RRB Group D

RRB Group D Exam: पहले और दूसरे चरण में पूछें गए प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट के लिए ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें

Published

on

RRB Group D Science Test: देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का वर्तमान में तीसरा फेज आयोजित किया जा रहा है। बोर्ड के द्वारा फेज 4 की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले दोनों में होने वाली है। उनके लिए यहां पर हम सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो आने वाले दिनों में परीक्षा देने वाले हैं उन्हें इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए ।

Read More:-RRB Group D NCERT Physics: ‘गुरुत्वाकर्षण’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं तीसरे चरण की परीक्षा में अभी देखें!

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं विज्ञान के ऐसे प्रश्न—RRB Group D Exam Science Multiple Choice Questions

1. निम्न में से कौन सा एन्जाइम अग्न्याशय द्वारा स्त्रावित होता है / Which of the following enzymes is secreted by the pancreas?

a) माल्टेज (Maltase) 

b) ट्रिपसीन (Trypsine) 

c) लैक्टेस (Lactase)

d) सुक्रेस ( Sucrase)

Ans- b 

2. मछलीयों के हृदय …. कक्ष होते है / Fishes have….. Chambered heart.

a) तीन (three)

b) (two)

c) एक (one)

d) चार (four)

Ans- b 

3. ……….. पृथ्वी पर सबसे अधिक बुद्धिमान स्तनधारी है / …………… is the most intelligent mammal on Earth.

a) डॉल्फिन (Dolphin)

b) हाथी (Elephant)

c) हिरण (Deer)

d) हिप्पोस (Hippos)

Ans- a 

4. वाहनों की हेडलाइट में प्रयुक्त दर्पण कौन-सा होता है / What is the mirror used in the headlight of vehicles?

a) समतल दर्पण (plane mirror)

b) समतल उत्तल दर्पण (plane-convex mirror)

c) उत्तल दर्पण (convex mirror)

d) अवतल दर्पण (concave mirror)

Ans- d 

5. रक्त का इनमें से कौन-सा घटक ऑक्सीजन का परिवहन करता है / Which among these component of blood transports oxygen?

a) प्लेटलेट (Platelet)

b) प्लाज्मा (Plasma)

c) WBC

d) RBC

Ans- d 

6. मानव शरीर में दो हड्डियाँ आपस में कैसे जुड़ी रहती है / Two bones are connected in human body by:

a) जोड़ो से (Joints) 

b) मांसपेशीयों से (Muscles)

c) अस्थि-बंध (Ligament)

d) छोटी हड्डियों से (Small bones)

Ans- c 

7. शरीर में कैल्शियम ऑक्सेलेट की बहुत ज्यादा मात्रा ………… का कारण बनती है / The excessive amount of calcium oxalate in the……….body causes

a) ब्रोकाइटिस (Brochitis)

b) पथरी (Stones)

c) मधुमेह (Diabetes)

d) मेनिन्जाइटिस (Meningitis)

Ans- b 

8. वेग-समय ग्राफ पर रेखा का ढलान कहलाता है / What does the slope of velocity time graph represent?

a) दूरी (distance)

b) संवेग (momentum)

c) त्वरण (acceleration)

d) बल (force)

Ans- c 

9. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में जिंक ऑक्साइड बनता है, जो एक सुरक्षा परत के रूप में कार्य करता है और जंग की रोकथाम करता है / In which of the following processes, zinc oxide is formed, which acts as a protection layer and prevents corrosion?

a) टिन प्लेटिंग (Tin plating )

b) क्रोमियम प्लेटिंग (Chromium plating )

c) मिश्रधातु बनाना (Alloying)

d) गैल्वेनाईजेशन (Galvanization)

Ans- d 

10. ……… उभयधर्मी प्रकृति का होता है / ………. is an amphoteric nature?

a) SO₂

b) N₂O

c) Cao

d) ZnO

Ans- d 

11. निम्नलिखित में से कौन सा विषमांगी मिश्रण है / Which of the following is a heterogeneous mixture? 

a) पीतल (Brass)

b) पानी में चीनी का घोल (Sugar solution in water ) 

c) वायु  (Air)

d) दूध (Milk)

Ans- c 

12. एक साधारण आवर्धक ग्लास में निम्न शामिल हैं / A simple magnifying Glass includes:

a) उच्च फोकल लंबाई के उत्तल लेंस (Convex lens of high focal length)

b) छोटी फोकल लंबाई के अवतल लेंस (concave lens of short focal length) 

c) उच्च फोकल लंबाई के अवतल लेंस (concave lens of high focal length) 

d) छोटी फोकल लंबाई के उत्तल लेंस (Convex lens of short focal length)

Ans- d 

13. दांतो में सड़न शुरू हो जाती है जब मुंह का पी. एच. ………. से कम हो जाता है / Tooth decay starts when ph of the mouth is lower than ………..

a) 5.7

b) 5.5

c) 5.6

d) 5.4

Ans- b 

14.  मनुष्यों में, जो माँस-पेशियों को हड्डियों से जोड़नेवाला ऊतक कहलाता है / In humans, the tissue that connects the muscles.

a) कंडरा (Tendon)

b) क्तु (Fiber)

c) तंत्रिकाक्ष  (Axon)

d) ऊर्विका  (Femur)

Ans- a 

15. क्विक सिल्वर (Quick Silver) किसे कहते है / What is a quick silver ?

a) टाईटेनियम (Titanium)

b) मर्करी (Mercury)

c) प्लेटिनम (Platinum)

d) रेडियम (Radium)

Ans- b 

Read More:-

RRB Group D NCERT Physics: ‘गुरुत्वाकर्षण’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं तीसरे चरण की परीक्षा में अभी देखें!

RRB Group D Exam: सभी शिक्टों में पूछे जा रहे हैं वर्ष 2022 में हुई ‘नियुक्तियों’ से जुड़े ऐसे सवाल अभी पढ़ें

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version