RRB Group D
RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘महत्वपूर्ण दिवस’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल यहां पढे संभावित प्रश्न!
MCQ on Important Days For RRB Group D Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित होने वाली आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का क्रम जारी है। 25 अगस्त को पहले चरण की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। इसी के साथ 26 अगस्त से दूसरे चरण की परीक्षा प्रारंभ हो गई है, जो कि 8 सितंबर तक चलेगी वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उनके लिए यहां पर हम महत्वपूर्ण दिवस से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। इस टॉपिक से परीक्षा में एक से दो प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में वे अभ्यर्थी जो परीक्षा देने जा रहे हैं उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए।
ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़े महत्वपूर्ण दिवस से जुड़े यह प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 MCQ on Important Days
Q1. विश्व आर्द्रभूमि दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ?
When is World Wetlands Day observed every year?
(a) 28 अगस्त/ 28 August
(b) 2 फरवरी/ February 2
(c) 5 मार्च / March 5
(d) 6 जुलाई / 6th July
Ans- b
Q2. विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Cancer Day celebrated?
(a) 28 जुलाई/28 July
(b) 13 अगस्त / 13 Aug
(c) 4 फरवरी / 04 Feb
(d) 4 दिसम्बर / 04 December
Ans- c
Q3. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day of Biodiversity celebrated?
(a) 22 मई /22 May
(b) 5 जुलाई / 05 July
(c) 12 मार्च /12 March
(d) 28 फ़रवरी /28 February
Ans- a
Q4. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
When is National Science Day celebrated every year?
(a) 12 जनवरी/12 Jan
(b) 23 मार्च / 23 March
(c) 28 फरवरी/28 Feb
(d) 28 अगस्त/ 28 August
Ans- c
Q5. अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Forest Day celebrated?
(a) 5 जून / 05 june
(b) 22 मार्च/ 22 Mach
(c) 23 अगस्त/ 23 August
(d) 21 मार्च/ 21 March
Ans- d
Q6. विश्व पृथ्वी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
World Earth Day is celebrated on which day –
(a) 22 मार्च / 22 March
(b) 23 अप्रैल / 23 April
(c) 24 फरवरी / 24 Feb
(d) 22 अप्रैल / 22 April
Ans- d
Q7. हाथ स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है ?
When is Hand Hygiene Day celebrated?
(a) 6 अगस्त / 06 August
(b) 5 जुलाई / 05 July
(c) 5 मई / 05 may
(d) 30 नवम्बर / 30 November
Ans- c
Q8. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Environment Day celebrated?
(a) 23 जुलाई/ 23 July
(b) 5 जून / 05 June
(c) 6 अगस्त / 06 August
(d) 22 मार्च/ 22 March
Ans- b
Q9. विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Blood Donation Day celebrated?
(a) 14 जून / 14 June
(b) 13 अप्रैल / 13 April
(c) 14 सितम्बर / 14 September
(d) 8 दिसम्बर / 08 December
Ans- a
Q10. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Yoga Day celebrated?
(a) 21 मार्च / 21 March
(b) 23 अप्रैल / 23 April
(c) 21 जून / 21 June
(d) 12 जून/ 12 June
Ans- c
Q11. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया जाता है?
When is National Doctor’s Day celebrated?
(a)1 जुलाई / 01 July
(b) 4 जनवरी / 04 January
(c) 12 अक्टूबर / 12 October
(d) 9 नवम्बर / 09 November
Ans- a
Q12. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Youth Day celebrated?
(a) 12 जनवरी/ 12 January
(b) 26 जुलाई/26 July
(c) 12 अगस्त/ 12 August
(d) 8 मार्च / 08 March
Ans- c
Q13. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Day of Peace celebrated?
(a) 15/15 November
(b) 6 जुलाई /06 July
(c) 21 सितम्बर / 21 September
(d) 8 अप्रैल / 08 April
Ans- c
Q14. विश्व रेबीज दिवस किस दिन मनाया जाता है?
World Rabies Day is celebrated on which day –
(a) 15नवम्बर / 15 November
(b) 28 सितम्बर / 28 September
(c) 14 मार्च / 14 march
(d) 13 अगस्त / 13 August
Ans- b
Q15. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Day of Peace celebrated?
(a) 15/15 November
(b) 6 जुलाई /06 July
(c) 21 सितम्बर / 21 September
(d) 8 अप्रैल / 08 April
Ans- c
Q16. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Ozone Day celebrated? –
(a) 17 मार्च/ 17 March
(b) 16 सितम्बर/ 16 September
(c) 15 नवम्बर / 15 November
(d) 4 अगस्त / 04 August
Ans- b
ये भी पढे:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”महत्वपूर्ण दिवस” से जुड़े महत्वपूर्ण (MCQ on Important Days For RRB Group D Exam) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।