CTET & Teaching

CTET Hindi Practice Set: हिंदी व्याकरण और पेडगॉजी के कुछ स्कोरिंग सवाल, इन्हें परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ ले

Published

on

CTET 2023 Hindi Practice Set: वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन पेपर पेन मोड पर किया जाने वाला है इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी केंद्र के विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना ले शामिल होंगे यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यहां दिए गए हिंदी व्याकरण और पेडागोजी के प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें ताकि उत्तम अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके.

सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, हिंदी पेडगॉजी और व्याकरण के ऐसे सवाल, अभी पढ़े—CTET 2023 Hindi Practice Set

Q. निम्न में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?

(a) मिठास, शिष्टता, बुद्धिमानी

 (b) राष्ट्रीयता, देवत्व, माधुर्य

 (c) नम्रता, दासता, नारीत्व 

(d) दानव, मनुष्य, ब्राह्मण

Ans:- (d)

Q. ‘अति’ उपसर्ग से बना हुआ शब्द नहीं है ?

(a) अतिक्रमण

(b) अतिथि

(c) अत्याचार 

(d) अतिरिक्त

Ans:- (b)

Q. किस शब्द में उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का ‘प्रयोग हुआ है ?

(a) पाश्विक

(c) रासायनिक

(b) पारिवारिक

(d) काल्पनिक

Ans:- (b)

Q. कौनसा शब्द तद्भव है ?

(a) कपाट

(b) प्यास

(c) नासिका

(d) उज्ज्वल

Ans:- (b)

Q. ‘अवसर का लाभ उठाना’ के लिए उपयुकत है-

(a) बहती गंगा हाथ धोना

(b) आकाश-पाताल एक करना

(c) फूला न समाना

(d) अंगारों पर पैर रखना

Ans:- (a)

Q. इनमें से कौनसा शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची नहीं है ?

(a) जल

 (b) अम्बुद

 (c) नीरज

 (d) वारिद

Ans:-(c)

Q. भौतिक का विलोम-

(a) आध्यात्मिक

(b) सांसारिक

(c) पारलौकिक

(d) कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया का प्रयोग किया गया है ?

(a) राधा ने स्नान करके भोजन किया

 (b) आकाश में बहत से पक्षी उड़ रहे है

 (c) सास ने बहू से खाना बनवाया 

(d) रमा ने राधा से पत्र लिखवाया

Ans:- (a)

Q. भाषा अर्जन क्षमता किसके साथ संबंधित-

(a) ब्रनर

(b) पियाजे

(c) चॉमस्की

(d) स्किनर

Ans:- (b)

Q. कई बार बच्चे जब स्कूल आते हैं तो दो या तीन भाषाओं को………… और बोलने की लैस होते हैं।

(a) समझने

(b) पढ़ने

(c) लिखने 

(d) रटने

Ans:- (a)

Q. प्राथमिक स्तर की पाठ्य पुस्तक में कार्टून, भाषण, विज्ञापन आदि बच्चों के भाषा क्षमता विकास में…….है।

(a) अनुपयोगी

 (b) सहायक

 (c) बाधक 

(d) निरर्थक

Ans:- (b)

Q. पहली कक्षा में आता है।-

(a) वाक्य लिखना

(b) शब्द लिखना

(c) अक्षर बनाना

(d) चित्र बनाना

Ans:- (d)

Q. बच्चे अपनी मातृभाषा का प्रयोग करते हुए हिंदी भाषा की कक्षा में अपनी बात कहते हैं।

यह बात-

(a) स्वाभाविक

(b) निंदनीय

(c) विचारणीय

(d) अनुचित

Ans:-(a)

Q. बच्चे भाषा तब बेहतर तरीके से सीखते हैं जब 

(a) सरल साहित्य का चयन

(b) परीक्षाओं का आयोजन

(c) अनेक पाठ्य-पुस्तकें हों।

(d) भाषा का समृद्ध परिवेश हो ।

Ans:-(d)

Read More:

CTET 2023: समावेशी शिक्षा के पेपर में बार-बार छपने वाले सवाल,परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन्हें जरूर पढ़ ले

CTET 2023: गणित पेडागोजी के कुछ बेसिक लेवल के सवाल जो CTET परीक्षा में बेहतर अंक दिलाएंगे, अभी पढ़े

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version