REET

REET EXAM 2022: शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Published

on

RTE Act 2009 Important MCQ: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा इस वर्ष आगामी जुलाई माह में 23 और 24 जुलाई को होगी जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने इच्छुक अनेकों युवा शामिल होंगे जिस के आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाना बेहद आवश्यक है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक RTE ACT- 2009 के कुछ चुनिंदा सवालों का संकलन लेकर आएं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित RTE ACT 2009 के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—RTE Act 2009 Important Question Answer for REET Exam 2022

1. शिक्षा के अधिकार अधिनिमय (2009) में विद्यालय प्रबंध समिति में भर्ती विद्यार्थियों के माता – पिता या अभिभावकों की न्यूनतम सदस्य संख्या प्रतिशत में निदिष्ट है?

(a) बीस प्रतिशत (20%)

(b) पचहत्तर प्रतिशत (75%)

(c) साठ पतिशत (60%)

(d) पचास प्रतिशत (50%)

Ans.b

2. धारा 24 मे शिक्षकों के दायित्य है ?

(a) नियमित विद्यालय जाना 

(b) पाठ्यक्रम समय पर पूरा करना

(c) अधिगम अभिलेख संधारण व अभिभावकों से संवाद करना

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

3. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिनियम 2009 में निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया गया है ? 

(a) अध्यापकों को प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करना 

(b) घुमन्तू बालकों के प्रवेश को सुनिचित करना 

(c) एकेडेमिक कैलेन्डर को निर्धारित करना 

(d) 14 वर्ष के पश्चात् की शिक्षा

Ans.d

4. निम्नांकित में से कौनसा कथन शिक्षा का अधिकार कानून – 2009 के सम्बन्ध में सही नहीं है ?

(a) इसका अध्याय 6 बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से सम्बद्ध है। 

(b) इसकी धारा (खण्ड) – 26 विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरने से सम्बद्ध है।

(c) इसका खण्ड- 28 शिक्षकों के द्वारा निजी तंत्र को प्रतिबंधित करता है।

(d) इसका अध्याय 3 पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया से सम्बन्ध है।

Ans.d

5. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त कोई बालक प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक निःशुल्क शिक्षा का हकदार होगा 

(a) सभी प्रकार के विद्यालयों में चौदह वर्ष तक 

(b) चौदह वर्ष की आयु के पश्चात भी 

(c) गैर सरकारी विद्यालयों में चौदह वर्ष तक 

(d) सरकारी विद्यालयों में केवल चौदह वर्ष तक

Ans.a

6. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार अध्यापकों द्वारा निम्नलिखित में से कौनसा उत्तरदायित्व पूरा नहीं किया जाता है ?

(a) माता -पिता और अभिभावकों से बैठक रखना।

(b) शैक्षिक कैलेण्डर (पंचाग) का विनिश्चय करना।

(c) निश्चित समय के भीतर सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करना ।

(d) प्रत्येक बालक की अधिगम क्षमता का आंकलन करना ।

Ans.b

7. निजी विद्यालयों को 25 प्रतिशत पुनर्भरण राशि समुचित सरकार द्वारा दिए जाने का प्रावधन है

(a) अध्याय 2 की धारा 5 में

(b) अध्याय 4 की धारा 12 में

(c) अध्याय 4 की धारा 14 में

(d) अध्याय 5 की धारा 27 में

Ans.b

8. RTE Act 2009 के अनुसार बालकों की शिक्षा गतिविधि आधारित हो का उल्लोख किस धारा के अर्न्तगत किया गया है ?

(a) धारा 28

(b) धारा 29

(c) धारा 5

(d) धारा 10

Ans.b

9. शिक्षा के अधिकार का स्वरूप है?

(a) संवैधानिक

(b) स्वैच्छिक

(c) असंवैधानिक

(d) a व b दोनों

Ans.a

10. SMC की कार्यकारणी सभा में कुल कितने सदस्य होते है ?

(a) 14

(b) 16

(c) 10

(d) 20

Ans.b

11. शिक्षा विषय है

(a) संघ सूची का

(b) राज्य सूची का

(c) समवर्ती सूची का

(d) कुछ कह नही सकते

Ans.c

12. बालक को T.C. प्राप्ति का अधिकार किस धारा में दिया गया है ?

(a) धारा 4

(b) धारा 5

(c) धारा 6

(d) धारा 7

Ans.b

13. समुचित सरकार व स्थानीय प्राधिकारी का विद्यालय की स्थापना करने सम्बन्धी कर्तव्य किस धारा में वर्णित है ?

(a) अध्याय 3 धारा 6

(b) अध्याय 3 धारा 7

(c) अध्याय 4 धारा 16

(d) अध्याय 4 धारा 12

Ans.a

14. अधिनियम लागू करने का वित्तीय भार सयुक्त रूप से किस अनुपात में देय होगा ?

(a) 40:60

(b) 60:40

(c) 68:32

(d) 55:45

Ans.b

Read more:

REET 2022 Notes And MCQ RTE ACT-2009

REET 2022 Growth and Development MCQ: ‘अभिवृद्धि एवं विकास’ पर आधारित ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version