तान सेना द्वारा हमला किया गया था जिस पर  जवाबी कार्यवाही करते हुए CRPF जवानों ने असीम साहस और बलिदान देकर पाकिस्तान सेना को शिकस्त दी थी और सीआरपीएफ के इस शौर्य की याद में 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • सीआरपीएफ की स्थापना सन 1939 में की गई थी आजादी से पहले इसका नाम “क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस फोर्स” था जिसके बाद सन 1949 एक्ट के तहत इसका नाम बदलकर “सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स” (CRPF) कर दिया गया. 

प्रश्न- हाल ही में जारी ग्लोबल विंड रिपोर्ट 2022 के अनुसार वर्ष 2021 में कितनी पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई?

(a) 95.3 गीगावाट

(b) 93.6 गीगावाट

(c) 98.7 गीगावाट

(d) 90.0 गीगावाट

उत्तर -b 

  • साल 2020 में उत्पादित पवन ऊर्जा – 95.3 गीगावॉट
  • साल 2021 में उत्पादित पवन ऊर्जा – 93 6 गीगावॉट

प्रश्न- हाल ही में किस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 93 लाख का जुर्माना लगाया गया है

(a) आईडीबीआई बैंक

(b) एक्सिस बैंक

(c) ए और बी दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – c

  • आईडीबीआई बैंक की स्थापना 1964 में की गई थी इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है
  • हाल ही में आईडीबीआई बैंक के नए सीईओ राकेश शर्मा बनाए गए हैं
  • एक्सिस बैंक की स्थापना 1993 में की गई थी वर्तमान में एक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी है

प्रश्न- भारत के किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू की गई है

(a) उत्तरप्रदेश

(b) झारखंड

(c) मध्य प्रदेश

(d) राजस्थान

उत्तर- (a) उत्तर प्रदेश

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की गई है
  • इस योजना के तहत स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए युवाओं को एक लाख से 50 लाख तक लोन 3% ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा . 
  • प्रदेश में वर्तमान राज्यपाल मंगू भाई पटेल है

प्रश्न- हाल ही में 11वीं डीजीसी लेडीस ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है

(a) रिया जादौन

(b) प्रीति जैन

(c) स्नेहा रुद्र

(d) शेफाली सिन्हा

उत्तर- a

  • 11वीं डीजीसी लेडीस ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब 11 वर्षीय रिया जादौन ने जीता है

प्रश्न- हाल ही में किस तस्वीर ने 2022 के लिए ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता है?

(a) अमेरिकी सीमा पर रोती हुई बच्ची

(b) रोमानिया में रोता हुआ बच्चा

(c) दक्षिणी सूडान में संकटग्रस्त महिलाएं 

(d) कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल

उत्तर – d 

  • वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर कनाडा की एम्बर ब्रेकन को दिया गया है
  • यह पुरस्कार ब्रिटिश कोलंबिया के द्वारा दिया जाता है

प्रश्न- 10 अप्रैल, 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस राज्य में ‘माधवपुर घेड मेला-2022’ का शुभारंभ किया है? 

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) बिहार

(c) गुजरात 

(d) मिज़ोरम

उत्तर- c

  • गुजरात के पोरबंदर में माधवपुर खेड़ मेला 2022 का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया.

प्रश्न-  08 अप्रैल, 2022 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कहाँ से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) बूस्टर का सफल परीक्षण किया है? 

(a) रानीखेत, उत्तराखंड 

(b) पोखरण, राजस्थान 

(c) श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश 

(d) चाँदीपुर, ओडिशा

उतर-d 

  • हाल ही में भारतीय रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने उड़ीसा के चांदीपुर में सॉलि़ड फ्यूल डक्टेड जेड तकनीक का सफलतम प्रयोग किया है
  • इस तकनीक में रॉकेट में प्रयुक्त होने वाली ऑक्सीजन गैस को वातावरण की वायु से लेकर प्रयोग किया जाता है
  • इस तकनीक को भारत तथा रूस द्वारा विकसित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

[9 April 2022] RRB NTPC CBT 2/Group D समसमायकी प्रश्न: रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे ये सवाल, अभी पढ़ें

[General Awareness] RRB NTPC CBT 2: परीक्षा के अंतिम दिनो में समसमायकी के इन सवालों को जरूर पढ़ लेवें

इस आर्टिकल में हमने आरआरबी एनटीपीसी तथा रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जनरल अवेयरनेस के संभावित सवालों (GA for RRB Exams 2022) का अध्ययन किया है रेलवे भर्ती परीक्षा से जुड़े सभी नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version