Rajasthan current affairs

September 2020 Rajasthan Latest Current Affairs Questions

Published

on

Rajasthan Latest* Current Affairs Questions September 2020 in Hindi

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे (September 2020 Rajasthan Latest Current Affairs Questions) राजस्थान के सितंबर माह के करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, जो कि आने प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे राजस्थान पुलिस, Patwar आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इनके अध्ययन से आपको Exam में करंट अफेयर से संबंधित प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी।

राजस्थान करंट अफेयर्स सितंबर 2020

Q.1 राजस्थान के पहले आईएएस अफसर जिनका बेटा टेरिटोरियल आर्मी में चयन हुआ है?

Ans- महेंद्र प्रताप सिंह

Q.2 भारत निर्वाचन आयोग का पहला क्षेत्रीय मतदान जागरूक केंद्र राजस्थान में कहां स्थापित किया जाएगा

Ans-जयपुर

Q.3 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदेश के किस युवा को बाल शक्ति अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है

Ans- ह्रदयश्वर सिंह भाटी

Q.4 29 अगस्त 2020 को राजस्थान हाईकोर्ट का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?

Ans-71 वा

Q.5 राजस्थान के किस शहर में आधुनिक तकनीकी युक्त दूध प्रसंस्करण संयंत्र का शिलान्यास किया गया?

Ans-भीलवाड़ा

Q.6 राज्य सरकार द्वारा राज्य में टेक्सटाइल रक्षा उद्यान क्षेत्र में निवेश हेतु किस कंपनी के साथ समझौता किया गया है?

Ans-श्री वल्लभ पिट्टी ग्रुप

Q.7 काठमांडू में आयोजित तेरी भी दक्षिण एशियाई खेलों में महिला शॉर्टकट में प्रदेश की किस युक्ति युवती ने स्वर्ण पदक जीता?

Ans-कचनार चौधरी

Q.8 सत्र 2019 पीस में मेधावी छात्रों को प्रदान की जाने वाली स्कूटी वितरण योजना का नाम क्या है?

Ans-काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

Q.9 प्रदेश में जन आधार कार्ड प्राधिकरण का मुख्य किसे बनाया गया है?

Ans-मुख्य सचिव

Q.10 केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के कितने जिले हैं उनको गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत चुना गया है?

Ans- 22

Q.11आईपीएल 13 में राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच कौन है?

Ans-एंड्रयू मैकडोनाल्ड

Q.12 बीच में मेरा पताल प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान का कौनसा जिला राज्य में शीर्ष स्थान पर रहा?

Ans-बाड़मेर

Q.13 राजस्थान में पोषण वाटिका अभियान का आयोजन कब किया गया?

Ans-30 जुलाई से 15 अगस्त 2020

Q.14 जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में with in live harmony पुस्तक का विमोचन किया गया यह पुस्तक है

Ans- गुलाब कोठारी

Q.15 राजस्थान में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के कार्यक्रम को बढ़ाकर कहां तक जारी रखने का निर्णय लिया है

Ans- 2 अक्टूबर 2021

Q.16 हाल ही में राजस्थान के किस दुर्ग में खगोलीय घटना को दिखाने के लिए टेलिस्कोप लगाया जाएगा

Ans-नाहरगढ़

Q.17 हाल ही में 14 वर्ष के बाद पुनः प्रकाशित वार्षिक पत्रिका त्रिविधा के संस्थान द्वारा प्रकाशित की जाती

Ans-राजस्थान कॉलेज जयपुर

Q.18 राजस्थान की किस महिला को अमेरिका में एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट नियुक्त किया गया है

Ans-प्रज्ञा शेखावत

Q.19 नीति आयोग के अनुसार देश में चांदी के भंडारों में राजस्थान कितने प्रतिशत भंडार है

Ans-98 प्रतिशत

Q.20 राजस्थान में मृत्यु भोज कराने पर कितनी सजा का प्रावधान किया गया है

Ans-1 वर्ष

Q.21 राजस्थान के किस जिले में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज के लिए वेदांता ग्रुप को 4 साल के लिए ब्लॉक आवंटित किए गए हैं

Ans-जैसलमेर

Q.22 राजस्थान में कितने कस्टम हायरिंग केंद्र खोले जाएंगे?

Ans-सॉन्ग हंड्रेड

Q.23 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र दिल्ली की ओर से हिंदी दिवस के अवसर पर मेरा राजस्थान लोक जीवन की बांगी का पुस्तक विमोचन हुआ यह किसकी पुस्तक है?

Ans-गुलाब कोठारी

Q.24 महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

Ans-गुलाब कोठारी

Q.25 हैप्पीनेस इंडेक्स 2020 में राजस्थान को कौनसा स्थान मिला है?

Ans- 31 वा

Q.26 डूंगरपुर जिले के किस गांव में बने वीर बाला काली बाई पैनोरमा का संरक्षण और संवर्धन के लिए नगर परिषद को हस्तांतरित कर दिया है?

Ans- मांडवा

Q.27 आईपीएल 13 के लिए राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एंबेसडर कौन है?

Ans- शेन वॉर्न

Q.28 खरमोर पक्षी का कृत्रिम प्रजनन राजस्थान में आरंभ किया जा रहा है यह किस जिले का शुभंकर है?

Ans- अजमेर

Q.29 मोक्ष कलश योजना 2020 को किस राज्य में मंजूरी दी गई है?

Ans- राजस्थान

Q.30 हाल ही में प्रवासी पक्षी कुंजा के आवागमन के लिए कौन सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?

Ans- किचन शिनचेन किचन

Q.31 अंतर्राष्ट्रीय मैचों और आई पी लो के लिए तैयार हो रहा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम राजस्थान के किस जिले में है?

Ans- जोधपुर

Q.32 केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020 21 के बजट में पानी की समस्या से ग्रसित देशों के 100 जिलों में राजस्थान के कितने जिले शामिल किए?

Ans- 5 जिले

Q.33 यूएस ओपन महिला वर्ग का खिताब किसने जीता?

Ans– नाओमी ओसाका

Q.34 हाल ही में राज्य में एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए राज्य उद्योग विभाग ने किसके साथ समझौता किया है?

Ans- सिडबी

Q.35 देश की प्रथम जैतून रिफाइनरी में लूणकरणसर में तेल निकालने का काम शुरू हो गया है यह किस जिले में है?

Ans- बीकानेर

Q.36 विश्व प्रसिद्ध वीरांगना हाड़ी रानी महल का जीर्णोद्धार की जाने की घोषणा की गई है यह कहां स्थित है?

Ans- सलूंबर

Related Article:-

June 2020 Rajasthan current Affairs in Hindi Click Here
Rajasthan Mantrimandal List 2020 in Hindi Click Here
Rajasthan Latest Current Affairs Questions March 2020 Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version