CTET & Teaching
CTET 2023: ‘पर्यावरण NCERT’ से जुड़े ऐसे सवाल जो 20 अगस्त को होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!
Model MCQ Based on EVS NCERT For CTET: 20 अगस्त को देश भर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इस परीक्षा में यदि आप भी सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए पर्यावरण एनसीईआरटी से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि आपको पेपर में देखने को मिल सकते हैं। यह प्रश्न हमने विगत वर्ष पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तैयार किए हैं, लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना होगा जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पर्यावरण एनसीईआरटी के संभावित प्रश्न—CTET Exam EVS NCERT Important Questions
1. एक 3 वर्ष का बच्चा बताता है कि दूध बूथ पर एक मशीन द्वारा दूध का उत्पादन होता है, निम्न में कौन सा बच्चे की समझ का सबसे अच्छा स्पष्टीकरण प्रदान करता है ?
(A) इसमें बालक का अनुभव शामिल है।
(B) बच्चे में गाय को कभी नही देखा है
(C) बच्चे का परिवार बच्चों को प्रेरक वातावरण प्रदान नही करता है।
(D) बच्चे को दुनिया का बहुत सीमित ज्ञान है
Ans- A
2. पर्यावरण शिक्षण के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें?
(A) विदयार्थी सामाजिक परिवेश के प्रति चिन्तनशील होते हैं
(B) मनुष्य के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बालक को बताना चाहिए
(C) बालक को विज्ञान विषय की समझ प्रदान करनी चाहिए
(D) बालक को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताना चाहिए
Ans- C
3. कक्षा 3 का बालक कहता है कि ट्रेन बहुत तेज चल रही है इससे सर्वाधिक प्रभावी समझ प्रदान किया जा सकता है ?
(A) दूरी
(B) चाल
(C) मानक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
4. पर्यावरण की विषयवस्तु होनी चाहिए ?
(A) बोल चाल की भाषा में
(B) मातृ भाषा में
(C) दोनों
(D) से कोई नहीं
Ans- A
5. असत्य कथन की पहचान करें ?
(A) पर्यावरण की विषयवस्तु भय एवं पूर्वाग्रह से मुक्त करने वाली होनी चाहिए
(B) विषयवस्तु रट कर सीखने को हतोत्साहित करने वाली होनी चाहिए
(C) विषयवस्तु केवल पाठ्यपुस्तकों एवं शिक्षकों को ज्ञान का एक मात्र सौत के रुप में प्रस्तुत न करे
(D) यह हस्तपरक क्रिया कलापों को रोकने वाली होनी चाहिए
Ans- D
6. कर्णमलेश्वरी का संबंध किस राज्य से है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Ans- A
7. असत्य कथन की पहचान करें ?
(A) निश्चित से अनिश्चत की ओर
(B) विश्लेषण से संश्लेषण की ओर
(C) स्थानीय से वैश्विक की ओर
(D) अनुभव से तर्क की ओर
Ans- A
8. शिक्षण की सबसे प्रभावशाली विधि है।
(A) भ्रमण विधि
(B) कहानी विधि
(C) दत्त कार्य विधि
(D) खोज विधि
Ans- A
9. कहानी विधि से शिक्षण का क्या उद्देश्य है ?
(A) अवलोकन क्षमता में विस्तार
(B) वैज्ञानिकता का विस्तार
(C) रुचि, जिज्ञासा, कल्पना का विकास करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
10. असत्य क्रिया कलाप का चयन करें ?
(A) बालकों को अपने साथ पूरा बस्ता लेकर नही जाना चाहिए
(B) बालकों को अपने साथ पेन, पेन्सिल, नोटबुक, ड्राइंग पेपर, लेकर जाना चाहिए
(C) जानवरों के लिए भोजन लेकर जाना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
11. किस शिक्षण विधि में शिक्षक मार्गदर्शक के रूप मे होता है ?
(A) राजतंत्रात्मक शिक्षण
(B) लोकतंत्रात्मक शिक्षण
(C) सृजनात्मक शिक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
12. शीशा धुंधला कैसे हो जाता है, यह किस शिक्षण विधि द्वारा सर्वाधिक उपयुक्त पढ़ाया जा सकता है ?
(A) भ्रमण विधि
(B) कहानी विधि
(C) खोज विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
13. बालकों में वैज्ञानिकता का विकास करने वाली सर्वाधिक उपयुक्त शिक्षण विधि है ?
(A) मान्टेन्सरी विधि
(B) किण्डरगार्टन विधि
(C) प्रश्नोत्तर विधि
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans- C
14. आज कहाँ घूमने गए थे, प्रश्न की प्रकृति है ?
(A) मुक्त अन्त वाले प्रश्न
(B) बद्ध अन्त वाले प्रश्न
(C) अभिसारी प्रश्न
(D) मूल्यांकन वाले प्रश्न
Ans- A
15. प्रश्नपत्र बनाने के चरण में शामिल नही है।
(A) डिजाइन तैयार करना
(B) प्रश्न का स्तर तैयार करना
(C) प्रश्न लिखना
(D) अंक योजना बनाना
Ans- B
Read More:-