Child Development and Pedagogy
Smriti aur Vismriti Important Questions for MP TET Grade 3
Important Questions and Answers Based on Memory and Forgetfulness || For MP TET Grade 3 & CTET 2020
नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज ही जानेंगे (Smriti aur Vismriti Important Questions for MP TET Grade 3) स्मृति और विस्मृति पर आधारित महत्वपूर्ण कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी के बारे, में जो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। आने वाली सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होगी मुख्य रूप से हाल ही में आयोजित होने वाली मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (MP TET Grade 3) और CTET 2020 के लिए यह उपयोगी है । यह साइकोलॉजी का एक इंपॉर्टेंट टॉपिक है
स्मृति (Memory) और विस्मृति (Forgetfulness) पर आधारित महत्वपूर्ण प्र्श्नोतरी
प्रश्न “पूर्व समय में लिखी हुई बातों को याद रखना है ही स्मृति है ” ,कथन किसका है?
उत्तर – वुड बर्थ
प्रश्न यह कथन किसने दिया है “स्मृति से तात्पर्य अतीत की घटनाओं की कल्पना करना और इस तथ्य को पहचान लेना भी यह अतीत के अनुभव है”?
उत्तर –मेक्डुग्ल
प्रश्न विस्मृति कम करने का उपाय है?
उत्तर –पाठ की पुनरावृत्ति
प्रश्न स्मृति पर सर्वप्रथम प्रयोग किया?
उत्तर – विंगहॉर्स
प्रश्न संवेदी स्मृति होती है?
उत्तर -4 सेकंड
प्रश्न अल्पकालीन स्मृति कितनी अवधि की होती?
उत्तर -20 सेकंड
प्रश्न विस्मृति का कारण है?
उत्तर- मानसिक द्वंद दमन सिद्धांत मानसिक आघात
प्रश्न अच्छी स्मृति की विशेषताएं हैं?
उत्तर- शीघ्र पुनः स्मरण ,शीघ्र पहचान, अच्छी धारणा
प्रश्न “स्मृति सीखी हुई वस्तु का सीधा उपयोग है”, यह कथन किसका है?
उत्तर –वुड बर्थ
प्रश्न गुड वर्क के अनुसार स्मृति का आया नहीं है?
उत्तर –तर्क करना
प्रश्न संघनन सिद्धांत निम्न में से किससे संबंधित है?
उत्तर –स्मृति
प्रश्न “स्मृति एक आदर्श पुनरावृति है”, यह कथन किसने दिया है?
उत्तर –स्टआउट
प्रश्न स्मरण करने की कौन सी विधि है?
उत्तर –मिश्रित विधि और विचार साहचर्य विधि
प्रश्न कथन है सीखी हुई बात को स्मरण रखने वाला स्मरण करने की असफलता को विस्मृति कहते हैं?
उत्तर –मन
प्रश्न व्यक्ति जब दुखद और अपमानजनक घटनाओं को याद नहीं रखना चाहते हैं तो विस्मृति का कौन सा सिद्धांत लागू होगा?
उत्तर –दमन का सिद्धांत
प्रश्न अभ्यास की कमी किस को जन्म देती है?
उत्तर –विस्मृति
(Smriti aur Vismriti Important Questions for MP TET Grade 3)
प्रश्न यदि हम एक पाठ को याद करने के बाद दूसरा पाठ याद करने लगते हैं तो हमारे मस्तिष्क में पहले पाठ की स्मृति चिन्हों में बाधा पड़ती है फलस्वरूप वे निर्मल होते चले जाते हैं और हम पहले पाठ को भूल जाते हैं विस्मृति का कारण कौन सा सिद्धांत है?
उत्तर –बाधा का सिद्धांत
प्रश्न अच्छी स्मृति की प्रथम प्रमुख विशेषता है?
उत्तर –शीघ्र याद करना
प्रश्न किसका कथन है “स्मृति का अर्थ है कि वर्तमान में उन अनु क्रियाओं या प्रतिक्रियाओं को प्रदर्शित करना जिनको हमने पहले सीखा था” ?
उत्तर -हिलगार्ड और एटकिंसन