REET 2022
REET Exam 2022: 23 और 24 जुलाई को आयोजित राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ के संभावित प्रश्न!
Sanskrit Model MCQ For REET 2022: रीट परीक्षा 2022 में अब बहुत कम दिन शेष रह गए हैं। अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में यह परीक्षा संपन्न होगी जिसमें लाखों की संख्या में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम संस्कृत व्याकरण पर आधारित मॉडल पेपर आपके साथ साझा कर रहे हैं परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर देना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET 2022 Sanskrit Grammar Multiple Choice Questions
प्रश्न-1 विद्या ददाति———?
सूक्ति उचित: पुरियतः
(1) धनम
(2) बलम
(3) विनयम
(4) परोपकार:
Ans- 3
प्रश्न-2 लघु सिद्धान्त कौमुदी, रचना: किम आसीत ?
(1) वरदारचार्य:
(2) भट्टोजिदीक्षित
(3) भृतहरि
(4) कात्यायन
Ans- 1
प्रश्न – 3 पतत् अत्र प्रकृति प्रत्यय: ?
(1) पत् + अत्
(2) पत् + शतृ
(3) पत + शत
(4) पत् + शानच्
Ans- 2
प्रश्न – 4 भवत्युत्सव : अत्र सन्धि विच्छेदः ?
(1) भवति + ऊत्सव:
(2) भवति + उत्सव
(3) भवत्यु + उत्सव :
(4) भवति + उत्सव:
Ans- 4
प्रश्न-5 पुरुषसिंह: पदे कः समास: ?
(1) तत्पुरुष:
(2) द्वंद्वः
(3) द्विगु:
(4) कर्मधारयः
Ans- 4
प्रश्न – 6 गुरूभिः विभक्तिरस्ती ?
(1) तृतीया
(2) चतुर्थी
(3) पंचमी
(4) सप्तमी
Ans- 1
प्रश्न- 7 सह योगे विभक्ति भवति : ?
(1) चतुर्थी
(2) पंचमी
(3) तृतीया
(4) सप्तमी
Ans- 3
प्रश्न- 8 अव्ययम अस्ति ?
(1) सन्ति
(2) लभते
(3) अपितु
(4) तेषु
Ans- 3
प्रश्न- 9 पुष्कर : कुत्र वर्तते ?
(1) अजयमेरू नगरे
(2) जोधपुर नगरे
(3) जैसलमेर नगरे
(4) जयपुर नगरे
Ans- 1
प्रश्न -10 मम सर्वाणि मित्राणि चतुराणि न सन्ति ‘ वाक्ये अस्मिन विशेषण पदम् किम ?
(1) मम
(2) सन्ति
(3) मित्राणि
(4) चतुराणि
Ans- 4
प्रश्न-11 तस्य पिता अपि चतुरः अस्ति, वाक्ये अस्मिन: सर्वनाम पदम् किम ?
(1) पिता
(2) अपि
(3) चतुर:
(4) तस्य
Ans- 4
प्रश्न-12 रेगिस्तान इति नाम्नाम क: प्रसिद्ध : ?
(1) मध्यप्रदेश:
(2) उत्तरप्रदेश:
(3) गुजरात:
(4) राजस्थान प्रदेश:
Ans- 4
प्रश्न – 13 वयं जलं पश्याम:, वाक्यस कर्मवाच्य अस्ति ?
(1) अस्माभिः जलं पश्याम:
(2) मया जलं पश्ये
(3) अस्माभिः जलं दृश्यते
(4) मया जलं दृश्यते
Ans- 3
प्रश्न – 14 परित: योगे का विभक्ति भवति ?
(1) पंचमी
(2) षष्टी
(3) द्वितीया
(4) सप्तमी
Ans- 3
प्रश्न – 15 लोक हिताय पर्यावरणरक्षणम् अत्र चतुर्थी विभक्ति युक्त पदम् अस्ति ?
(1) लोक
(2) हिताय
(3) पर्यावरण
(4) रक्षणम्
Ans- 2
Read Also:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.