RRB Group D

RRB Group D Exam 2022: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होगी ग्रुप डी की परीक्षा पूछे जा सकते हैं ‘विज्ञान के’ ऐसे प्रश्न

Published

on

RRB Group D Exam 2022 Science: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पदों पर परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार संभवतः जुलाई माह में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।आवेदकों की संख्या को देखते हुए यह अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हमने विज्ञान की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं , जो इस प्रकार हैं।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Science Practice MCQ For Railway Group D

Q. निम्नलिखित गैस के जलीय विलयन का तेज अम्लीय गुण होता है?

The aqueous solution of the following gas has a strong acidic property

(a) अमोनिया (Ammonia)

(b) फॉस्फीन (phosphine )

(c) सल्फर झडऑक्साइड (Sulfur dioxide)

(d) हाइड्रोजन सल्फाइड (Hydrogen sulfi

Ans :- (c)

Q. _______का प्रयोग कारों में पेट्रोल के साथ ईंधन के रूप में किया जाता है। /_______is used in cars as fuel along with petrol.

(a) बेंजीन (Benzene)

(b) एथेनॉल (Ethanol)

(c) ब्यूटेन (Butane)

(d) एल्कोहल (Alcohol)

Ans :- (b)

Q. कोबालमिन को ………….भी कहा जाता है।

Cobalmin is also called as :

(a) Vitamin-D

(b) Vitamin-B12

(c) Vitamin-A

(d) Vitamin-C

Ans :- (b)

Q. ____एक 20 सेमी लंबी ट्यूब है, जो मूत्राशय से मूत्र ले जाती है।/ _______is a 20cm long tube, which carries urine from the bladder.

(a) अण्डकोश की थैली में (Scrotum)

(b) मूत्र मार्ग (Urethra)

(c) fein (Penis)

(d) वृषण (Testis)

Ans :- (b)

Q. पेलैग्रा ………..की कमी के कारण होता है।

Pelagra is caused through deficiency of:

(a) राइबोफ्लेविन (Riboflavin)

(b) एस्कॉर्बिक (Ascorbic acid)

(c) फोलिक एसिड (Folic acid)

(d) नियासिन (Niacin)

Ans :- (d)

Q. ______का रासायनिक प्रतीक लैटिन शब्द ‘कैलियम’ से बना है।

_______The chemical symbol of is derived from the Latin word ‘Kalium’.

(a) आर्जेन्टम (Argentum)

(b) वुल्फ्रेम (Vulfrem)

(c) स्टैन्नम (Stannum)

(d) पोटैशियम (Potassium)

Ans :- (d)

Q. थायरॉयड ग्रंथि शरीर के किस भाग में स्थित होती है ?

In which part of the body is the thyroid gland located?

(a) छाती (Chest)

(b) सिर (Head)

(c) गला (Throat)

(d) उदर (Abdomen)

Ans :- ©

Q. कौन सा अंग एक ग्रंथि नहीं है? / Which organ is not a gland?

(a) यूष (Pituitary)

(b) अधिवृक्क (Adrenal)

(c) जिगर (Liver)

(d) पित्ताशय (Gall bladder)

Ans :- (d)

Q. सिलिकन तत्व में पाया जाता है?/ The element silicon is found in

(a) चूना पत्थर (Limestone)

(b) रेत (Sand)

(c) कोयला (Coal)

(d) लवण (Salt)

Ans :- (b)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन बच्चे के जन्म के बाद दूध बनने की प्रक्रिया को उत्तेजित करता है ?

Which of the following hormones stimulates milk production after childbirth?

(a) एस्ट्रोजेन (Estrogen)

(b) प्रोलैक्टिन (Prolactin)

(c) एण्ड्रोजन (Androgen)

(d) प्रोजेस्टिन (Progestin)

Ans :- (b)

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान (RRB Group D Exam 2022 Science) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Read More:-

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप D के 1.03 लाख पदो पर भर्ती परीक्षा जल्द, विज्ञान के इन सवालों से चेक करें अपनी तैयारी का लेवल

RRB Group D Static GK प्रैक्टिस सेट 32: जल्द होगा ग्रुप डी परीक्षा का आगाज, GK के इन सवालों से जारी रखें, अपनी तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version