RRB Group D
RRB NTPC CBT-2/Group D 2022: [7 April] आज के प्रमुख समसामयिकी MCQ, रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे ये सवाल
General Awareness MCQ For Railway Exams: भारतीय रेलवे में नौकरी प्राप्त करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थी इस समय परीक्षा की अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त है। अगले महीने से शुरू होने जा रही आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे और इसके साथ ही आगामी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में एक करोड़ से अधिक युवा रेलवे में नौकरी हासिल करने के लिए परीक्षाएं देंगे। रेलवे द्वारा आयोजित इन दोनों परीक्षाओं में जनरल अवेयरनेस विषय (General Awareness) से अनेक सवाल पूछे जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थी को रोजाना देश-दुनिया में घटित घटनाओं पर आधारित सवालों का अभ्यास करते रहना चाहिए।
रेलवे भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम आज 7 अप्रैल 2022 के मुख्य समसामयिकी सामान लेकर आए हैं यह सवाल अगले माह आयोजित होने जा रही RRB NTPC CBT 2 परीक्षा तथा RRB GROUP D परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभ्यर्थी को परीक्षा के बेहतर तैयारी के लिए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे ये सवाल – Important General Awareness Questions for RRB NPTC CBT 2 / RRB GROUP D EXAM 2022
Q. फ़ोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट 2022 के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
A. बिल गेट्स
B. एलोन मस्क
C. जैफ बेजॉस
D. बर्नार्ड अरनॉल्ट
Ans- B
- टेस्ला तथा स्पेस एक्स के मालिक एलोन मस्क फ़ोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट 2022 में पहले स्थान पर हैं
- इस लिस्ट में दूसरा नाम जैफ बेजॉस का आता है ये अमेजॉन कंपनी के मालिक हैं
- इस लिस्ट में 10वे स्थान पर भारत के मुकेश अंबानी हैं ये एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Q. हाल ही में किसके द्वारा प्राकृतिक और प्रभावी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (Prakrati & Green Initiative for Effective Plastic Waste Mangement) के लिए शुभंकर (Mascot) लॉन्च किया गया है?
A. पीयूष गोयल
B. अमित शाह
C. नरेंद्र मोदी
D. भूपेंद्र यादव
Ans- D
- भारत के सभी राज्यों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को मजबूती देने के लिए प्रकृति और प्रभावी क्लासिस्ट अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उपेंद्र यादव द्वारा शुभंकर लांच किया गया है
- भूपेंद्र यादव एनवायरनमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं
Q. किस तारीख को अंतरराष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस (International Day of Conscience) मनाया गया है?
A. 2nd April
B. 5th April
C. 1st April
D 29 March
Ans- B
- संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 25 जुलाई 2019 को संकल्प A/ RES/73/329 को अपनाया है और प्रत्येक वर्ष के 5 अप्रैल को International Day of Conscienc के रूप में मनाए जाने को घोषित किया
- पहला International Day of Conscienc 5 अप्रैल 2020 को मनाया गया।
- Theme- Promoting the culture of peace with love and conscience
Q. किस राज्य सरकार द्वारा इस माह कक्षा 9 से 12वीं तक सभी छात्रों को श्रीमद्भागवत गीता को पढ़ाई जाने की घोषणा की है?
A. मध्य प्रदेश
B. उत्तर प्रदेश
C. राजस्थान
D. हिमाचल प्रदेश
Ans- D
- हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में कक्षा 9th से 12th तक संस्कृत तथा हिंदी भाषा में श्रीमद्भागवत गीता को शामिल किया गया है
- उद्देश्य- भारतीय संस्कृति से विद्यार्थियों को परिचित कराना तथा विद्यार्थियों में नैतिक शक्ति को मजबूत करना
- हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा भी कक्षा 6 से 12 तक श्रीमद्भागवत गीता को सिलेबस में शामिल किया गया है
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- जयराम ठाकुर
Q. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 6 अप्रैल 2022 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?
A. 42वॉ
B. 40वॉ
C. 43वॉ
D. 46वॉ
Ans- A
- सन 1957 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा जनसंघ पार्टी की स्थापना की गई थी इसके बाद 6 अप्रैल 1980 को जनसंघ पार्टी का नाम बदलकर भारतीय जनता पार्टी कर दिया गया
- भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेई थें
- वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं.
- हाल ही में भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा में 101 सीट बाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है बता दें कि पिछले 3 दशक में भारतीय जनता पार्टी पहली राजनीतिक पार्टी है जिसकी राज्यसभा में 100 से अधिक सीट है
Q. हाल ही में चर्चा में रहे अग्निपथ प्रवेश योजना का संबंध किससे है?
A. सिविल सेवा
B. खेल
C. मेडिकल
D. सेना
Ans- D
- भारतीय सेना में प्रवेश के लिए अग्निपथ प्रवेश योजना की शुरूआत केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी योजना है
- इस योजना के अंतर्गत युवाओं को तीन साल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा जिसके बाद निजी कंपनी में नौकरी के अवसर प्राप्त होगा
- इस योजना में शामिल युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा
Q. भारत और किर्गिस्तान के भी संयुक्त विशेष पर अभ्यास का 9वॉ संस्करण 6 अप्रैल 2022 को संपन्न हुआ है यह युद्ध अभ्यास किस स्थान पर किया गया है?
A. बाकलोह, हिमाचल प्रदेश
B. रानीखेत, उत्तराखंड
C. पोकरण, राजस्थान
D. चांदीपुर, उड़ीसा
Ans- A
- भारत तथा किर्गिस्तान के मध्य बाकलोह, हिमाचल प्रदेश में अचानक आने वाले खतरों का सामना करने के लिए संयुक्त विशेष अभ्यास का नोवा संस्करण 6 अप्रैल 2022 को संपन्न हुआ है
ये भी पढ़ें
RRB Group D/NTPC CBT 2: [6 April 2022] आज के मुख्य समसामयिकी प्रश्न एक नज़र में, अभी पढ़ें
इस आर्टिकल में हमने आरआरबी एनटीपीसी तथा रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जनरल अवेयरनेस के संभावित सवालों (General Awareness MCQ For Railway Exams) का अध्ययन किया है रेलवे भर्ती परीक्षा से जुड़े सभी नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है