SSC Exam

SSC GD General Awareness: ‘सामान्य जागरूकता’ से जुड़े यह सवाल बढ़ाएंगे परीक्षा में आपका स्कोर अभी पढ़ें!

Published

on

SSC GD General Awareness Questions: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जो की 30 नवंबर तक जारी रहेगी अभ्यर्थी अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम SSC GD परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य जागरूकता से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थी सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों से परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक हो जाता है।

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न—Top 10 MCQ General Awareness For SSC GD

[1] हाल ही में पहला बायोस्फीयर रिज़र्व के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?

(a) 03 नवंबर

(b) 04 नवंबर

(c) 05 नवंबर

(d) 06 नवंबर

Ans- a 

[2] 02-03 नवंबर, 2022 को कहाँ पर ‘इंडिया केम 2022’ सम्मेलन का आयोजन किया गया?

(a) नई दिल्ली

(b) हैदराबाद 

(c) मुंबई

(d) भोपाल

Ans- a 

[3] हाल ही में किसने विश्व पहेली चैंपियनशिप में 11 साल बाद भारत के लिए पहला रजत पदक जीता है?

(a) महेंद्र शर्मा

(b) राकेश जोशी

(c) गिरीश कुमार

(d) प्रसन्ना शेषाद्रि

Ans- d 

[4] हाल ही में अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा किस राज्य में देश की सबसे बड़ी पवन टर्बाइन स्थापित की गई है?

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

Ans- c 

[5] 02 नवंबर, 2022 कहाँ पर देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है?

(a) चंडीगढ़

(b) दिल्ली

(c) लखनऊ

(d) अयोध्या

Ans- b 

[6] हाल ही में कौन स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता ने अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से मतदान किया है?

(a) शैलेन्द्र सिंह सोलंकी 

(b) अनुपम राजन

(c) रघुनाथी देवी

(d) श्याम सरण नेगी

Ans- d 

[7] 03 नवंबर, 2022 को फिक्की ने किसे अपना अगला अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(a) संजीव मेहता

(b) सुभ्रकांत पांडा

(c) ब्रह्मानंद मिश्र

(d) नवीन पँवार

Ans- b 

[8] 04 नवंबर, 2022 को किस देश की पुरूष टीम ने एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप 2022 में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है?

(a) थाईलैंड 

(b) सिंगापुर

(c) भारत

(d) कुवैत

Ans- c

[9] इजरायल के नए प्रधानमंत्री कौन होंगे?

(a) बेंजामिन नेतन्याहू

(b) यायर लैपिड 

(c) नफ्ताली बेनेट

(d) इसहाक हर्जोग

Ans- a 

[10] 04 से 07 नवंबर, 2022 तक किस राज्य में पहली बार पक्षियों की गिनती की जा रही है?

(a) मणिपुर

(b) नागालैंड

(c) असम

(d) सिक्किम

Ans- b

Read More:-

SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!

SSC GD 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न अभी पढ़ें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version