REET 2022
REET Level 2 SST Teaching Methods: रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे शिक्षण विधियों पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़ें
SST Teaching Methods For REET Level 2: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा रीट 2022 का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है। वे अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं , और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उनके लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हमने रीट परीक्षा 2022 के लिए सामाजिक विज्ञान की शिक्षण विधियों पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए , ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके I
सामाजिक विज्ञान की शिक्षण विधियों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न—Social Science Teaching Methods Important MCQ For REET Level 2
Q. निम्न में से एक आदर्श मूल्याकन के गुण है?
(a) वैद्यता
(b) विश्वसनीयता
(c) निश्चतता
(d) सभी
Ans:- (d)
Q. निम्न में से कौनसा गुण वस्तुनिष्ठ परीक्षण का नहीं है, जबकि वह लिखित (निबंधात्मक) परीक्षा में निहित है?
(a) वैधता
(b) व्यापकता
(c) विश्वसनीयता
(d) अभिव्यक्ति
Ans:- (d)
Q. निदानात्मक शिक्षण के संदर्भ में सही कथन नहीं है?
(a) निदान केवल सामूहिक होता है।
(b) निदान विषयवस्तु के एक भाग का होता है।
(c) निदान में समय की बाध्यता नहीं होती है।
(d) निदान में अंक प्रदान नहीं किए जाते हैं।
Ans:- (a)
Q. “मूल्यांकन एक समावेशित धारणा है जा इच्छित परिमाणों के गुण महत्व, प्रभावशीलता का निर्णय लेने के लिए सभी प्रकार के साधनों की ओर संकेत करती है” कथन है?
(a) मुफात
(b) ब्लूम
(c) वेस्ले
(d) मार्फी
Ans:- ©
Q. अनुसंधान विधि का जनक माना जाता है?
(a) एच.ई. आर्मस्ट्राँग
(b) स्टीवेन्सन
(c) किलपेट्रिक
(d) हरबर्ट स्पेन्सर
Ans:- (a)
Q. ‘सामाजिक अध्ययन उस विषय सामग्री की तरफ संकेत करता है जिसके तथ्य एवं उद्देश्य प्रमुख रूप से सामाजिक होते है।” यह परिभाषा है?
(a) वेस्ले
(b) माइकेलिस
(c) ग्रिफिन
(d) बैरेल
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से कौनसी शिक्षण विधि उच्च 1-5 प्राथमिक स्तर पर भूगोल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) वाद विवाद
(b) परिचर्चा
(c) कहानी तथ्य
(d) क्षेत्र पर्यटन
Ans:- (d)
Q. सामाजिक अध्ययन की प्रायोजना का उपक्रम करने के लिए निम्न में से किस चरण का पालन सर्वप्रथम करना होगा –
(a) योजना बनाना
(b) चयन करना
(c) परिस्थित उपलब्ध कराना
(d) क्रियान्वयन करना
Ans:- ©
Q. निम्नलिखित में से कौनसा दृश्य-श्रव्य साधन नहीं है?
(a) टेलिविजन
(b) चलचित्र
(c) मॉडल
(d) नाटक
Ans:- ©
Q. उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान हेतु किस कथन की अनुशंसा NCF-2005 द्वारा नहीं की गई.
(a) पर्यावरण, संसाधन तथा स्थानीय से वैश्विक स्तर पर विभिन्न स्तरों के विकास के बीच संतुलन बिठाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
(b) विद्यार्थियों का परिचय स्थानीय, राज्य और केन्द्र स्तर पर सरकार के गठन और उनके कार्यों और सहभागिता की प्रजातांत्रिक प्रक्रियाओं से किया जाए।
(c) इम स्तर पर सामाजिक विज्ञान की विषय वस्तु इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र से मिलती है।
(d) विश्व इतिहास की बजाय केवल भारत के समृद्ध एवं विविध अतीत को पढ़ाया जाना चाहिए।
Ans:- (d)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.