RRB Group D
RRB Group D Static GK Practice Set 6: अगले माह आयोजित होने वाली ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें!
RRB Group D Static GK MCQ: सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए भी देशभर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से कई चरणों में किया जाना संभावित है। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं, और आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम स्टैटिक जीके से संबंधित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले स्टैटिक जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न—Static GK objective Type Questions For RRB Group D Exam
1. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (NSD) 2022 की विषय क्या है?
What is the theme of National Science Day (NSD) 2022?
(A) “इंटीग्रेटेड एप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर / “Integrated Approach in Science and Technology for Sustainable Future”
(B) इंटीग्रत एप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर / “Integral Approach in Science and Technology for Sustainable Future”
(C) इंडस्ट्रियल एप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर / “Industrial Approach in Science and Technology for a Sustainable Future”
(D) इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटीज इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर “/”Integrated Universities in Science and Technology for a Sustainable Future”
Ans- A
2. निम्न में से कौन सा सही सुम्मेलित नहीं हैं?/Which of the following is not correctly matched?
राज्य /State मुख्यमंत्री/chief minister
(A) हरियाणा/Haryana मनोहर लाल खट्टर/Manohar Lal Khattar
(B) झारखण्ड/Jharkhand हेमंत सोरेन/Hemant Soren
(C) मेघालय/Meghalaya कोनराड संगमा/Konrad Sangma
(D) असम/Assam जगदीश मुखी/Jagdish Mukhi
Ans- D
3. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पी. वी. सिन्धु ने किस खिलाडी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया?/ PV Sindhu defeated which player to win bronze medal in Tokyo Olympics 2020?
(A) लीन वेन/ lean wayn
(B) ली चांग वी/Lee Chang Wei
(C) ताइतसु यींग/Taitsu Yeung
(D) हे बिंग जियाओ/hey bing jiao
Ans- D
4. 2022 में कतर में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप का प्रायोजक किस भारतीय कंपनी को घोषित किया गया है?
Which Indian company has been announced as the sponsor of FIFA World Cup to be held in Qatar in 2022?
(A) Reliance
(B) Byju’s
(C) Tata Group
(D) None of these
Ans- B
5.निम्न में से कौन सा सही सुम्मेलित नहीं हैं?/Which of the following is not correctly matched?
ग्रैंड स्लेम/Grand Slam पुरुष एकल विजेता/ Men’s Singles Winner
(A) US ओपन 2021/US Open 2021 डेनियल मेदवेदेव/Daniil Medvedev
(B) विंबलडन ओपन 2021/Wimbledon Open 2021 नोवाक जोकोविच/Novak Djokovic
(C) फ्रेंच ओपन 2021/French Open 2021 नोवाक जोकोविच/Novak Djokovic
(D) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022/ Australian Open 2022 डेनियल मेदवेदेव/Daniil Medvedev
Ans- D
6. IPL 2021 में ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरिज’ का खिताब किसे दिया गया?/Who was given the title of ‘Player of the Series’ in IPL 2021?
(A) रितुराज गायकवाड/ Rituraj Gaikwad
(B) हर्षल पटेल/Harshal Patel
(C) यजुर्वेद चहल/Yajurved Chahal
(D) रोहित शर्मा/ Rohit Sharma
Ans- B
7. निम्न में से कौन सा सही सुम्मेलित नहीं हैं?/ Which of the following is not correctly matched?
महोत्सव/त्यौहार /Festival/Festival स्थल/ site
(A) हरेला/ Harela उत्तराखंड/Uttarakhand
(B) साजिवू चीरौबा/Sajibu Cheiroba मणिपुर/Manipur
(C) सांगकेन (जल उत्सव)/Sangken असम/Assam
(D) राजा परवा/Raja Parba ओडिशा/ Odish
Ans- C
8. निम्न में से किसे 2022 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है?/Who among the following has not been honored with the Padma Shri award in 2022?
(A) सुमित अंतिल/ Sumit Antil
(B) प्रमोद भगत/ Pramod Bhagat
(C) देवेन्द्र झाझरिया/ Devendra Jhajharia
(D) नीरज चोपड़ा/Neeraj Chopra
Ans- C
9. निम्न में से कौन सा सही सम्मेलित नहीं हैं?/Which of the following is not correctly matched?
टाइगर रिजर्व/tiger reserve राज्य/state
(A) सत्यमंगलम /Satyamangalam तमिलनाडु/Tamil Nadu
(B) गुरु घासीदास/Guk Ghasidas छत्तीसगढ़/Chhattisgarh
(C) रामगढ़ विषधारी/Ramgarh Vishdhari राजस्थान/Rajasthan
(D) पक्के /Pakke असम/Assam
Ans- D
10. विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा निवेश करने (FDI) वाला देश कौन सा है?/According to the World Investment Report 2021, which is the country with the highest investment (FDI) in India?
(A) अमेरिका /America
(B) सिंगापूर/singapore
(C) मॉरिशस/Mauritius
(D) चीन/china
Ans- B
11. निम्न में से कौन सा सही सुम्मेलित नहीं हैं?/Which of the following is not correctly matched?
बंदरगाह /Port राज्य/state
(A) न्यू मंगलौर/New Mangalore कर्नाटक/Karnataka
(B) एन्नौर/Ennore तमिलनाडु/Tamil Nadu
(C) पारादीप/Paradip पश्चिम बंगाल/West Bengal
(D) मोरमुगाओ/Mormugao गोवा/Goa
Ans- C
12. निम्नलिखित का मिलान कीजिए
Match the following
रेलवे जोन / Railway Zone मुख्यालय / Headquarters
उत्तरी रेलवे / Northern Railway चेन्नई/ Chennai
दक्षिण रेलवे / Southern Railway नई दिल्ली/ New Delhi
पश्चिम रेलवे / Western Railway कोलकत्ता / Kolkata
पूर्वी रेलवे / Eastern Railway मुंबई/ Mumbai
(A) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(B) a-i, b-iii, c-iv, d-ii
(C) a-ii, b-i, c-iv, d-iii
(D) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
Ans- C
13. निम्न में से कौन सा सही सुम्मेलित नहीं हैं? /Which of the following is not correctly matched?
संस्था/Organization संस्थापक/founder
(A) रामकृष्ण मिशन/Ramakrishna Mission स्वामी विवेकानंद/Swami Vivekananda
(B) मुस्लिम लीग/Muslim League सलीम उल्ला खां व आगा खां/Salim Ulla Khan and Aga Khan
(C) तत्वबोधिनी /Tatvabodhini Samaj समाज आत्माराम पांडुरंग/Atmaram Pandurang
(D) वेद समाज/Veda Samaj के के श्रीधरालु नायडू/K. K Sridharalu Naid
Ans- C
14. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक किसके द्वारा जारी की जाती है?/Climate Change Performance Index is released by?
(A) जर्मनवाच/germanwatch
(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम /united nations development program
(C) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण विकास/United Nations Environment Development
(D) विश्व आर्थिक मंच/World Economic Forum
Ans- A
15. निम्न में से कौन सा सही सुम्मेलित नहीं हैं?/Which of the following is not correctly matched?
समिति /Committee क्षेत्र/ area
(A) स्वामिनाथ/Swaminath जनसंख्या नीति/Population Policy
(B) जानकीरमन/Janakiraman प्रतिभूति घोटाला/Securities Scam
(C) दांतवाला/toothed राष्ट्रीय आय/national income
(D) सरकारिया/Sarkaria केंद्र-राज्य सम्बन्ध/Center-State Relation
Ans- C
Read More:-
RRB Group D Exam 2022: रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं विज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़ें!
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Static GK MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।