REET 2022
REET Level 2 Science: विगत वर्ष में आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘विज्ञान’ की यह सवाल!
REET Level 2 Science Previous Year Question: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित रीट परीक्षा 2022 शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की तैयारी अब अंतिम चरण पर है। 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने वाले हैं। परीक्षा का आयोजन 4 शिफ्टों में किया जाएगा जिसमें पेपर 1 (लेवल 2) की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक और पेपर 2 (लेवल 1) की परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम विज्ञान के ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो कि विगत वर्ष में आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लें ताकि वह परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों से अवगत हो सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल—Science Previous Year Question For REET Level 2
Q. क्या होता है जब शुष्क बुझे हुए चूने की अभिक्रिया क्लोरीन गैस के साथ करवायी जाती है?
(1) विरंचक चूर्ण बनता है।
(2) बेकिंग सोडा बनता है।
(3) धोने का सोडा बनता है।
(4) प्लास्टर ऑफ पेरिस बनता
Ans.1
Q.जीव विज्ञान के जनक कौन हैं?
(1) लैमार्क
(2) अरस्तू
(3) थियोफ्रेस्टस
(4) चार्ल्स डार्विन
Ans.2
Q.निम्नांकित में से पौधे का कौन-सा भाग अगुणित होता है?
(1) युग्मक
(2) पुष्प
(3) अण्डाशय
(4) परागकोष
Ans.1
Q. निम्नांकित जीवाणुओं में से मानव जाति के लिए लाभकारी है?
(1) स्ट्रेप्टोकोकस
(2) साल्मोनेला
(3) पेनीसिलियम
(4) उपर्युक्त सभी
Ans.1
Q. जठर रस में होते हैं?
(1) पेप्सिन, लाइपेज, रेनिन
(2) ट्रिप्सिन, लाइपेज, रेनिन
(3) ट्रिप्सिन, पेप्सिन, रेनिन
(4) पेप्सिन, ट्रिप्सिन, लाइपेज
Ans.3
Q. निम्नांकित में से पादपों के लि कौन-सा सूक्ष्ममांत्रिक पोषक पदार्थ है?
(1) सल्फर (गंधक)
(2) मैग्नीज
(3) मेग्नीशियम
(4) फॉस्फोरस
Ans.2
Q. पुरुष में कौन-सी कोशिकाएँ वृष्णीय हॉर्मोन्स (एन्ड्रोजन्स) का संश्लेषण एवं स्रवण करती है?
(1) सरटोली कोशिकाएँ
(2) म्यूकस कोशिकाएँ
(3) स्पर्मेटोगोनिया
(4) लेडिग कोशिकाएँ
Ans.4
Q. किसी स्वस्थ मनुष्य के शरीर का लगभग सामान्य ताप है?
(1) 37 डिग्री सेन्टीग्रेड
(2) 37 केल्विन
(3) 37 फारेनहाइट
(4) 37 रेन्कीन्स
Ans.1
Q. एक न्यूटन कितने डाईन के तुल्य है?
(1) 104
(2) 105
(3) 103
(4) 106
Ans.2
Q. निम्न में से कौन-सी ऊष्मा संचरण की विधि में आवश्यक रूप से माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है?
(1) चालन
(2) संवहन
(3) विकिरण
(4) सभी में आवश्यकता नहीं
Ans.3
Q. वायु में ध्वनि का वेग 332 मीटर प्रति सेकण्ड है। यदि वायु के दाब को दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि का वेग होगा?
(1) 996 मीटर प्रति सेकण्ड
(2) 664 मीटर प्रति सेकण्ड
(3) 166 मीटर प्रति सेकण्ड
(4) 332 मीटर प्रति सेकण्ड
Ans.4
Q. पृथ्वी के पृष्ठ से पलायन वेग का मान है?
(1) 11.2 किलोमीटर प्रति सेकण्ड
(2) 11.2 मीटर प्रति सेकण्ड
(3) 11.2 सेन्टीमीटर प्रति सेकण्ड
(4) 11.2 मिलीमीटर प्रति सेकण्ड
Ans.1
Q. प्राकृतिक हैं?
(1) कपास
(2) ऊन
(3) सिल्क
(4) सभी
Ans.4
Q. क्षुद्रग्रह निम्न की कक्षाओं के बीच में पाए जाते हैं?
(1) शनि एवं बृहस्पति ग्रह
(2) मंगल एवं बृहस्पति ग्रह
(3) पृथ्वी एवं मंगल ग्रह
(4) शनि एवं यूरेनस ग्रह
Ans.2
Read Also:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.