RRB Group D
RRB Group D MCQ On Light: तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘प्रकाश’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें
MCQ On Light For RRB Group D Exam: देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक माने जाने वाली आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा वर्तमान में तीसरे चरण की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है । 19 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक चौथे चरण की परीक्षा होना है यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं। और ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट के लिए संभावित प्रश्न लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रकाश से संबंधित प्रश्न—RRB Group D Exam Important Question on Light
1. उत्तल दर्पण के सम्बन्ध में कौन गलत हैं?
a) यह वाहनों के साइड में लगे होते है।
b) इसका उद्योग वाहनों के पश्च दृश्य (wing) दर्पण के रूप में होता है
c) इसका दृष्टि-क्षेत्र बहुत अधिक है।
d) इसका यह हमेशा उल्टा प्रतिविम्ब बनाता है।
Ans- d
2. गोलीय दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन (m) किसका अनुपात है ?
a) विम्ब और प्रतिबिम्ब की उंचाई की
b) प्रतिविम्व और विम्ब की उंचाई की
c) वस्तु दुरी और फोकस दुरी की
d) फोकस दुरी और प्रतिविम्ब दुरी की
Ans- b
3. यदि दर्पण द्वारा प्राप्त आवर्धन ऋणात्मक है इसका मतलब –
a) वस्तु और प्रतिबिम्ब दोनों समान आकार का है
b) प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु के आकार से बड़ा है
c) प्रतिविम्व का आकार वस्तु के आकार से छोटा है
d) प्रतिविम्ब वस्तु के अपेक्षा उल्टा है
Ans- d
4. वस्तु की उंचाई और उत्तल दर्पण की फोकस दुरी हमेशा —— ली जाती हैं?
a) ऋणात्मक
b) धनात्मक
c) इकाई
d) कुछ कहा नही जा सकता है
Ans- b
5. किस स्थिति में दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन का परिमाण इकाई के बराबर होगा ?
a) जब वस्तु और प्रतिविम्ब दोनों सामान साइज हो
b) जब प्रतिविम्ब का आकार वस्तु से छोटा हो
c) जब प्रतिविम्ब का वस्तु के आकार से बड़ा हो
d) कुछ कहा नहीं जा सकता है
Ans- a
6. किसी ऑटोमोबाइल में पीछे का दृश्य देखने के लिए उपयोग होने दर्पण की वक्रता त्रिज्या 3m है यदि एक बस इस दर्पण से 5m की दुरी पर स्थित है, तो प्रतिबिम्ब की स्थिति क्या हैं ?
a) दर्पण के पीछे 1.15m की दुरी पर
b) दर्पण के आगे 1.15m की दुरी पर
c) दर्पण के पीछे 1.0m की दुरी पर
d) दर्पण के आगे 1.0m की दुरी पर
Ans- a
7. किसी ऑटोमोबाइल में पीछे का दृश्य देखने के लिए उपयोग होने दर्पण की वक्रता त्रिज्या 3m है यदि एक बस इस दर्पण से 5m की दुरी पर स्थित है, तो प्रतिविम्व की साइज क्या हैं ?
a) प्रतिबिम्ब 2.0 गुना आवर्धित है।
b) प्रतिविम्ब 0.23 गुना आवर्धित है.
c) प्रतिबिम्ब 2.7 गुना आवर्धित है।
d) प्रतिविम्ब 2.30 गुना आवर्धित है।
Ans- b
8. प्रकाश की चाल अधिकतम होती है?
a) निर्वात में
b) वायु में
c) जल में
d) बर्फ में
Ans- a
9. जब प्रकाश एक पारदर्शी माध्यम से दुसरे पारदर्शी माध्यम जाता है तो इसके चाल और दिशा में परिवर्तन हो जाता है, इस घटना को क्या कहते है ?
a) प्रकाश का परावर्तन
b) प्रकाश का अपवर्तन
c) प्रकाश का विवर्तन
d) प्रकाश का व्यतिकरण
Ans- b
10. जब प्रकाश एक माध्यम से दुसरे माध्यम में जाता है तो निम्नलिखित में से क्या नही बदलता ?
a) प्रकाश का तरंगदैधर्य
b) प्रकाश की चाल
c) प्रकाश की आवृति
d) प्रकाश की गति की दिशा
Ans- c
11. किसी माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक या अपवर्तनांक किसका अनुपात है?
a) माध्यम में प्रकाश की चाल और निर्वात/वायु में प्रकाश की चाल
b) निर्वात/बायु में प्रकाश की चाल और माध्यम में प्रकाश की चाल
c) माध्यम में प्रकाश की चाल और जल में प्रकाश की चाल
d) जल में प्रकाश की चाल और माध्यम में प्रकाश की चाल
Ans- b
12. वायु का अपवर्तनांक क्या हैं ?
a) 1.0
b) 1.01
c) 1.001
d) 1.0003
Ans- d
13. निम्न लिखित में से कौन माध्यम और उसके अपवर्तनांक का सही मिलान हैं ?
a) जल – 1.33
b) बर्फ – 1.31
c) हीरा – 2.42
d) इनमे से सभी
Ans- d
14. यदि माध्यम A का अपवर्तनांक 8 और माध्यम B का अपवर्तनांक b है और a माध्यम B को विरल माध्यम कहा जाता है, तो निम्न में कौन सत्य हैं?
a) a > b
b) a = a
c) a<b
d) a = ½ b
Ans- a
15. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो इसकी –
a) चाल बड़ जाती है और अभिलम्ब से दूर हट जाती है।
b) चाल बढ़ जाती है और अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है।
c) चाल घट जाती है और अभिलम्ब से दूर हट जाती है।
d) चाल घट जाती है और अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है।
Ans- d
Read More:-
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।