REET 2022
REET 2022 Level 2 SST: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामाजिक विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़े
REET 2022 Level 2 SST MCQ Test: रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब परीक्षा में कुछ ही माह का समय बचा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है। इस परीक्षा में पास अभ्यर्थिय राजस्थान में होने वाली आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के पात्र होंगे। यदि आप भी राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, और रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम सामाजिक विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामाजिक विज्ञान की यह प्रश्न-Social Science Important Questions For REET Level 2
Q. हड़प्पा संस्कृति के निम्नलिखित स्थलों में कौन सिंध में अवस्थित हैं?
1. हड़प्पा 2. मोहनजोदड़ो 3. चन्हूदड़ों 4. सुरकोटडा
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए:
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
Ans:- (b)
Q. ऋग्वेद की मूल लिपि थी?
(a) देवनागरी
(b) खरोष्ठी
(c) पाली
(d) ब्राही
Ans:- (d)
Q. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
(a) ताँबा
(b) स्वर्ण
(c) चाँदी
(d) लोहा
Ans:- (d)
Q. ऋग्वेद में कितने मण्डल व कितने सूक्त है?
(a) 10 मण्डल और 1025 सूक्त
(b) 10 मण्डल और 1028 सूक्त,
(c) 11 मण्डल और 1028 सूक्त
(d) 11 मण्डल और 1025 सूक्त
Ans:- (b)
Q. सभा व समिति को प्रजापति की दो पुत्रियाँ किस वेद में
(a) ऋग्वेद में
(b) सामवेद में
(c) यजुर्वेद में
(d) अथर्ववेद में
Ans:- (d)
Q. वैदिक काल में मूल्य की इकाई किसे माना जाता है?
(a) भैंस
(b) घोड़ा
(c) गाय
(d) बेल.
Ans:- ©
Q. ऋग्वेद में कौनसा मण्डल सबसे अंत में जोड़ा गया?
(a) पहला
(b) दसवां
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उक्त कोई नहीं.
Ans:- ©
Q. परिवार शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?
(a) हिन्दी भाषा से
(b) लैटिन भाषा से
(c) अंग्रेजी भाषा से
(d) उर्दू भाषा से
Ans:- (b)
Q. दिगम्बर व श्वेताम्बर सम्प्रदायों के मध्य मुख्य जोर देने के कारण था ?
(a) अनुशासन और कठोर जीवन
(b) अहिंसा
(c) पवित्र जीवन
(d) सत्य
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से किस नदी तट पर महावीर स्वामी को कैवल्य प्राप्त हुआ था ?
(a) ऋजुपालिका
(b) निरन्जना
(c) कोसी
(d) गोदावरी
Ans:- (a)
Read More:-
यहां पर हमने सामाजिक विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्नों (REET 2022 Level 2 SST MCQ Test) को जाना जो कि आगामी रीट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.