RRB Group D
RRB Group D Static GK Practice Set 8: परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकते हैं कि स्टैटिक जीके से जुड़े यह 15 सवाल!
Static GK Practice MCQ For RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की तैयारी अब अंतिम चरण पर है। परीक्षा 17 अगस्त से कई चरणों में आयोजित की जानी है। बता दे कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे यदि आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम स्टैटिक जीके पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लेबल को जान पाए और परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले स्टैटिक जीके के प्रश्न—Static GK 15 objective Type Questions For RRB Group D Exam
1. निम्न में से कौन सा सुम्मेलित नहीं है?/Which of the following is not correctly matched?
राजवंश/Dynasty अंतिम शासक/last ruler
(A) शुंग/Shung देवभूति/ Devbhuti
(B) नन्द/Nand घनानंद/ Ghananand
(C) मौर्य/Maurya वृहद्ध/Vrihadh
(D) गुप्त/Gupta स्कंदगुप्त/ Skandagupta
Ans- D
2. ‘अलीशा’ क्या है? /What is ‘Alisha’?
(A) लड़ाकू विमान/ fighter plane
(B) मिसाइल/ missile
(C) निगरानी रडार/ surveillance radar
(D) टैंक/ tank
Ans- C
3. उल्का पिंड किस मंडल में जल जाते है?/ In which region do meteorites burn up?
(A) बहिर्मंडल/ exosphere
(B) मध्य्मंडल/ mesosphere
(C) समतापमंडल/stratosphere
(D) क्षोभमंडल/ Troposphere
Ans- B
4.अलीबाग सफ़ेद प्याज के लिए किस राज्य को GI Tag दिया गया? /Which state was given GI Tag for Alibaug White Onion ?
(A) महाराष्ट्र/ Maharashtra
(B) गुजरात / Gujarat
(C) बिहार/ Bihar
(D) उड़ीसा/Orissa
Ans- A
5. Coindcx के पहले ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है? /Who has become the first brand ambassador of Coindcx?
(A) महेंद्र सिंह धोनी/Mahendra Singh Dhoni
(B) पी. वी. सिन्धु/ PV Sindhu
(C) अमिताभ बच्चन /Amitabh Bachchan
(D) विराट कोहली/ Virat Kohli
Ans- C
6. वर्तमान समय में IFCCI के अध्यक्ष कौन है?/Who is the President of IFCCI at present?
(A) सुमित आनंद / Sumit Anand
(B) दिनेश कुमार खरे/ Dinesh Kumar Khare
(C) गुलाम अशरफ/Ghulam Ashraf
(D) दिलीप अरबे/ Dilip Arabe
Ans- A
7. नमामि गंगे कार्यक्रम को किस वर्ष लांच किया गया था ?
In which year was the Namami Gange program launched?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015
Ans- C
8. निम्न में से कौन सा सुम्मेलित नहीं हैं?/Which of the following is not correctly matched?
बैंक/Bank मुख्यालय/Headquarter
(A) IDBI मुंबई / Mumbai
(B) पंजाब नेशनल बैंक/ Punjab National Bank नई दिल्ली/New Delhi
(C) बैंक ऑफ़ बडौदा/ Bank Of Baroda बड़ोदरा/Vadodara
(D) यस बैंक/Yes Bank कोलकाता/Kolkata
Ans- D
9. काठमांडू डायलेमा: रीसेटिंग इंडिया-नेपाल टाईज’ पुस्तक के लेखक कौन है?/ Who is the author of the book ‘Kathmandu Dilemma: Resetting India-Nepal Ties’?
(A) चेतन भगत/Chetan Bhagat
(B) रंजीत राय/ Ranjit Rai
(C) सलमान रुस्दी /Salman Rusdi
(D) मीनाक्षी लेखी/ Meenakshi Lekhi
Ans- B
10. अन्तर्राष्ट्रीय कॉफ़ी दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Coffee Day celebrated?
(A) 1 अक्टूबर
(B) 17 सितम्बर
(C) 18 सितम्बर
(D) 10 दिसम्बर
Ans- A
11. निम्न में से कौन सा सुम्मेलित नहीं हैं?/ Which of the following is not correctly matched?
(A) अर्जुन मुंडा – केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री/ Arjun Munda – Union Minister for Tribal Affairs
(B) अमित शाह गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री/Amit Shah – Home Minister and Cooperation Minister
(C) धर्मेन्द्र प्रधान- केन्द्रीय शिक्षा, और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री/Dharmendra Pradhan – Union Minister for Education, and Skill Development and Entrepreneurship
(D) मुख्तार अब्बास नकदी केन्द्रीय कानून और न्याय /Mukhtar Abbas Naqvi – Central Law and Justice
Ans- D
12.निम्न में से किस उत्पाद को हरा सोना’ माना जाता है?/Which of the following products is considered as ‘Green Gold’?
(A) तरबूज/ watermelon
(B) करेला/ Bitter gourd
(C) प्लाई/ply
(D) बांस/bamboo
Ans- D
13. नारूहितो जापान के कौन से सम्राट है?
Which emperor of Japan is Naruhito?
(A) 95 वें
(B) 101 वें
(C) 121 वें
(D) 126 वें
Ans- D
14. राजा ऋत्विक भारत के किस राज्य से सम्बंधित है?/Raja Ritwik is related to which state of India?
(A) महाराष्ट्र /Maharashtra
(B) तेलंगाना/ Telangana
(C) कर्नाटक /Karnataka
(D) आंध्र प्रदेश/Andhra Pradesh
Ans- B
15. पंकज आडवाणी को किस वर्ष पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था?
In which year Pankaj Advani was awarded Padma Bhushan?
(A) 2016
(B) 2017
(C) 2018
(D) 2019
Ans- C
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले स्टैटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण (Static GK Practice MCQ For RRB Group D Exam) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।