UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET Science: परीक्षा में पूछे जाएंगे विज्ञान के अंतर्गत ‘कंकाल तंत्र एवं तंत्रिका तंत्र’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल अभी पढ़ें!

Published

on

UPSSSC PET Skeletal and Nervous System MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET) अक्टूबर माह की 15 और 16 तारीख को आयोजित होने वाली है। जिसमें 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बता दें कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप ‘सी’ के रिक्त पदों हेतु आवेदन करने का मौका मिलेगा।

यदि आप भी उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम सामान्य विज्ञान के अंतर्गत कंकाल एवं तंत्रिका तंत्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है विज्ञान के यह 15 सवाल—Important MCQ Skeletal and Nervous System For UPSSSC PET Exam 2022

1. सर्वाधिक भार सहन करने वाली Bone कौन-सी है ?

(a) फीमर

(b) स्टेपीज

(c) टीबिया

(d) अंसमेखला

Ans- c 

2. हेवर्सियन तंत्र किसमें पाया जाता है?

(a) पाचन तंत्र

(b) श्वसन तंत्र

(c) उत्सर्जन तंत्र

(d) कंकाल तंत्र

Ans- d 

3. सबसे बड़ी मांसपेशी कौन-सी है? 

(a) ग्लुटियस मेक्सीमस

(b) मैसेटर

(c) स्टेपिया

(d) सार्टोरियस

Ans- a 

4. पेशी संकुचन के लिए आवश्यक प्रोटीन है?

(a) ओसीन

(b) एक्टीन व मायोसीन

(c) केसीन

(d) क्रिएटेनिन

Ans- b 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग स्वप्रतिरक्षा रोग है?

(a) ओस्ट्रियो-अर्थराइटिस 

(b) ओस्ट्रियोपोरोसिस

(c) गाऊट

(d) माइस्थेनिया ग्रेविस

Ans- d 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा अस्थि का विकार गलत है?

(a) ओस्टियोआर्थराइटिस

(b) ऑस्टियोपोरोसिस

(c) रिकेट्स

(d) एथेरोस्क्लेरोसिस

Ans- d 

7. हैवर्सियन नलिकाएँ और तंत्र कहाँ पाए जाते हैं?

(a) उपास्थियों में

(b) स्तनियों की अस्थियों में

(c) स्तनियों के अन्तः कर्ण में 

(d) कशेरूकियों की मेरूरज्जु में

Ans- b 

8. मानव शरीर में कुल कितनी कर्ण की अस्थियाँ पाई जाती हैं?

(a) 3

(b) 8

(c) 6

(d) 14

Ans- c 

9. BMD परीक्षण किस रोग की पहचान करन के लिए किया जाता है?

(a) डेंगू

(b) मलेरिया

(c) ओस्टियोपोरोसिस

(d) एड्स

Ans- c 

10. अस्थियों का निर्माण किस कोशिकाओं से होता है?

(a) कोलेजन तंतुओं से 

(b) ऑस्टियोब्लास्ट कोशिकाओं से

(c) लेक्टियेल्स से

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- b 

11. निम्नलिखित में से तंत्रिका तंत्र की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई है?

(a) तंत्रिकाक्ष 

(b) न्यूरॉन

(c) नेफ्रॉन

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

Ans- b 

12. निसल कणिकाएँ बनी होती है?

(a) प्रोटीन से

(b) ER से

(c) प्रोटीन व ER दोनों से

(d) गॉल्जीकाय से

Ans- c 

13. तंत्रिका कोशिका में पाए जाने वाली धागेनुमा संरचना को कहा जाता  है?

(a) माइसिलीन सीट

(b) डेन्ड्राइन

(c) श्वान कोशिका

(d) सिनेप्स

Ans- b 

14. तंत्रिका कोशिकाओं को उत्तेजित करने वाले रासायनिक पदार्थ को कहा जाता है?

(a) रेनवीयर का नोड 

(b) न्यूरोट्रांसमीटर

(c) सिनेप्स

(d) डेन्ड्राइन

Ans- b

15. ‘रेनवीयर का नोड’ है?

(a) दो तंत्रिका कोशिकाओं का जंक्शन

(b) दो माइलिन सीट के बीच का स्थान 

(c) तंत्रिका कोशिका में उपस्थित विशेष प्रकार की कोशिकाएँ

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans- b

Read More:-

UPSSSC PET EXAM 2022: GK/GS के इन सवालों से करें उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की पक्की तैयारी!

यूपी PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में Science में विटामिन और प्रोटीन से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

इस आर्टिकल मे प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कंकाल,तंत्रिका से जुड़े बेहद ही जरूरी सवालों (UPSSSC PET Skeletal and Nervous System MCQ) को साझा दिया गया है, इसी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नो को रोजाना जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य अवश्य बने। जॉइन होने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version