REET 2022
REET 2022 SST: परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं राजस्थान की ‘खनिज संपदा’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल अभी पढ़ें!
Mineral wealth of Rajasthan MCQ For REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की तैयारी अंतिम चरण पर है बता दें कि 23 एवं 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है जिसके लिए बोर्ड के द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई है जल्दी ही परीक्षा के एडमिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको यहां पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाली है यहां पर हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत राजस्थान की खनिज संपदा (Mineral wealth of Rajasthan) पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए खनिज संपदा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न— REET 2022 Mineral wealth of Rajasthan Important MCQ
Q1. राजस्थान में पोटाश के भंडार कहाँ है ?
(a) श्रीगंगानगर
(b) हनुमानगढ़
(c) बीकानेर व नागौर
(d) उक्त सभी
Ans- d
Q. दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड रिफाइनरी – वेलकांबी कहाँ स्थित है ?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) स्विट्जरलैण्ड
(d) जर्मनी
Ans- c
Q3. राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट की स्थापना कब की गई ?
(a) 14 अगस्त, 2015
(b) 31 अक्टूबर, 2015
(c) 1 दिसम्बर, 2015
(d) 31 दिसम्बर, 2015
Ans- a
Q4. खनन प्रभावित क्षेत्र एवं खनन से प्रभावित लोगों के कल्याण व विकास हेतु खानधारकों को रॉयल्टी के अनुपात में अंशदान जमा करवाने हेतु जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट नियम, 2016 बनाए गए हैं?
(a) 12 जनवरी, 2016
(b) 31 मई, 2016
(c) 30 जून, 2016
(d) 30 जुलाई, 2016
Ans- b
Q5. पचपदरा रिफाइनरी देश की कौनसी रिफाइनरी होगी?
(a) 23वीं
(b) 24वीं
(c) 25वीं
(d) 26वीं
Ans- d
Q6. राजस्थान में तेल रिफाइनरी कहाँ स्थापित की जा रही है ?
(a) पंचपदरा, बाड़मेर
(b) बालोतरा, बाड़मेर
(c) पोकरण, जैसलमेर
(d) फलौदी, जोधपुर
Ans- a
Q7. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने ‘जियो हैरिटेज साइट’ घोषित किया था ?
(a) रामगढ़ (बाराँ)
(b) भवानीमंडी (झालावाड़)
(c) अकलेरा (झालावाड़)
(d) लाखेरी (बूंदी)
Ans- a
Q8. फिरोजपुर खालसा गाँव, राजगढ़, अलवर में किस खनिज का राज्य का सबसे बड़ा भंडार प्राप्त हुआ है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) केल्साइट
(d) बाल क्ले
Ans- d
Q9. बॉम्बे हाई के बाद देश का दूसरा अग्रणी तेल उत्पादक क्षेत्र है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) आसाम
Ans- a
Q10. 9वें दौर की CGD सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के तहत राजस्थान में प्रस्तावित भौगोलिक क्षेत्र व कम्पनी के संबंध में असत्य हैं?
(a) अलवर ( भिवाड़ी के अलावा) और जयपुर जिला- टोरंट गैस प्रा. लि.
(b) भीलवाड़ा व बूँदी जिला – अडाणी
(c) चित्तौड़गढ़ (रावतभाटा के अलावा) और उदयपुर- अडाणी गैस कम्पनी लि.
(d) कोटा ( पहले से अधिकृत क्षेत्र के अलावा) – टोरंट गैस प्रा. लि. बाराँ व चित्तौड़गढ़ में रावतभाटा
Ans- b
Q11. PNGRB के 10वें दौर के राउंड में अजमेर, पाली व राजसमंद में पाइपलाइन के जरिए घरेलू गैस पहुँचाने के लिए किस कम्पनी का नाम तय किया गया है।
(a) अडाणी गैस लि..
(b) टोरंट गैस प्रा. लि.
(c) गुजरात गैस लि.
(d) इंद्रप्रस्थ कम्पनी
Ans- d
12. डेडिकेटेड रिफाइनरी स्किल सेंटर खोला जाएगा?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) बाड़मेर
(d) जैसलमेर
Ans- a
Q13. राजस्थान का पहला शहर जहाँ घरेलू गैस की सप्लाई पाइप लाइन के माध्यम से की जा रही है?
(a) अजमेर
(b) पाली
(c) कोटा
(d) राजसमंद
Ans- c
Q14. राज्य का अब तक का सबसे बड़ा ‘बाल क्ले खनिज भंडार’ कहाँ प्राप्त हुआ है?
(a) राजगढ़, अलवर
(b) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़
(c) पलाना, बीकानेर
(d) भिवाड़ी, अलवर
Ans- a
Q15. आगोलाई व बिनावास में यूरेनियम के भंडार मिले हैं। ये स्थल किस जिले में हैं?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) उदयपुर
Ans- b
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने REET Exam 2022 के लिए ‘राजस्थान की खनिज संपदा’ (Mineral wealth of Rajasthan MCQ For REET) के प्रश्नों का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.