UPSSSC PET 2022
UPSSSC PET Science MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न!
Science MCQ Test For UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा PET परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह की 15 एवं 16 तारीख को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा । जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा के 1 सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में लेबल सी के पद के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा पैटर्न के अनुसार विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Science Important Question For UPSSSC PET Exam 2022
Q-1 पृथ्वी का पलायन वेग है?
A 15 किमी/से
B 21.1 किमी/से
C 7 किमी/से
D 11.2 किमी/से
Ans- D
Q-2 वर्षा की बूंद की गोल आकृति का कारण है?
A द्रव्य का घनत्व
B पृष्ठ तनाव
C वायुमंडलीय दाब
D गुरुत्व
Ans- B
Q-3 एक भारहीन गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा गया है, इसका जल में भार होगा –
A 0.00
B 100 ग्राम
C 200 ग्राम
D 400 ग्राम
Ans- A
Q-4 मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है?
A गुरुत्वाकर्षण बल
B ससंजक बल
C अपकेंद्रीय बल
D उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- C
Q-5 प्रकाश की गति किसके बीच में जाते हुए न्यूनतम होती है?
A कांच
B निर्वात
C जल
D वायु
Ans- A
Q-6 ध्वनि की चाल किसमें सर्वाधिक होती है?
A एल्युमिनियम
B निकिल
C इस्पात
D लोहा
Ans- A
Q-7 जब बर्फ पिघलती है तब –
A आयतन बढ़ता है
B आयतन घटता है
C द्रव्यमान बढ़ता है
D द्रव्यमान घटता है
Ans- B
Q-8 निम्न में से कौन सी यांत्रिक तरंगे है?
A रेडियो तरंगें
B एक्स- तरंगें
C प्रकाश तरंगे
D ध्वनि तरंगें
Ans- D
Q-9 कांसा मिश्र धातु है, तांबे और-
A टिन की
B एल्युमिनियम की
C चांदी की
D निकिल की
Ans- A
Q-10 लेड पेंसिल में होता है ?
A सीसा
B सीसे का ऑक्साइड
C सीसे का सल्फाइड
D ग्रेफ़ाइट
Ans- D
Q-11 निम्नलिखित में से किसमें कार्बन मिलता है?
A लिग्नाइट
B चांदी
C टिन
D लोहा
Ans- A
Q-12 शुष्क बर्फ है?
A जमी हुई बर्फ
B जमी हुई कार्बन डाई ऑक्साइड
C जमा हुआ पानी
D जमी हुई ऑक्सीजन
Ans- B
Q-13 विटामिन्स क्या हैं?
A कार्बनिक यौगिक
B अकार्बनिक यौगिक
C जीवित जीव
D इनमें से कोई नहीं
Ans- A
Q-14 निम्नलिखित में से यौगिक के किस समूह को सहायक आहार कारक कहा जाता है?
A वसा
B हार्मोन
C प्रोटीन
D विटामिन
Ans- D
Q-15 विटामिन सी का मुख्य स्रोत है?
A कच्चे व ताजे फल
B दूध
C घी
D दालें
Ans- A
Read More:-
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें