RRB Group D
RRB Group D Static GK PYQ’s: विगत वर्ष में पूछे जा चुके हैं स्टैटिक जीके के यह सवाल अभी पढ़ें!
Static GK Previous Year Question For RRB Group D: अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा जो कि काफी लंबे समय से टलती आ रही थी। आखिरकार रेलवे बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा। इसके साथ ही द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि 26 अगस्त से 8 सितंबर तक निर्धारित की गई है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम स्टैटिक जीके के विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों को लेकर आए हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लेवल को समझ पाएंगे और परीक्षा में बेहतर स्कोर भी कर पाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा को देने जा रही हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
रेलवे परीक्षा में पूछे जा चुके स्टैटिक जीके के प्रश्न—RRB Group D Exam Static GK Previous Year Question
1. The ancient name of the river Tungabhadra was ———-.
तुंगभद्रा नदी का प्राचीन नाम ——– था |
1) Sindhu / सिंधु
2) Kubha / कुभा
3) Pampa / पम्पा
4) Vitasta / वितस्ता
Ans- 3
2. Who is the father of Green Revolution in the World?
विश्व में हरित क्रांति के जनक कौन हैं?
1) Norman Borlaug / नॉर्मन बोरलॉग
2) MS Swaminathan / एम.एस. स्वामीनाथन
3) Raj Krishna / राज कृष्ण
4) R.K.V Rao / आर के.वी. राव
Ans- 1
3. From which field Ganesh Shanker Vidyarthi award is related?
किस क्षेत्र से संबंधित है गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार?
1) Sports / खेल
2) Best Social Service / सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सेवा
3) Music / संगीत
4) Journalism / पत्रकारिता
Ans- 4
4. Malaria disease is caused by –
मलेरिया रोग किसके कारण होता है?
1) Bacterium / जीवाणु
2) Virion / विरिअन
3) Protozoa / प्रोटोजोआ
4) helminths / कृमि
Ans- 3
5. Which of the following day is celebrated as World Day Against Child Labour?
निम्नलिखित में से किस दिन को वाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है?
1) June 21 / 21 जून
2) June 12 / 12 जून
3) May 1 / 1 मई
4) June 1 / 1 जून
Ans- 2
6. Which of the following lakes in Rajasthan the biggest sweet water lake ?
निम्नलिखित में से कौन सी झील राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है?
1) Sambhar Lake / सांभर झील
2) Jaisamand Lake / जयसमंद झील
3) Panchpadra lake / पंचपद्र झील
4) Didwana Lake / डिडवाना झील
Ans- 2
7. In which state is the Gahirmatha Marine Life Sanctuary located?
किस राज्य में गहिरमाथा समुद्री जीव अभयारण्य स्थित है?
1) Kerala / केरल
2) Gujarat / गुजरात
3) Odisha / उड़ीशा
4) Karnataka / कर्नाटक
Ans- 3
8. When is Indian Army Day celebrated?
भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?
1) January 5 / 5 जनवरी
2) January 15 / 15 जनवरी
3) March 15 / 15 मार्च
4) December 18 / 18 दिसम्बर
Ans- 2
9. ‘Daughter of the East’ is an autobiography of which of the following?
निम्नलिखित में से डॉटर ऑफ़ द ईस्ट किसकी आत्मकथा है?
1) Benazir Bhutto / वेनजीर भुट्टो
2) Khaleda Jiya / खालिदा जिया
3) Arundhati Roy / अरूंधति राय
4) Kiran Desai / किरण देसाई
Ans- 1
10. ——— is a non-infectious disease.
——— एक गैर-संक्रामक बीमारी है।
1) Influenza / इफ्लुएंजा
2) Smallpox / छोटी माता
3) Measles / खसरा
4) High blood pressure / उच्च रक्तचाप
Ans- 4
11. ‘Rohtang Pass’, a high mountain pass is situated in –
रोहतांग दर्रा’ (उच्च पर्वत दर्रा) कहाँ स्थित है?
1) Jammu and Kashmir / जम्मू और कश्मीर
2) Punjab / पंजाब
3) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
4) Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश
Ans- 3
12. Dengue fever is a ———- disease.
डेंगू बुखार एक ————– बीमारी है।
1) Mosquito-borne / मच्छर जनित
2) Air-borne / वायु जनित
3) Parasite-borne / परजीवी – जनित
4) Food-borne / खाद्य जनित
Ans- 1
13. Which is the shortest National Highway?
सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
1) NH-15
2) NH-48
3) NH-61
4) NH-47A
Ans- 4
14. The largest planet in the solar system is
सौर मण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है?
1) Jupiter / बृहस्पति
2) Mars / मंगल
3) Venus / शुक्र
4) Mercury / बुध
Ans- 1
15. Indus river originates from a glacier near ———
सिंधु नदी ———– के निकट एक ग्लेशियर से निकलती है।
1) Bokhar Chu / बोखार चू
2) Gaumukh / गौमुख
3) Chemayungdung / चेमयुंगडुंग
4) Gairsain / गैरसैण
Ans- 1
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ‘स्टैटिक जीके’ से जुड़े महत्वपूर्ण (Static GK Previous Year Question For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।