CTET
CTET JAN 2024: जनवरी में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा, पेपर 2 में पूछे जाएंगे SST से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े
CTET JAN 2024 CTET SST Practice Set: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों के मध्य काफी लोकप्रिय है जिसमें प्रतिवर्ष लाखों युवा भाग लेते हैं, ताकि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति हासिल कर सकें.सत्र 2024 के लिए इस परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो अपनी तैयारी पर फोकस प्रारंभ कर दें ताकि सफलता हासिलकरने में कोई परेशानी ना होइस आर्टिकल में हमपरीक्षा के लिए बेहद उपयोगी सामाजिक अध्ययन (SST) से जुड़े प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैंजिनका अभ्यास आपको पेपर 2 में बेहतरअंक दिलाने में सहायक होगा.
आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है सामाजिक अध्ययन के यह सवाल—CTET paper 2 SST practice set Jan 2024
Q.1 अटलांटिक महासागर में अनेक पोताश्रय एवं पत्तन हैं, क्योंकि-
(A) अटलांटिक महासागर की तट रेखा अधिक दंतुरित है।
(B) अटलांटिक महासागर की तट रेखा अधिक छिछली है।
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका एवं यूरोप के बीच भारी मात्रा में समुद्री व्यापार होता है।
(D) अटलांटिक महासागर में मत्स्य उद्योग विकसित है।
Ans-A
Q.2 निम्नलिखित में से ग्रहों का कौन-सा संयोजन ‘गैसीय ग्रह’ कहलाता है?
(A) बृहस्पति, शनि यूरेनस, नेपच्यून
(B) बृहस्पति, मंगल, पृथ्वी, नेपच्यून
(C) शुक्र, बृहस्पति, मंगल, शनि
(D) मंगल, शुक्र, शनि, यूरेनस
Ans-A
Q.3 ‘ऋग्वेद’ मूल रूप से निम्नलिखित में से किस भाषा में रची गई थी ?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) ब्राह्मी
(D) पाली
Ans-A
Q.4 जैसे-जैसे हम पूर्वी गोलार्द्ध से पश्चिमी गोलार्द्ध की ओर जाते हैं, देशान्तर रेखाओं का आकार-
(A) समान रहता है।
(B) पहले बढ़ता जाता है फिर घटता जाता है।
(C) बढ़ता जाता है।
(D) घटता जाता है।
Ans-A
Q.5 विषुव के दिन सूर्य की सीधी किरणें पड़ती है-
(A) मकर रेखा पर
(B) आर्कटिक वृत्त पर
(C) कर्क रेखा पर
(D) विषुवत् रेखा पर
Ans-D
Q.6 तैराक मृत सागर में तैर सकते हैं, क्योंकि-
(A) इस सागर में ठंडी धाराओं की अपेक्षा गर्म धाराओं की उत्पत्ति अधिक है।
(B) यह सागर निम्न ज्वार-भाटा की अपेक्षा उच्च ज्वार-भाटों को अधिक अनुभव करता है।
(C) नमक की मात्रा की अधिकता सागर को सघन बनाती है।
(D) पवनें सागर जल की सतह पर तीव्र गति से चलती है।
Ans-C
Q.7 ऋग्वेद’ के विषय में निम्नलिखित तीन कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए-
1. यह 3500 वर्ष पूर्व लिखा गया था। 2. इसकी रचना प्राकृत में की गई थी।
3. इसमें एक हजार से अधिक प्रार्थनाएँ हैं।
(A) 3 सही है, 1 और 2 गलत हैं। (B) 1 गलत है, 2 और 3 सही हैं।
(C) 1 सही है, 2 और 3 गलत हैं। (D) 2 सही है, 1 और 3 गलत हैं।
Ans-A
Q.8 विधान सभा के सदस्य-
(A) मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
(B) लोगों (जनता) द्वारा चुने जाते हैं
(C) राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
(D) प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
Ans-B
Q. 9 19वीं सदी में ईसाई मिशनरियों ने भारत में क्रिश्चियन शिक्षा को क्यों लागू करना चाहा ?
(A) संभ्रान्त वर्ग को शिक्षित करने के लिए
(B) लोगों के नैतिक चरित्र को सुधारने के लिए
(C) जनसामान्य को शिक्षित करने के लिए
(D) भारतीयों को कम्पनी सरकार के प्रति वफादार बनाने के लिए
Ans-B
Q.10 भारतीय संविधान की व्याख्या का अन्तिम अर्थ-निर्णायक किसे माना जाता है ?
(A) न्यायपालिका
(B) अटॉर्नी जनरल
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) संसद
Ans-A
Q.11 प्रथम विश्व युद्ध ने किस प्रकार भारत की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति बदल दी ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की राजनीतिक गतिविधियों पर छह वर्ष के लिए रोक लगा दी गई
(B) कीमतों में भारी गिरावट होने से जन सामान्य लाभान्वित हुए
(C) अनेक देशी रियासतों ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध बगावत कर दी
(D) युद्ध ने औद्योगिक वस्तुओं की माँग में वृद्धि कर दी जिससे भारतीय उद्योगों का विस्तार हुआ
Ans-D
Q.12 मौर्य शासक अशोक द्वारा लड़ी गई लड़ाई का स्थल कलिंग वर्तमान में कहाँ है?
(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Ans-A
Q.13 निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पा का स्थल नहीं है?
(A) राखीगढ़ी
(B) सोत्काकोह
C) गंवेरीवाला
(D) चिराँद
Ans-D
Q.14 पिण्ड जिनमें अपनी ऊष्मा व प्रकाश नहीं हो, लेकिन वे तारों की रोशनी से चमकते हैं, उन्हें कहा जाता है-
(A) तारामंडल
(B) ग्रह
(C) खगोलीय पिण्ड
(D) तारे
Ans-B
Q.15 बिग बीयर एक उदाहरण है-
(A) तारा का
(B) गैलेक्सी का
(C) आकाशगंगा का
(D) नक्षत्रमंडल का
Ans-D
Read More:-
CTET JAN 2024: लेव वायगोत्स्की के सिद्धांत से सीटेट एग्जाम में बनने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.