Current Affairs

Sports Current Affairs 2021 pdf Download in Hindi

Published

on

Latest Sports Current Affairs 2021

हेलो! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे (Sports Current Affairs 2021 pdf Download in Hindi) खेलकूद से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में, जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है क्योंकि परीक्षा में करंट अफेयर स्पोर्ट से संबंधित प्रश्न जरूर ही पूछे जाते हैं हमारे इस आर्टिकल में हमने हाल ही में संपन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से संबंधित प्रश्नों को भी शामिल किया है

Sports Related Current Affairs 2021 Question & Answer

Q.1 देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखा गया है?

Ans- बिरसा मुंडा, (उड़ीसा)

Q.2 हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच कौन बने हैं?

Ans- रमेश पवार

Q.3 हाल ही में क्लेयर पालोसाक पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन बनी है और वह किस देश की है?

Ans- ऑस्ट्रेलिया

Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने की घोषणा की है?

Ans- कर्नाटक

Q.5 हिमा दास को किस राज्य में डीएसपी के रूप में नियुक्त किया गया है?

Ans- असम

Q.6 हाल ही में किस आईपीएल फ्रेंचाइजी का नाम बदला गया है?

Ans– किंग्स इलेवन पंजाब

Q.7 हाल ही में किस टीम ने हाल ही में किस टीम ने 2020-21 सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी जीती है?

Ans- तमिलनाडु

Q.8 खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 में कौन सा स्पोर्ट्स शामिल किया गया है?

Ans- योगासन

Q.9 हाल ही में किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 पुरुष एकल टेनिस टूर्नामेंट जीता?

Ans- नोवाक जोकोविच

Q.10 आस्ट्रेलियन ओपन 2021 महिला एकल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता?

Ans- नाओमी ओसाका, (जापान)

Q.11 सीजन 2021 का इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल प्रायोजक कौन सी कंपनी बनी?

Ans- Vivo

Q.12 हाल ही में कौन अपने 100 गए टेस्ट मैच में 200 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं?

Ans- जो रूट, (इंग्लैंड)

Q.13 हाल ही में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला तलवारबाज कौन है?

Ans- भवानी सिंह, (तमिलनाडु)

(Sports Current Affairs 2021 pdf Download in Hindi)

Q.14 हाल ही में दसवीं पुरुष इटालियन ओपन 2021 का खिताब किसने जीता?

Ans- राफेल नडाल

Q.15 हाल ही में महिला इटालियन ओपन 2021 का खिताब किसने जीता?

Ans- ईगा स्तेवेक (पोलैंड)

Q.16 हाल ही में कुमार संगकारा को किस आईपीएल फ्रेंचाइजी का नया निर्देशक नियुक्त किया गया है?

Ans- राजस्थान रॉयल्स

Q.17 एशियाई क्रिकेट परिषद आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Ans- जय शाह

Q.18 विश्व स्नूकर चैंपियनशिप बनने वाले मांस शिल्पी किस देश के निवासी हैं?

Ans- UK

Q.19 हाल ही में किस ने महिला एकल मेड्रिड ओपन 2021 का खिताब जीता?

Ans- एरीना सबिलेंका

Q.20 मई 2021 में किसने मेरिट ओपन 2021 का खिताब जीता?

Ans- एलेग्जेंडर जेवरेव

Q.21 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में किसे शामिल किया गया है?

Ans- मर्व hughes

Q.22 हाल ही में किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेटर थिसारा परेरा ने सन्यास की घोषणा की?

Ans- श्रीलंका

Q.23 हाल ही में आर विनय कुमार ने किस खेल से संन्यास लेने की घोषणा की?

Ans- क्रिकेट

Q.24 इसमें फॉर्मूला वन रेस स्पेनिश ग्रैंड फ्री 2021 जीती?

Ans- लुईस हैमिल्टन

Q.25 आईसीसी ने मोहम्मद नावेद और सामान अनवर को 8 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है वह किस देश से खेलते थे?

Ans- संयुक्त अरब अमीरात

Q.26 हाल ही में किस संस्था ने चेकमेट को भी पहली शुरुआत की?

Ans- आईसीएफ ऑल इंडिया चेस फेडरेशन

Q.27 हाल ही में हुई इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी कौन रहेगा?

Ans- क्रिस मॉरिस

Q.28 Ioc के बिलीव इन स्पोर्ट अभियान के लिए किसे ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है?

Ans- पीवी सिंधु और मिशेल ली

Q.29 हाल ही में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

Ans- अजय सिंह

Q.30 शतरंज खिलाड़ी लियोन मेडिका भारत की किस नंबर की ग्रैंड मास्टर बन गए हैं?

Ans- 67 वे

Q.31 हाल ही में टाटा स्टील मास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2021 किसने जीता?

Ans- जॉर्डन रेन फॉरेस्ट (नीदरलैंड)

Q.32 हाल ही में किसी क्रिकेटर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जनवरी 2021 का खिताब दिया गया?

Ans- ऋषभ पंत

Q.33 हाल ही में किस महिला क्रिकेटर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया?

Ans- टेमी विमोंट

Q.34 फरवरी 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब किसने जीता?

Ans- रविचंद्रन अश्विन

Q.35 लॉरेंस विश्व खेल पुरस्कार 2021 के अंतर्गत स्पोर्ट मैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?

Ans- राफेल नडाल

Q.36 आईएसएसएफ विश्व कप 2021 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक किसने जीता?

Ans– सौरभ चौधरी

Q.37 क्रिकेट हॉल ऑफ फेम 2021 में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?

Ans- 10

Q.38 आयुषी के बिलीव इन सपोर्ट अभियान के लिए किससे ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है?

Ans- पीवी सिंधु और मिशेल ली

Q.39 मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है?

Ans– बलवीर सिंह सीनियर

Can Read Also:-

विभिन्न सूचकांक में भारत का स्थान 2021 Click Here

New Cabinet Minister List of India 2021 Click Here

Important Books and Authors 2021 List Click Here

Indian States Capitals and CM and Governors 2021 Click Here

Tokyo Olympic 2021 Question Answer Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version