RRB Group D

RRB Group D Sports GK: ‘खेलकूद’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डालें एक नजर

Published

on

Sports GK MCQ Test For RRB Group D: 19 सितंबर से रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा के चौथे चरण की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, जो कि 7 अक्टूबर 2022 तक चलेंगी। जिसमें देश भर से अभ्यर्थी शामिल होंगे बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित की जा रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पहले, दूसरे एवं तीसरे चरण की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। तीनों चरण में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर इस आर्टिकल में हम खेलकूद से संबंधित कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो कि आपको आने वाली शिफ्ट में देखने को मिल सकते हैं।

यदि आप भी आने वाली शिफ्ट में परीक्षा देने वाले हैं, तो इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ कर जाएं ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

रेलवे भर्ती परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है खेलकूद से संबंधित प्रश्न—RRB Group D Indian Sports GK Questions

1. प्रथम ICC क्रिकेट वर्ल्डकप किस देश मे आयोजित हुआ था ?

(A) भारत

(B) वेस्टइंडीज

(C) इंग्लैंड

(D) दक्षिण अफ्रीका

Ans- C

2. गेम चेंजर (Game Changer) निम्न में किसकी बायोग्राफी हैं?

(A) युवराज सिंह

(B) कपिल देव

(C) सौरव गांगुली

(D) शाहिद अफरीदी

Ans- D

3. पेंटाथलॉन खेल में कितनी स्पर्धाएं होती हैं?

(A) 3 स्पर्धाएं

(B) 4 स्पर्धाएं

(C) 5 स्पर्धाएं

(D) 6 स्पर्धाएं

Ans- C

4. नोवाक जोकोविच का उपनाम क्या हैं?

(A) नोली

(B) पनिशर

(C) टर्बोनिटर

(D) स्पीडर

Ans- A

5. निम्न में से किस खेल में खिलाडियों को पास्कल के नियम का ज्ञान होना चाहिए?

(A) चढ़ाई (Climbing)

(B) पैराग्लाइडिंग (Paragliding)

(C) रॉफ्टिंग (Rafting)

(D) स्कूबा डाइविंग (Scuba diving)

Ans- D

6. प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन किस देश में किया गया था?

(A) चीन

(B) भारत

(C) इंडोनेशिया

(D) नेपाल

Ans- B

7. बॉक्सिंग खेल का क्षेत्र क्या कहलाता हैं?

(A) कोर्ट

(B) रिंग

(C) ट्रैक

(D) डायमंड

Ans- B

8. हरियाणा हरिकेन के नाम से किस खिलाड़ी को जाना जाता हैं?

(A) कपिल देव

(B) विजेंदर सिंह

(C) साइना नेहवाल

(D) सचिन तेंदुलकर

Ans- A

9. जंबो (Jumbo) किस भारतीय क्रिकेटर को कहा जाता हैं ?

(A) सुरेश रैना

(B) रोहित शर्मा

(C) महेंद्र सिंह धोनी

(D) अनिल कुंबले

Ans- D 

10. भारतीय क्रिकेट टीम ने किस देश टीम के साथ अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट (One Day Cricket Match) मैच खेला था?

(A) इंग्लैंड

(B) दक्षिण अफ्रीका

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) वेस्टइंडीज

Ans- A

11. हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता हैं ?

(A) रानी रामपाल

(B) मेजर ध्यानचंद्र

(C) विजेंद्र सिंह

(D) विधान रॉय

Ans- B

12. सचिन तेंदुलकर ने अपना 100 वां शतक किसके खिलाफ लगाया?

(A) बांग्लादेश

(B) श्रीलंका

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) पाकिस्तान

Ans- A 

13. सचिन तेंदुलकर ने दुनिया का पहला दोहरा शतक मध्य प्रदेश के किस स्टेडियम में लगाया?

(A) कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम

(B) नेहरू स्टेडियम

(C) होल्कर क्रिकेट स्टेडियम

(D) ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

Ans- A 

14. क्रिकेट की एक गेंद का वजन होता है-?

(A) 159.9 ग्राम से 163 ग्राम तक

(B) 149.9 ग्राम से 153 ग्राम तक

(C) 169.9 ग्राम से 174 ग्राम तक

(D) 139.9 ग्राम से 143 ग्राम तक

Ans- A 

15. क्रिकेट में प्रत्येक स्टंप की लंबाई क्या हैं?

(A) 28 इंच

(B) 32 इंज

(C) 2 फिट

(D) 2.5 फिट

Ans- A

Read More:-

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा के चौथे फेज में पूछे जा सकते हैं ‘वैज्ञानिक यंत्र’ से संबंधित ऐसे सवाल अभी पढ़ें!

RRB GROUP D History: ‘भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल’ से जुड़े इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले जरूर पढ़ें!

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए ‘खेलकूद’ से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (Sports GK MCQ Test For RRB Group D) का अध्ययन किया। रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version