GK

Space Related Questions and Answers in Hindi

Published

on

Space GK : Space Exploration Questions and Answers ||For RRB NTPC 2020

नमस्कार! प्रिय अभ्यार्थियों इस आर्टिकल में हम जानेंगे रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने (Space Related Questions and Answers in Hindi) वाले अंतरिक्ष और रक्षा प्रौद्योगिकी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में रेलवे एनटीपीसी की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों को यह ज्ञात होगा कि रेलवे अपने सिलेबस में स्पीड जीके से रिलेटेड क्वेश्चन शामिल करता है और हमने इस आर्टिकल में इस पत्र से संबंधित लगभग 35 प्रश्नों को शामिल किया है जो कि जो UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS और Railways जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है।

Can Read Also :-

अंतरिक्ष एवं रक्षा प्रौद्योगिकी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Q.1 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना कब की गई थी?

Ans- 1969

Q.2 सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है?

Ans-आंध्र प्रदेश

Q.3 भारत में इसरो का रॉकेट प्रक्षेपण पेड़ कहां स्थित है?

Ans-श्रीहरिकोटा

Q.4 भारत में स्पेस एप्लीकेशन सेंटर कहां स्थित है?

Ans-अहमदाबाद

Q.5 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में बड़ी सफलता किस की स्थापना के साथ आई थी?

Ans-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)

Q.6 भारतीय उपग्रहों में आईआरएस संखला का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

Ans-रिमोट सेंसिंग

Q.7 इसरो का धरोहर लांचर कौन बन गया है?

Ans- ASLV

Q.8 इसरो द्वारा निर्मित पहला विशिष्ट मौसम उपग्रह metsat क्या है?

Ans-भू समकालिक उपग्रह

(Space Related Questions and Answers in Hindi)

Q.9 नासा का मुख्यालय कहां है?

Ans-वाशिंगटन

Q.10 कौन सा ग्रह रात में आकाश में लाल दिखता है?

Ans-मंगल

Q.11 किस महिला अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में अधिकतम समय बिताया?

Ans-क्रिस्टीना कोच

Q.12 अंतरिक्ष में पहुंचने वाली पहली महिला कौन थी?

Ans-वेलेंटीना टैरेशकोवा

Q.13 किस ग्रह के पास सबसे तेज परिक्रमण का समय है?

Ans-बुध

Q.14 बाहरी अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री आकाश का निरीक्षण करेगा?

Ans-काला

Q.15 नासा की डीप इंपैक्ट स्पेस मिशन को किस धूमकेतु नाभिक की विस्तृत चित्र लेने के लिए नियोजित किया गया था?

Ans- टेंपल रन

Q.16 पहला कृत्रिम उपग्रह कौन सा था

Ans-स्पूतनिक

Q.17 पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक का नाम क्या है?

Ans-अनुशेहा अंसारी

Q.18 सूर्य के क्रोमोस्फीयर में गैसों के तूफान कब दिखाई देते हैं?

Ans-सूर्य ग्रहण

Q.19 किसी रोबोटिक अंतरिक्ष अभियान पृथ्वी के पास के शुद्र ग्रह है इरोज का निकट कक्षा से अध्ययन करने के लिए भेजा गया था?

Ans-नियरशो मेकर

Q.20 अमेरिकी मिशन अपोलो इलेवन के कमांडर के रूप में 21 जुलाई 1969 को चंद्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?

Ans-नील आर्मस्ट्रांग

Q.21 किस महिला अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में सबसे लंबा समय बिताया है?

Ans-सुनीता विलियम्स

Q.22 इसरो चांद पर भारत का दूसरा मिशन लांच करेगा जिससे क्या कहा जाएगा?

Ans-Chandrayaan-2

Q.23 जीएसएलवी कि कितने चरण होते हैं?

Ans-3

Q.24 भारत द्वारा लांच किया गया नवीनतम pslv कौन सा है?

Ans-पीएसएलवी – c48

Q.25 डॉ विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र किस स्थान पर स्थित है?

Ans– तिरुअनंतपुरम

Q.26 DRDO का मुख्यालय कहां है?

Ans- न्यू दिल्ली

Q.27 ‘इंडियन नेशनल कमिटी फॉर स्पेस रिसर्च’ किस वर्ष इसकी स्थापना हुई थी?

Ans-1962

Q.28 ‘थुंबा इक्वेटोरियल रॉकेट’ लॉन्चिंग स्टेशन किस राज्य में स्थित है?

Ans-केरल

Q.29 Irnss का फुल फॉर्म क्या है?

Ans-Indian regional navigation satellite system

Q.30 चंद्रयान फर्स्ट कब लांच किया गया था?

Ans- 22 अक्टूबर 2008

Q.31 भारत में आधुनिक अंतरिक्ष विज्ञान के जनक कौन है?

Ans-विक्रम साराभाई

Q.32 भारत का पहला उपग्रह कौन सा विशेष रूप से शैक्षिक उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाता है?

Ans -EdUSET

Q.33 प्रयोगात्मक उपग्रह एस आर एस एस SROSS संक्षिप्त नाम का मतलब है?

Ans- Stretched Rohini satellite series

Read More:-

  • Nobel Prize 2020 Winners List in Hindi Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version