RRB Group D

RRB Group D Science: जुलाई से सितंबर के बीच आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

Published

on

Science Practice MCQ For RRB Group D: देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम 23 फरवरी को होना था , परंतु किन्ही कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। तभी से अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि का बेसब्री से इंतजार था। अब जबकि रेलवे द्वारा परीक्षा को लेकर नवीनतम नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

देखा जाए तो परीक्षा में अब एक माह से भी कम का समय बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों का अभ्यास एवं प्रैक्टिस सेट का अभ्यास नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें जिससे कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके। यहां पर हम सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (Science Practice MCQ For RRB Group D) आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—General Science MCQ For Railway Group D Exam 2022

1. I-123 iodide used for ——— ?

1-123 आयोडाइड का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

A. Thyroid imaging थायराइड इमेजिंग

B. Bone imaging बोन इमेजिंग 

C. Liver imaging लीवर इमेजिंग

D. Cancer imaging कैंसर इमेजिंग

Ans- A

2. Which of these is an excretory organ of human body?

इनमें से कोनस मानव शरीर का एक उत्सर्जक अंग है?

A. Heart दिल 

B. Skin त्वचा

C. Brain मस्तिष्क 

D. The muscles मांसपेशियां

Ans- B

3. Which of the following is a structural and functional unit of kidney?

निम्नलिखित में से कौन किडनी की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई है?

A Nephron

B. Pitts

C. Neutrophils

D. Tentacle

Ans- A

4. In hydropower plants, which energy of water is used to generate electricity?

हाईड्रो पॉवर प्लांट में, बिजली उत्पन्न करने के लिए पानी की किस ऊर्जा का उपयोग किया जाता है?

A. kinetic energy गतिज ऊर्जा 

B. Thermal energy तापयी ऊर्जा 

C. Potential energy स्थितिज ऊर्जा

D. chemical energy रासायनिक ऊर्जा

Ans- C

5. With which device can the distance traveled by the vehicle be measured?

किस उपकरण के द्वारा वाहन द्वारा तय कि गई दूरी का मापन किया जा सकता है?

A. Barometer बैरोमीटर

B. Odometer ओडोमीटर

C. Spirometer स्पायरोमीटर

D. Ammeter अमीटर

Ans- B

6. What is the effect on the coefficient of viscosity of a liquid after an increase in temperature? तापमान में वृद्धि के बाद तरल की श्यानता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

A. Increases वृद्धि होती है.

B. Decreases कमी आती है 

C. No change कोई परिवर्तन नही होता

D. None of these इनमें से कोई नहीं

Ans- B

7. Mosaic disease in plants is a ———- disease.

पौधों में मोजेक रोग एक ——— रोग है।

A. Gray mold ग्रे मोल्ड

B. Bacterial बैक्टीरियल

C. Viral वायरल

D. fungal फफूंद

Ans- C

8. The Vitamin which is generally excreted by human in urine is –

मनुष्यों के मूत्र के माध्यम से आमतौर पर उत्सर्जित होने वाला विटामिन है?

A. Vitamin A

B. Vitamin D

C. Vitamin C

D. Vitamin E

Ans- C

9. According to the law of reflection ———–

परावर्तन के नियम के अनुसार———–

A. Incidence angle is greater than reflection angle 

आपतन कोण परावर्तन कोण से अधिक होता है

B. The angle of incidence is less than the angle of reflection

आपतन कोण परावर्तन कोण से कम होता है

C. The angle of incidence is always equal to the angle of Reflection 

आपतन कोण सदैव परावर्तन कोण के बराबर होता है

D. Both angles are always uneven 

दोनों कोण सदैव असमान होते है

Ans- C

10. When a piece of rock is brought from the Moon on Earth, its –

चंद्रमा से पृथ्वी पर चट्टान का एक टुकडा लाया जाता है तो इसका –

A. Mass will change द्रव्यमान परिवर्तित हो जाएगा 

B. Both mass and weight will be changed द्रव्यमान और भार दोनों परिवर्तित हो जाएंगे 

C. The mass will be constant, the weight will change द्रव्यमान स्थिर रहेगा भार परिवर्तित हो जाएगा 

D. None of the above उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- C

11. ——— is the largest atom from the given elements.

———– तत्वों में सबसे बड़ा परमाणु है।

A. H

B. O

C. Li 

D. F

Ans- C

12. When an acid reacts with a metal oxide, ——– and ——- are products. obtained as products.

जब एक एसिड, धातु ऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करता है, तो उत्पाद के रूप में ———- और ——– प्राप्त होते है।

A. Salts, water / लवण, जल

B. Acid, water / अम्ल, जल

C. Base, water / क्षार, जल

D. Base, acid / क्षार, अम्ल

Ans- A

13. Amphibian plants are placed in which of the following groups –

एम्फीबियन पौधों को निम्नलिखित में से किस समूह में रखा गया है –

A. Pteridophyta / टेरिडोफाइट

B. Gymnosperm / जिम्नोस्पर्म

C. Bryophyta / ब्रायोफाइटा

D. Thallophyta / थैलोफाइटा

Ans- C

14. If there are 12 protons in the nucleus of an element then it belongs to the group.

यदि किसी तत्व के नाभिक में 12 प्रोटोन है तो यह वर्ग ——– से संबंधित होता है।

 A. 2

B. 4

C. 8

D. 6

Ans- A

15. Which of the following is not a viral disease of humans?

निम्नलिखित में से कौनसा मनुष्य का विषाणु जनित रोग नही है?

A. Influenza / इन्फ्लुएंजा

B. Dengue / डेंगू 

C. AIDS / एड्स 

D. Rinderpest / रिंडपेस्ट

Ans- D

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: ‘भौतिक विज्ञान’ (Physics) के इन प्रश्नों से करें रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की पक्की तैयारी!

RRB Group D History Practice Set: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘इतिहास’ पर आधारित इन रोचक सवालों पर डालें एक नजर

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों (Science Practice MCQ For RRB Group D) का अध्ययन किया. रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version