SSC MTS EXAM 2022
SSC MTS Result 2022: आखिर कब जारी होगा एमटीएस परीक्षा का रिज़ल्ट, कैसे कर सकेंगे चेक, यहाँ जानें पूरी जानकारी
SSC MTS Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा अब तक मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा का रिज़ल्ट जारी नहीं किया गया है। आयोग द्वारा ये परीक्षा 5 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा की आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। संभावनाएं हैं, कि परीक्षा का रिज़ल्ट भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें, आयोग द्वारा ये परीक्षा देश के विभिन्न विभागों तथा कार्यालयों के ग्रुप ‘सी’ के कई गैर-राजपत्रिक और गैर-मंत्रालयिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष इस परीक्षा में ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडाइरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स’ तथा ‘सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स’ (CBIC & CBN) के हवलदार पदों को भी शामिल किया गया है।
कब जारी होगा एमटीएस परीक्षा का रिज़ल्ट
एसएससी द्वारा एमटीएस परीक्षा जुलाई माह में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा की आन्सर की भी 2 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई थी। इन आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी सम्पन्न कराई जा चुकी है। अब आयोग द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट तथा फ़ाइनल आन्सर की जारी की जाएंगी। अभ्यर्थी काफी समय से इस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो आयोग द्वारा ये रिज़ल्ट 29 सितंबर 2022 को जारी किया जा सकता हैं। हालांकि बता दें, बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।
इस दिन आयोजित होगी एमटीएस टियर 2 परीक्षा
एमटीएस टियर 1 परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।आयोग द्वारा एमटीएस टियर 2 परीक्षा 6 नवंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। टियर 2 परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं, जिन्होंनें टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण की है। टियर 1 परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी टियर 2 परीक्षा के पात्र नहीं होंगे, ऐसे अभ्यर्थी नियुक्ति से बाहर मानें जाएंगे। बता दें, टियर 2 परीक्षा एक वर्णनात्मक परीक्षा होगी।
जानें कैसे कर सकेंगे रिज़ल्ट चेक
अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए इस प्रक्रिया का सहारा ले सकते हैं-
1. सबसे पहले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रहे ‘Results’ टैब पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलेगा, यहाँ ‘Others’ सेक्शन पर जाएँ।
4. यहाँ दिख रही “MTS Non-Technical, Tier-1 Result 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
5. एक पीडीएफ़ फ़ाइल खुलेगी, यहाँ अपना रोल नं./नाम चेक करें।
6. रोल नं./नाम होने की स्थिति में संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।
Read More:
RRB Group D Answer Key 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंसर की को लेकर जारी की अहम सूचना, अभी पढ़ें!