RRB Group D

RRB Group D Science Practice MCQ: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ के इस लेबल के सवाल क्या आपको पता है इनके जवाब

Published

on

Science Practice MCQ For RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ के इस लेबल के सवाल क्या आपको पता है इनके जवाब रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में कुछ ही माह का समय बचा है । रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन संभवतः जुलाई माह में किया जा सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अपनी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दें एवं नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास भी अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

हमारे द्वारा रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं करंट अफेयर्स शेयर किए जा रहे हैं।इसी श्रंखला में आज हम विज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यदि आप भी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।

General Science MCQ Practice Questions For RRB Group D—रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़ें सामान्य विज्ञान के यह प्रश्न

Q. Which of the following is found in all three forms solid, liquid and gas ?

निम्न में से क्या ठोस, द्रव और गैस तीनों रूपों में पाया जाता है ?

(a)  Inactive element/निष्क्रिय तत्व 

(b) Metal/ धातु

(c) Non metal/अधातु

(d) Metalloid/उपधातु

Ans:- (c) 

Q.The flexibility in plants is due to______ tissue.

पौधों में लचीलापन किस ऊतक के कारण होता है ?

(a) Xylem / जाइलम

(b) Sclerenchyma/स्क्लेरेनकाइमा

(c) Collenchyma/कोलेनकाइमा

(d) Phloem/ फ्लोएम

Ans:- (c)

Q. Which is a natural fibre here ?

निम्न में से कौन प्राकृतिक बहुलक है

(a) Nylon / नायलॉन

(b) Terylene / टेरीलीन

(c) Rayon / रेयन

(d) Terycott / टेरीकॉट

Ans:- ©

Q. Sea weeds are important source of ? /समुद्री खरपतवार क्रिस मुख्य स्रोत से होती है

(a) Iron / लौह

(b) Chlorine / क्लोरीन

(c) Bromine/ ब्रोमीन

(d) Todin Iodine / आयोडीन

Ans:- (d)

Q. Which is a colourful gas?

इनमें से कौन सी एक रंगीन गैस है?

(a) 02

(b) CI2

(c) N2

(d) H2

Ans:- (b)

Q. Inert gas found in abundant quantity in atmosphere

वायुमंडल में प्रचुर मात्रा में प्राप्त अक्रिय/ गैस कौन सी है?

(a) He

(b) Ne

(c) Ar

(d) Kr

Ans:- (c)

Q.  Old oil paintings turns blackish due to the presence of

पुराने तैल चित्र का रंग किसकी उपस्थिति में काला पड़ने लग जाता है?.

(a) NH3

(b) H2S

(c) CO2

(d) NO2

Ans:- (b)

Q. Which of the following have maximum atomic radius.

इनमें से किसका परमाणु त्रिज्या सबसे अधिक होती है:

(a) H

(b) Li

(c) Na

(d) K

Ans:- (d)

Q. Which will react with acids ?

इनमें से कौन अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है?

(a) S

(b) P

(c) Zn

(d) Cl

Ans:- (c)

Q. Which will be used to make a thermometer.

इनमें से किसका प्रयोग थर्मामीटर में किया जाता है

(a) Hg

(b) Alcohol

(c) A and B both

(d) None of these used

Ans:- (c)

Read More:-

RRB Group D Static GK प्रैक्टिस सेट 32: जल्द होगा ग्रुप डी परीक्षा का आगाज, GK के इन सवालों से जारी रखें, अपनी तैयारी

RRB Group D 2022: जल्द आयोजित होगी ग़्रुप डी परीक्षा, ‘विज्ञान’ से पूछे जाएँगे ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जबाब?

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘विज्ञान’(Science Practice MCQ For RRB Group D Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

1 Comment

  1. Baljinder Singh

    May 22, 2022 at 5:30 AM

    Excellent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version