RRB Group D
RRB Group D Exam: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित की जा रही ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘विज्ञान’ की कुछ ऐसे ही प्रश्न
RRB Group D Science Question: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड यानी आरआरबी के द्वारा वर्तमान समय में ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से किया जा रहा है । परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें से पहले और दूसरे चरण की परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी हैं । और तीसरे चरण की परीक्षा 8 सितंबर से 19 सितंबर तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , तो आपके लिए इस पोस्ट में हम सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं।
जो कि आपको परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए । यहां पर हम पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में पूछे गए विज्ञान के सवालों के आधार पर इन सवालों को आप के लिए तैयार किया है , वे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है उन्हें इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए ।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—General Science Important Questions RRB Group D Exam
1. वाशियोर्कर किसकी कमी से होता है, / Kwashiorkor is caused by the deficiency of
(A) लवण / salt
(B) वसा / fat
(C) ग्लूकोज / Glucose
(D) प्रोटीन / Protein
Ans- D
2. मराम्मस नामक रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है / Which part of the body is affected in the disease called Marammus?
(A) त्वचा / Skin
(B) मांसपेशियाँ / muscles
(C) यकृत / liver
(D) जबड़े / Jawe
Ans- B
3. प्यास का केन्द्र कहाँ होता है/ Where is the center of thirst?
(A) हाइपोथैलमस में / in the hypothalamus
(B) यकृत में / liver
(C) लार ग्रंथि में / in the salivary gland
(D) इलियम मे / Ilium
Ans- A
4. पोलियो किसके द्वारा होता है / Polio is caused by?
(A) प्रोटोजोआ / Protozoa
(B) जीवाणु / bacteria
(C) अमीबा / amoeba
(D) विषाणु / Virus
Ans- D
5. किस रंग के कारण प्रकाश की तरंग दैर्ध्य सबसे अधिक होती है / Which color has the longest wavelength of light?
(A) बैंगनी / Violet
(B) पीला / Yellow
(C) लाल / Red
(D) हरा / Green
Ans- C
6. समस्थानिक परमाणुओं में / In isotope atoms –
(A) प्रोटानों की संख्या समान होती है / Same number of protons.
(B) न्यूट्रानों की संख्या समान होती है। / same number of neutrons.
(C) न्यूक्लियसों की संख्या समान होती है। / same number of neutrons.
(D) इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans- A
7. निम्नलिखित में से अस्थायी कण है / Which of the following is a temporary particle?
(A) प्रोटान / Proton
(B) इलेक्ट्रान / electron
(C) अल्फा कण / alpha particle
(D) न्यूट्रान / Neutron
Ans- C
8. इन्सुलिन एक हर्मोन है जो स्त्रावित होता है / Insulin is a hormone that is secreted
(A) अधिवृक्क ग्रंथि से / adrenal gland
(B) थायरायड ग्रंथि से / thyroid gland
(C) लैंगर हँस ग्रंथि से / Langerhans gland
(D) पिट्यूटरी ग्रंथि से / pituitary gland
Ans- C
9. आँसुओं में कौन सा पदार्थ घुला रहता है / Which substance remains dissolved in tears?
(A) स्टार्च / Starch
(B) लाइसोजाइम एंजाइम / lysozyme enzyme
(C) ग्लूकोज / Glucose
(D) कॉपर सल्फेट / copper sulphate
Ans- B
10. फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है / What is used to preserve fruit juice?
(A) एसोटिक अम्ल / acetic acid
(B) फॉर्मिक अम्ल / formic acid
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल / sulfuric acid
(D) सोडियम बेंजोएट / sodium benzoate
Ans- D
11. ट्यूबलाइट में सामान्यतः गैस भरी होती है / The gas in tube light is usually filled with
(A) आर्गन + फास्फीन / Argon + Phosphine
(B) पारे की वाष्प + आर्गन / vapor of mercury + argon
(C) मीथेन + आर्गन / Methane+Argon
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of the above
Abs- B
12. एन्जाइम होते हैं / Enzymes are –
(A) सूक्ष्म जीवाणु / Microorganisms
(B) प्रोटीन / Protein
(C) अकार्बनिक यौगिक / Inorganic compound
(D) फफूंदी / mildew
Ans- B
13. आस्टियो मैलेशिया नामक रोग में शरीर का कौन-सा तन्त्र प्रभावित होता है / Which system of the body is affected in a disease called osteomalacia?
(A) श्वसन तंत्र / respiratory system
(B) परिसंचरण तंत्र / circulatory system
(C) जनन तंत्र / reproductive system
(D) कंकाल तंत्र / Skeletal system
Ans- D
14. निम्नलिखित में झूठा सोना कहलाता है / False gold is called in the following –
(A) पाइराइट्स / Pyrites
(B) पायवेलू साइट / Payvelu site
(C) फ्लोरस्पार / Fluorspar
(D) कॉपर पाइराइट्स / Copper Pyrites
Ans- A
15. लोहे में जंग लगती है / Rusting occurs in iron –
(A) पानी से / by water
(B) आक्सीजन से / Oxygen
(C) पानी एवं आक्सीजन से / water and oxygen
(D) इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans- B
Read Also:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया। रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
Shalendra Kumar Ahirwar
September 10, 2022 at 10:36 AM
Thanks
Shalendra Kumar Ahirwar
September 10, 2022 at 10:37 AM
Good morning my indiaThanks again for the first time ever and ever since