CTET & Teaching
CTET 2023: ‘संस्कृत पेडागॉजी’ से जुड़े इन जरूरी सवालों पर डालें एक नजर!
CTET 2023 Sanskrit Pedagogy MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट 2023 का आयोजन अगस्त माह की 20 तारीख को होने जा रहा है। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है । जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिसके लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नियमित रूप से इसका अभ्यास एवं विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित सभी विषयों से जुड़े प्रैक्टिस सेट नियमित रुप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम संस्कृत पेडगॉजी के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो कि इस प्रकार है।
संस्कृत भाषा शिक्षण शास्त्र के परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न— Sanskrit Pedagogy Important Questions CTET Exam
Q. व्याकरणशिक्षणस्य पद्धत्यः सन्ति ?
(a) निगमनपद्धतिः
(b) आगमनपद्धति:
(c) आगमननिगमनपद्धतिः
(d) सर्वे
Ans- d
Q. उपचारात्मकं शब्दः उद्धृतो सम्बन्धितो वा अस्ति
(a) जन्तुविज्ञानात्
(b) औषधिशास्त्रात्
(c) वनस्पतिविज्ञानात्
(d) कोSपि न
Ans- b
Q.पूर्वज्ञान-परीक्षणं भवति –
(a) श्यामपट्टप्रश्नेषु
(b) प्रवाहकौशलप्रश्नेषु
(c) खोजपूर्णकौशलप्रश्नेषु
(d) प्रस्तावनाप्रश्नेषु
Ans- d
Q. भाषाशिक्षणस्य सिद्धान्त: नास्ति –
(a) एकताया: सिद्धान्त:
(b) वैभवताया: सिद्धान्तः
(c) सहभागिताया: सिद्धान्त:
(d) स्वतंत्रताया: सिद्धान्तः
Ans- b
Q. कक्षायां शोभनं वातावरणं कदा निर्मितं भवति-
(a) यदा शिक्षकाः सम्यक् पाठयन्ति।
(b) यदा छात्राः अनुशासितो भवन्ति।
(c) यदा छात्राः शिक्षकेभ्यः बिभ्यन्ति।
(d) यदा छात्राः स्वतन्त्राः भवन्ति ।
Ans- a
Q. प्राथमिकस्तरे बालकानां कृते मुख्यं अस्ति –
(a) कठोरतया अध्यापनम्
(b) अधिकाधिकम् अभ्यासस्य अवसराः
(c) अधिकाधिकं कक्षायाम् अध्यापनमेव
(d) अधिकाधिकं गृहस्य कृते गृहकार्यम्
Ans- b
Q. RTE (शिक्षाया: अधिकारः ) अन्तर्गते शिक्षा भवति-
(a) शिक्षककेन्द्रितम्
(b) पाठ्यक्रमकेन्द्रित
(c) बालकेन्द्रितम्
(d) विद्यालयकेन्द्रितम्
Ans- c
Q. श्रव्य-दृश्य साधनं वर्तते-
(a) श्यामफलकम्
(b) ग्रामोफोन
(c) सूचनापट्ट:
(d) दूरभाषवाणी
Ans- d
Q.बालकानां शब्दकोश: भवेत् –
(a) चित्रात्मकम्
(b) भाषात्मकम्
(c) काव्यात्मकम्
(d) न किमपि
Ans- a
Read More:-
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.