CTET

CTET 2024: सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं संस्कृत पेडागोजी के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Published

on

Sanskrit Pedagogy for CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले माह यानी 21 जनवरी 2024 कोकेंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य परीक्षा सीटेट का आयोजन करने जा रहा हैजिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यहां दिए जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘संस्कृत पेडागोजी’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में पेडागोजी से पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने में सहायक होगा, इसलिए इन्हें जरूर पढ़ें.

आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है संस्कृत पेडागोजी के यह सवाल—Sanskrit pedagogy important questions for CTET exam 2024

Q. नाटकशिक्षणे कतमोविधि सर्वोत्तमः कथितः

(a) आदर्शनाट्यविधिः

(b) व्याख्याविधिः 

(c) रंगमंचाभिनयविधिः

(d) समवायविधिर्धाः

Q.हरबर्टपञ्चपदी कुत्र प्रयुज्यते?

(a) पाठयोजनायाम्

(b) सम्भाषणे

(c) लेखने

(d) पठने

Q. लिखितपरीक्षायां प्रश्नाः सन्ति-

(a) निबन्धात्मकाः

(b) लघुत्तरात्मकाः

(c) वस्तुनिष्ठप्रश्नाः

(d) सर्वे

Q. ‘श्रवण-कौशल-सम्बद्ध – गतिविधि – मूल्याङ्कनार्थ’ किम् आवश्यकम् ?

(A) लिखितकार्यस्य अधिकाधिकः अभ्यासः ।

(B) श्रुतसामग्रीम् अधिकृत्य विविधप्रकारकाः प्रश्नाः।

(C) वर्णविन्यासस्य अभ्यासः ।

(D) स्तरीया वाचनसामग्री।

Q. भाषा-शिक्षणस्य कः विधिः छात्रान् तया भाषया परस्परम् अन्तः क्रियार्थम् प्रेरयति

(A) व्याकरण-अनुवाद-विधिः

(B) अनुवादविधिः

(C) सम्प्रेषणात्मकविधिः

(D) अनौपचारिकविधिः

Q. सूचना सम्बद्ध-विभिन्न पक्षेषु श्रुत-ध्वनि-शब्द-पद-दृष्ट्या परस्परं विभेदीकरणस्य गतिविधिः केन कौशलेन सम्बद्धः ?

(A) पठनेन

(B) लेखनेन

(C) श्रवणेन

(D) भाषणेन

Q. प्रतिपुष्टिः (Feedback) अस्ति

(A) उभयशिक्षकशिक्षार्थिनां कृते स्वस्वविकासाय

(B) मातृणां पितॄणां कृते तेषां बालानां गृहकार्यकरणाय परीक्षाप्रस्तुत्यर्थं च 

(C) शिक्षार्थिनां कृते अधिगमविकासाय

(D) शिक्षकाणां कृते अध्यापनविकासाय

Q. भार्षायाः अधिगमः प्रभावशाली भवति यदा विद्यार्थी-

(a) क्रमबद्धरीत्या व्याकरणगतनियमान् जानाति

(b) रूपज्ञानात् प्रयोगं प्रति गच्छति

(c) नियमात् प्रयोगं प्रति गच्छति

(d) अर्थग्रहणात् रूपं प्रति गच्छति

Q. प्रतिभालक्षणानि प्रमुखतया सम्यक्रूपेण प्रकटीक्रियन्ते

(A) बुद्धिपरीक्षणद्वारा (IQ Tests)

(B) भावात्मकपरीक्षणद्वारा (EQ Tests)

(C) अध्यापक-अभिभावक-द्वारा

(D) सञ्चित-विद्यालय-अभिलेख-द्वारा

Q. कस्मिंश्चित् पाठे प्रयुक्तस्य कस्यापि शब्दस्य ‘किं मूल्यम्’ इत्यनेन अभिप्रायः अस्ति

(A) शब्दस्य ‘अप्रत्यक्ष-प्रयोगः।

(B) शब्दप्रयोगस्य ‘भिन्नानि रूपाणि’।

(C) शब्दस्य ‘शब्दकोशीयः अर्थः।

(D) शब्दस्य ‘सन्दर्भगत-प्रयोग-सार्थक्यम्’ ।

Read More:

CTET JANUARY 2024: सीटेट में बेहतर परिणाम पाना चाहते हैं तो, बाल विकास से हमेशा पूछे जाने वाले इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

CTET 2024 HINDI Pedagogy: हिंदी भाषा शिक्षण से CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले जरूरी प्रश्नों का संग्रह, यहां पढ़िए

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version