RRB Group D

RRC Group D EXAM 2022: ‘जनरल स्टडी’ के इन सवालों से करें रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की अंतिम तैयारी!

Published

on

General Studies Questions For RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण की परीक्षाएं वर्तमान में आयोजित की जा रही है। जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम ‘जनरल स्टडी’ से जुड़े कुछ ऐसे पूछे सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

इन्हे भी पढे:-RRB Group D Exam: परीक्षा हॉल में जाने से पहले पढ़े ‘पंचायती राज व्यवस्था’ से संबंधित इन सवालों को!

सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न ही पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में—GS important question for RRB group D exam 2022

Q.- मराठों, और अफगानिस्तान के शासक अहमद शाह दुर्रानी के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष हुई थी?

(a) 1851

(b) 1781 

(c) 1761

(d) 1831

Ans- c

Q.- निम्नलिखित में से कौन-सा वह साधारण उपकरण है जिसका उपयोग विद्युत परिपथ को वियोजित करने, या इसे पूर्ण करने के लिए किया जाता है ?

(a) स्विच 

(b) ट्रांजिस्टर

(c) संधारित्र

(d) प्रतिरोध

Ans- a 

Q.- पानी के एक अणु के हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के द्रव्यमानों का अनुपात कितना होता है?

(a) 1:4

(b) 1:8

(c) 1:16

(d) 1:2

Ans- b

Q.- अल्फा कण……….के द्विआवेशित आयन होते हैं।

(a) बेरीलियम

(b) हाइड्रोजन

(c) हीलियम

(d) लीथियम

Ans- c 

Q.- 2011-2012 में की गई गणनाओं के अनुसार, ग्रामीण भारत के व्यक्तियों के लिए गरीबी रेखा ……………… प्रति माह तय की गई थी।

(a) 5, 816

(b) 5.752

(c) 5, 687

(d) 1,000

Ans- a

Q.- राजा टोडर मल, निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के शासनकाल के दौरान राजस्व मंत्री थे ?

(a) हुमायूँ

(b) शाहजहाँ

(c) जहांगीर

(d) अकबर

Ans- d

Q.- भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सहकारी समितियों के (Co-operative societies) के संवर्धन से संबंधित है ?

(a) 31B

(b) 43B

(c) 43A

(d) 31A

Ans- b 

Q.- ……. को विटीकल्चर के रूप में जाना जाता है। 

(a) सब्जियां, फूल और फल उगाने 

(b) मछली प्रजनन 

(c) रेशमकीट का पालन करने 

(d) अंगूर की खेती

Ans- d 

Q.- निम्नलिखित में से कौन तीरंदाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करता है ? 

(a) सौम्यजीत घोष

(b) मनिका बत्रा

(c) नीरज चोपड़ा

(d) दीपिका कुमारी

Ans- d 

Q.- ‘संवाद कौमुदी’ नामक अखबार की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की ?

(a) ईश्वरचंद्र विद्यासागर 

(b) रास बिहारी बोस 

(c) राजा राम मोहन राय

(d) शिशिर कुमार घोष

Ans- c 

Q.- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के चरण 2 की शुरुआत किस वर्ष से हुई ?

(a) 2021-22

(b) 2020-21

(c) 2018-19

(d) 2019-20

Ans- b 

Q.- टीम केरल ब्लास्टर्स’ निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है ?

(a) कबड्डी 

(b) क्रिकेट 

(c) बैडमिंटन

(d) फुटबॉल

Ans- d 

Q- 26 जनवरी 2019 को भारतीय संविधान ने अपने अस्तित्व के 69 वर्ष पूर्ण किए। इन वर्षों में, इसमें (12 जनवरी 2019 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार)……….. बार संशोधन किए गए हैं।

(a) 103 

(b) 109

(c) 100

(d) 106

Ans- a 

Q. सरयू नदी किस नदी की सहायक नदी है ? 

(a) पिंडर

(b) टोंस

(c) शारदा

(d) भागीरथी

Ans- c

Q. …………. सारग्राही कला के उच्च स्तर को दर्शाता है, जिसमें 7वीं और 8वीं शताब्दी में चालुक्य वंश के अधीन उत्तरी और दक्षिणी भारत की वास्तुकलाओं का सुमेलित मिश्रण हुआ है।

(a) कोणार्क

(b) पट्टदकल

(c) भीमबेटका

(d) कोच्चि

Ans- b 

Read more:

RRB Group D GK MCQ Based on Temples: दूसरे चरण की लगभग हर शिफ्ट में पूछे जा रहे ‘प्रसिद्ध मंदिरों’ से जुड़े ऐसे प्रश्न अभी देखें

RRB Group D Exam: हर दिन पूछे जा रहे हैं फुल फॉर्म से 1 से 2 सवाल यहां देखें सभी संभावित प्रश्न!

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version