REET 2022
REET Exam 2022: विगत वर्ष में आयोजित REET परीक्षा में पूछे जा चुके है “RTE Act 2009” से जुड़े यह सवाल!
RTE Act 2009 Previous Year Question For REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की तैयारी अब अंतिम चरण पर हैं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2022 का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को होने जा रहा है | जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, और इसमें शामिल होने जा रहे हैं। तो आपके लिए यहां पर हम मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 ( RTE Act) के विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों को आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि आप जान पाए की परीक्षा में किस लेवल के सवाल पूछे जाते हैं।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के ऐसे प्रश्न—RTE Act 2009 Previous Year Question For REET Exam
Q. ‘कमजोर वर्ग के बालक’ से तात्पर्य है?
(1) ऐसे अभिभावकों के बालक से जिनकी वार्षिक आय कम है।
(2) ऐसे अभिभावकों के बालक से जो वंचित वर्ग में आते है
(3) ऐसे अभिभावकों के बालक से जो गरीबी रेखा से नीचे की सीमा में आते हैं।
(4) ऐसे अभिभावकों के बालकों से जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम सीमा की वार्षिक आय की सीमा से नीचे के वर्ग में आते हैं।
उत्तर- 4
Q. शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा-कक्ष-
(1) अप्रभावित हैं, क्योंकि शिक्षा का अधिकार विद्यालय में कक्षा की औसत आयु को प्रभावित नहीं करता ।
(2) जेंडर के अनुसार अधिक समजातीय है ।
(3) आयु के अनुसार अधिक समजातीय है।
(4) आयु के अनुसार अधिक विषमजातीय है।
उत्तर – 3
Q. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालकों का अधिकार-2009 के अन्तर्गत, किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य के लिये नहीं लगाया जा सकता ?
(1 ) दस वर्ष पश्चात होने वाली जनगणना में
(2) आपदा राहत कार्य में
( 3 ) चुनाव संबंधी कार्य
( 4 ) पल्स पोलियो कार्यक्रम में
उत्तर – 3
Q. इनमें से कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि धर्म और भाषा के आधार पर आधारित अल्पसंख्यक अपने अनुसार शिक्षा संस्थानों को स्थापित कर चला सकते हैं ?
(1) अनुच्छेद 29 (1)
(2) अनुच्छेद 29 (2)
(3) अनुच्छेद 30 (1)
(4) अनुच्छेद 30 (2)
उत्तर – 3
Q. निःशक्त बच्चों के लिए समेकित शिक्षा की केंद्रीय प्रायोजित योजना का उद्देश्य है………. निःशक्त बच्चों को शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना ।
(1) मुक्त विद्यालयों में
( 2 ) ‘ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन’ के विद्यालयों में
( 3 ) नियमित विद्यालयों में
(4) विशेष विद्यालयों में
उत्तर – 3
Q. ‘निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009’ में ‘अनिवार्य’ शब्द का अर्थ है?
(1) केंद्र सरकार दाखिले, उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी
(2) उचित सरकारें दाखिले, उपस्थिति और प्रारंभिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी
( 3 ) दण्डात्मक कार्य से बचने के लिए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों पर अनिवार्य
रूप से जोर डाला गया है।
(4) अनिवार्य शिक्षा सतत् परीक्षण के माध्यम से प्रदान की
उत्तर – 2
Q. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का सही नाम है।
(1) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार – 2009
(2) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2011
(3) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2012
(4) राजस्थान नि: शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2010
उत्तर -2
Q. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार -2009 में निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया गया है ?
(1) अध्यापकों को प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करना
(3) एकेडेमिक कैलेन्डर को निर्धारित करना
(2) घुमन्तू बालकों के प्रवेश को सुनिश्चित करना
(4) 14 वर्ष के पश्चात् की शिक्षा
उत्तर – 4
Q. निम्नाकित में से कौनसा कथन शिक्षा का अधिकार कानून-2009 के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(1) इसका अध्याय 6 बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से सम्बद्ध है।
(2) इसकी धारा ( खण्ड ) – 26 विधालयों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरने से सम्बद्व है।
( 3 ) इसका खण्ड-28 शिक्षको के द्वारा निजी तन्त्र को प्रतिबंधित करता है ।
(4) इसका अध्याय-3 पाठयक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया से सम्बद्ध है।
उत्तर – 4
Q. यूनेस्को की 21 वीं सदी के लिए शिक्षा सम्बन्धी रिपोर्ट का शीर्षक क्या है?
(1) टू वर्डस लर्निंग सोसायटी
(2) सब पढ़े, सब बढ़े
(3) शिक्षा बिना बोझ के
(4) लर्निंग, द ट्रेजर विदिन
Ans:- (4)
Read More:-
REET Exam 2022: ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.