RRB Group D

RRB D Static GK (प्रैक्टिस सेट- 4): 17 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘स्टैटिक जीके’ के संभावित प्रश्न है यहां पढ़े!

Published

on

RRB Group D Static GK: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से होने जा रहा है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा विभिन्न चरणों में संपन्न कराई जाएगी। बता दें कि 2 साल से टलती आ रही , इस परीक्षा के लिए देश भर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , तो आपके लिए यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम स्टैटिक जीके का प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को चेक कर पाएंगे और जान पाएंगे कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है स्टैटिक जीके के यह प्रश्न—RRB Group D Static GK Important Questions

1. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत वाला बाघ संरक्षित क्षेत्र है?/According to the India Forest Status Report 2021, the tiger protected area with the highest percentage of forest cover is

(A) पक्के बाघ संरक्षित क्षेत्र /Pucca Tiger Reserve

(B) सुंदरवन बाघ संरक्षित क्षेत्र/Sundarbans Tiger Reserve

(C) कान्हा बाघ संरक्षित क्षेत्र /Kanha Tiger Reserve

(D) नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ संरक्षित क्षेत्र/Nagarjuna Sagar Srisailam Tiger Reserve

Ans- A

2. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 का खिताब किस टीम ने तीसरी बार जीता?/ Which team won the title of Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 for the third time?

(A) तमिलनाडु/Tamil Nadu

(B) कर्नाटक/ Karnataka

(C) गुजरात /Gujarat

(D) महाराष्ट्र/ Maharashtra

Ans- A

3. हाल ही में स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया?/ Who was appointed as the first female Prime Minister of Sweden recently?

(A) एलेग्जेंडर शालेन वर्ग/ Alexander Schalen Square

(B) मैग्डेलना एंडरसन/Magdalena Anderson

(C) डेम सेंड्रा मेशन /Dame Sandra Mession

(D) सामिया सुलूहू/Samiya Suluhu

Ans- B

4. केंद्र सरकार ने किसे हाल ही में NHAI का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?/ Who has recently been appointed as the new Chairman of NHAI by the Central Government?

(A) सुखबीर संधू/ Sukhbir Sandhu

(B) अल्का उपाध्याय /Alka Upadhyay

(C) विवेक जौहरी/Vivek Johri

(D) मनोज अहूजा/Manoj Ahuja

Ans- B

5. बिम्सटेक में शामिल सहयोगी देशों के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास Panex – 21 का आयोजन कहां किया गया?/ Where was the joint military exercise Panex-21 between the allies involved in BIMSTEC organized?

(A) पुणे/ Pune

(B) पिथौरागढ़ /Pithoragarh

(C) गोवा/Goa

(D) जयपुर/Jaipur

Ans- A

6. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग 2022 में कौन-सा विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर रहा?/Which university stood first in the QS World University Ranking 2022?

(A) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय /Cambridge University

(B) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलुरू/ Indian Institute of Management Bangalore

(C) मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान /Massachusetts Institute of Technology

(D) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/ Oxford University

Ans- C

7. डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट 2021 का खिताब किसने जीता है?/ Who has won the title of Davis Cup Tennis Tournament 2021?

(A) फ्रांस/ France

(B) जर्मनी/Germany

(C) इटली/ Italy

(D) रूस /Russia

Ans- D

8. पक्षियों की सुरक्षा के लिए हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा करुणा अभियान 2021 की शुरुआत की गई?/ For the protection of birds, ‘Karuna Abhiyan 2021 was recently launched by which state government?

(A) मध्य प्रदेश/ Madhya Pradesh.

(B) राजस्थान/ Rajasthan

(C) गुजरात/ Gujarat

(D) महाराष्ट्र/Maharashtra

Ans- C

9. कोविड- 19 महामारी के पश्चात् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार किस देश की यात्रा पर गए? /Which country did Prime Minister Narendra Modi visit for the first time after the COVID-19 pandemic?

(A) श्रीलंका/ Sri Lanka

(B) नेपाल/ Nepal

(C) भूटान/Bhutan

(D) बंग्लादेश/Bangladesh

Ans- D

10. 67वाँ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के संबंध में कौन-सा कथन सही है? / Which statement is correct regarding the 67th National Film Awards?

1. मलयालम फिल्म ‘मरक्कर’ को बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब मिला। / Malayalam film ‘Marakkar’ got the title of Best Feature Film.

2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कंगना रनौत को चुना गया। / Actress Kangana Ranaut was Best selected.

3. वेस्ट हिन्दी फिल्म का खिताब छिछोरे को दिया गया / The title of Best Hindi Film was given to Chhichhore

(A) 1 एवं 2

(B) 2 एवं 3

(C) 1 एवं 3

(D) सभी सही है।

Ans- D

11. टाइम्स पत्रिका द्वारा 2021 के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है ?/Who among the following is not included in the list of 100 Influential People of 2021 by Times Magazine?

(A) नरेंद्र मोदी/ Narendra Modi

(B) ममता बनर्जी/Mamata Banerjee

(C) मुकश अबानी /Mukash Abani

(D) अदार पूनावाला/Adar Poonawalla

Ans- C

12. असहयोग आंदोलन ——— में शुरू हुआ।

The non-cooperation movement started in ——— .

(A) 1870

(B) 1942

(C)1920

(D) 1921

Ans- C

13. सूर्य से तीसरा निकटतम ग्रह कौन सा है?/Which is the third closest planet to the Sun?

(A) शुक्र/Venus

(B) पृथ्वी/ Earth

(C) बुध/Mercury

(D) मंगल/Mars

Ans- B

14. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में भारत की पहली हॉट एयर बैलून सफारी शुरू की है?/ Which of the following state has recently launched India’s first hot air balloon safari?

(A) मध्य प्रदेश/Madhya Pradesh

(B) उत्तराखंड/Uttarakhand

(C) उत्तर प्रदेश /Uttar Pradesh

(D) कर्नाटक/Karnataka

Ans- A

15. निम्न में से भारत की कौनसी सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है?/ Which of the following is the largest fresh water lake in India?

(A) डल झील /Dal Lake

(B) ठोल झील/Thol Lake

(C) पुष्कर झील /Pushkar Lake

(D) वुलर झील/Wular Lake

Ans- D

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से संबंधित ऐसे प्रश्न यहां पढ़ें संभावित सवाल!

RRB Group D Modern History MCQ: आधुनिक इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे रोचक सवाल पूछे जाएंगे ग्रुप डी परीक्षा में

जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version