RRB Group D
RRB NTPC CBT 2 Science MCQ Test: मई माह में आयोजित होने वाली एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘जनरल साइंस’ के ये प्रश्न
Science MCQ Test For RRB NTPC CBT 2: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की तिथियों का ऐलान किया जा चुका है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पे लेवल 4 और 6 की परीक्षाएं 9 एवं 10 मई 2022 को आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर बहुत जल्द जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं , ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। यहां पर हमने RRB NTPC CBT – 2 भर्ती परीक्षा के लिए जनरल साइंस की कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (Science MCQ Test For RRB NTPC CBT 2) शेयर किए हैं , जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। परीक्षा के अंतिम दिनों में इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।
रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं विज्ञान के ये प्रश्न-General Science Practice MCQ For RRB NTPC CBT 2
Q1. विकासशील भ्रूण के लिए भोजन की आपूर्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) अंडाशय
(b) प्लेसेंटा
(c) गर्भाशय
(d) एलांटोइस
Ans:- (b)
Q2. निम्नलिखित में से कौन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का सदस्य नहीं है?
(a) राइबोफ्लेविन
(b) थायमिन
(c) फोलिक एसिड
(d) एस्कॉर्बिक एसिड
Ans:- (d)
Q3. मशीन की शक्ति जब यह 5 सेकंड के समय अंतराल में 300J का कार्य करती है?
(a) 125W
(b) 120W
(c) 60W
(d) 130W
Ans:- (c)
Q4. निम्नलिखित में से किस रक्त समूह में कोई प्रतिजन नहीं है?
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O
Ans:- (d)
Q5. 5 से 30% एसिटिक एसिड वाले तरल को कहा जाता है?
(a) नीबू
(b) बोरिक एसिड
(c) डेटॉल
(d) सिरका
Ans:- (d)
Q6. परितारिका में वर्णक बनाने वाले______ को मेलानोसाइट्स कहा जाता है।
(a) नसों
(b) रक्त
(c) कोशिका
(d) प्रोटीन
Ans:- (c)
Q7. निम्नलिखित में से कौन सी धातु अपनी मूल अवस्था में मौजूद है?
(a) ताँबा
(b) प्लैटिनम
(c) लोहा
(d) पोटैशियम
Ans:- (b)
Q8. अधिकांश अंगूरों में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
(a) हाइड्रोक्लोरिक और सल्फ्यूरिक एसिड
(b) टार्टरिक और मैलिक एसिड
(c) नाइट्रिक और सल्फ्यूरिक एसिड
(d) एसिटिक एसिड और मैलिक एसिड
Ans:- (b)
Q9. निमलिखित में से किसके पास विशिष्ट ऊष्मा का उच्चतम मान है?
(a) अल्कोहल
(b) पारा
(c) मिटटी तेल
(d) पानी
Ans:- (d)
Q10. एक ऊर्ध्वाधर छड़ पर संतुलित गेंद का उदाहरण है?
(a) तटस्थ संतुलन
(b) अस्थिर संतुलन
(c) स्थिर संतुलन
(d) पूर्ण संतुलन
Ans:- (b)
Read More:-
रेलवे NTPC तथा RRB Group D परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी व नोट्स के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने-